Responsive Scrollable Menu

PNB सहित 6 बैंकों ने घटाईं होम-लोन की ब्याज दरें:माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी; ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन

कल की बड़ी खबर बैंकों की ओर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती से जुड़ी रही। HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दरों को 0.25% तक कम कर दिया है। दूसरी खबर माइक्रोसॉफ्ट की भारत में निवेश से जुड़ी रही। अमेरिकी टेक कंपनी ने भारत में 17.5 अरब डॉलर (करीब ₹1.57 लाख करोड़) निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी का एशिया में यह सबसे बड़ा निवेश होगा। फंड का इस्तेमाल AI, क्लाउड और डेटा सेंटर जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। इधर, ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाने पर बैन कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस तरह का बैन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. PNB सहित 6 बैंकों ने घटाईं होम-लोन की ब्याज दरें: अब इंटरेस्ट रेट 7.10% से शुरू, यहां समझें इस कटौती से कितना फायदा होगा रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.25% की हालिया कटौती का असर दिखने लगा है। 6 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% तक कटौती की है। एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र इनमें शामिल हैं। नई कटौती के चलते होम लोन की सालाना ब्याज दर 7.10% के निचले स्तर तक आ गई है।आरबीआई ने 5 दिसंबर को रेपो रेट 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया था। इससे बैंकों की फंड लागत घट गई है। इसका फायदा वे लोन सस्ता करके अपने-अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी: AI और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा; CEO सत्य नडेला ने PM मोदी से मुलाकात के बाद ऐलान किया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब डॉलर (करीब ₹1.57 लाख करोड़) निवेश करने जा रही है। अमेरिकी टेक कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। फंड का इस्तेमाल AI, क्लाउड और डेटा सेंटर जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के CEO सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मंगलवार, 9 दिसंबर को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि AI के क्षेत्र में भारत में काफी मौका है। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और केपिसिटी बनाने की जरूरत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को IMF से दूसरा लोन: संकट से उबरने के लिए ₹11,000 करोड़ दिए; इकोनॉमी की तारीफ भी की इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपए) के फंड को मंजूरी दी है। इसमें 1 बिलियन डॉलर का लोन और क्लाइमेट प्रोग्राम के तहत 200 मिलियन डॉलर की सहायता शामिल है। IMF ने पाकिस्तान की तारीफ भी की और कहा कि उसने चुनौतियों के बावजूद इकोनॉमी को स्थिर रखा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दूसरा मौका है जब IMF ने पाकिस्तान को लोन दिया है। उसने इससे पहले 9 मई को 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12,600 करोड़) का लोन दिया था। तब भारत ने IMF की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग में फंडिंग पर चिंता जताई और कहा था कि पाकिस्तान इस फंड का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद फैलाने के लिए करता है। भारत समीक्षा पर वोटिंग का विरोध करते हुए उसमें शामिल नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. चांदी ₹195 और सोना ₹283 सस्ता हुआ: 10 ग्राम सोना ₹1.28 लाख और चांदी ₹1.79 लाख प्रति किलो बिक रही सोना-चांदी के दाम में आज गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 283 रुपए गिरकर 1,27,974 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोना 1,28,257 रुपए का था। वहीं चांदी के दाम में भी आज गिरावट रही। 1 किलो चांदी का दाम 195 रुपए गिरकर 1,78,893 रुपए पर आ गया है। एक दिन पहले (सोमवार को) चांदी ने 1,79,088 रुपए प्रति किलोग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं सोने ने 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। बीते कारोबारी हफ्ते में सोना 2,001 रुपए और चांदी 13,851 रुपए महंगी हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ऑस्ट्रेलिया बच्चों का सोशल-मीडिया बैन करने वाला पहला देश बना: आज रात से 16 से कम उम्र वाले फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना पाएंगे ऑस्ट्रेलिया ने आज रात से 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाने पर बैन कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस तरह का बैन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। यह रोक ऑस्ट्रेलिया सरकार के नवंबर 2024 में पास हुए 'ऑनलाइन सेफ्टी अमेंडमेंट बिल' से लागू होगी। इस कानून का मकसद बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट और साइबर जोखिमों से बचाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Continue reading on the app

बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में तीन नए विभाग और दो निदेशालय के गठन समेत 19 प्रस्ताओं को मंजूरी

बिहार में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि जिन नये विभागों के गठन को मंजूरी दी गई है उनमें युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग शामिल हैं.

Continue reading on the app

  Sports

जुनून और जोश के बिना खिलाड़ी के तौर पर आगे नहीं बढ़ सकते Sachin Tendulkar

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि युवा खिलाड़ी जुनून और जोश के बिना आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने युवाओं को ‘मुश्किल चुनौतियों का सामना करने’ और दूसरों के लिए मिसाल कायम करने की सलाह दी।

तेंदुलकर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट से इतना अधिक लगाव था कि वह इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी तैयार रहते थे। उन्होंने कहा कि वह गर्मी की छुट्टियों में लगभग दो महीने तक रोजाना 12 घंटे तक अभ्यास करते थे।

तेंदुलकर ने ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)’ के तीसरे सत्र की नीलामी से पहले कहा, ‘‘मैंने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि मुझमें जुनून था। मुझे इस खेल से बेइंतहा प्यार था और मैं बस भारत के लिए खेलना चाहता था। मैं इसके लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार था।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे जीवन में कई पड़ाव आए। इसमें स्कूल क्रिकेट भी था और मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार था। एक दौर ऐसा भी था जब मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियों में लगातार 55 दिनों तक 12 घंटे अभ्यास किया और आखिरकार मैं बीमार पड़ गया। अगर जुनून और जोश नहीं है, तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे।’’

तेंदुलकर ने कहा कि एक खिलाड़ी के विकास के लिए कई चीजों का एक साथ आना जरूरी है, लेकिन सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘ आपको आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत, योजना, उसे लागू करने की क्षमता, सही मार्गदर्शन और अनुशासन की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कई चीजें एक साथ आती है और फिर जब मौका मिलता है तो आपको मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और इसी तरह आप अगले स्तर पर पहुंचते हैं।’’ मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि उम्मीदें उन खिलाड़ियों से अधिक होती है जिन्होंने अतीत में मिसाल कायम की है। इससे हालांकि किसी को भी परेशान नहीं होना चाहिए।

Wed, 10 Dec 2025 07:49:00 +0530

  Videos
See all

वंदे मातरम पर Raghav Chadha ने कहा 'देश का बच्चा-बच्चा इस पर मर मिटने को तैयार है' | Vande Mataram #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T03:15:32+00:00

Parliament Winter Session LIVE: Lok Sabha में PM Modi Vs Rahul Gandhi | SIR | Election Reforms #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T03:20:34+00:00

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल | Imran Khan | Pakistan | Protest | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T03:16:09+00:00

चुनाव आयोग ग़लत, सपा को 37 सीटें! | #rahulgandhi #goonjnews #rubikaliyaquat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T03:16:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers