Aaj Ka Panchang 10 December 2025: आज पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय
Aaj Ka Panchang 10 December 2025: आज का पंचांग हमें शुभ-अशुभ समय और ग्रहों की स्थिति के बारे में जानकारी देता है, जिससे हम अपने महत्वपूर्ण कार्यों को शुभ समय में शुरू कर सकते हैं और अशुभ समय से बच सकते हैं. पंचांग में ग्रहों की स्थिति, नक्षत्र, योग और करण से संबंधित विवरण होते हैं, जो हमारे जीवन में संतुलन और सुख-शांति बनाए रखने में मदद करते हैं.
The post Aaj Ka Panchang 10 December 2025: आज पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय appeared first on Prabhat Khabar.
‘मिस इंडिया’ के बाद भी एक्ट्रेस बनना मुश्किल:फिल्म ‘हक’ की एक्ट्रेस वर्तिका सिंह बोलीं- बहुत रिजेक्शन मिले, लेकिन मैं कभी रुकी नहीं
एक्ट्रेस वर्तिका सिंह ने मॉडलिंग और मिस इंडिया प्रतियोगिताओं के जरिए अपने अभिनय की राह शुरू की। कई ऑडिशन देने के बाद ‘हक’ फिल्म में काम करने का मौका मिला। इमरान हाशमी और यामी गौतम जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करके उन्हें प्रेरणा मिली। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान वर्तिका सिंह ने बताया कि मिस इंडिया बनने के बाद भी एक्ट्रेस बनने का सफर आसान नहीं था। बहुत रिजेक्शन मिले, लेकिन मैं कभी रुकी नहीं। पेश है वर्तिका सिंह से हुई बातचीत के कुछ प्रमुख अंश.. सवाल: फिल्म ‘हक’ में काम करने का मौका कैसे मिला था? जवाब: फिल्म 'हक' में काम करने का मौका मुझे कई बार ऑडिशन देने के बाद मिला। शुरुआत में ऑडिशन देने का मन नहीं था, क्योंकि पहले भी कई बार ऑडिशन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ था। फिर भी कोशिश की, और मेरे लिए रास्ते खुल गए। डायरेक्टर से मिलने पर उन्होंने तुरंत कहा कि मैंने सही सायरा ढूंढ ली है, क्योंकि क्योंकि मेरी दिमाग में सायरा की जो छवि थी उसी के हिसाब से तैयार होकर गई थी। सवाल:शूटिंग के दौरान सेट पर कैसा माहौल था, इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ काम करने के कैसे अनुभव रहे? जवाब: शूटिंग के दौरान सेट का माहौल बहुत अच्छा था। इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ काम करना बहुत आसान और प्रेरणादायक रहा। वे दोनों बहुत ही मेहनती हैं। यामी जी पूरी तैयारी के साथ आती थीं और अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाती थीं। इमरान हाशमी एक्टिंग इतनी सरलता से करते हैं कि लगता ही नहीं कि वे एक्टिंग कर रहे हैं। सेट पर दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला। सवाल: आप लखनऊ से हैं, तो बताइए कब लगा कि आपको ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना है? जवाब: छोटे शहरों में लोग सोचते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री हमारी दुनिया से अलग है, इसलिए आमतौर पर पेरेंट्स भी डॉक्टर-इंजीनियर बनने को कहते थे। मुझे भी कभी अभिनेत्री बनने का ख्याल नहीं था। मगर मैं फिल्मों के एड और होर्डिंग्स देखती थी और सोचती थी ये लोग कौन होते हैं। जब मैं 12वीं में थी, तो मिस इंडिया शो देखती थी और सोचती थी कि ये लड़कियां कैसे सिलेक्ट होती हैं। एक बार लखनऊ में मिस इंडिया का ऑडिशन चल रहा था, मजे के लिए मैं भी ऑडिशन दे आई। बस ऐसे ही मजाक मजाक में करियर बना लिया। सवाल: जब आपने मिस इंडिया में हिस्सा लिया तो क्या पेरेंट्स को पता चला कि आपके लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खुल रहे हैं? जवाब: मिस इंडिया में हिस्सा लेने पर मेरे पेरेंट्स को इस बारे में शुरुआत में पता नहीं चला क्योंकि उनके हिसाब से यह सही करियर नहीं था। जब मेरा नाम अखबार में आया, तो मुझे डर लगा कि पेरेंट्स को पता चल जाएगा। मैंने मम्मी को कुछ नहीं बताया और चुपके से चली गई। बाद में मम्मी को फोन आया कि लोग बधाई दे रहे हैं, पर मैंने कुछ साफ नहीं बताया। जब मुंबई ऑडिशन के लिए जाना पड़ा, तो मम्मी से कहा सिर्फ दो दिन रहकर लौटूंगी। मेरे भाई-बहन ने मेरा पूरा साथ दिया। मिस इंडिया जीतने के बाद पापा को मीडिया वाले मिलने लगे और उन्हें यह बड़ी उपलब्धि समझ आई, तब से वो बहुत सपोर्ट करते हैं। सवाल: मुंबई पहली बार कब आई थीं? मिस इंडिया के लिए कौन सा साल था? जवाब: मैं पहली बार 2015 में मुंबई आई थी मिस इंडिया के ऑडिशन के लिए। उस साल मैं सेकेंड रनर अप थी। 2019 में मिस इंडिया जीती। 2017 में मॉडलिंग शुरू की, फिर लखनऊ चली गई। दो साल मॉडलिंग की, फिर मिस यूनिवर्स में टॉप 20 में आई। लॉकडाउन के बाद घर गई। 2021-22 से एक्टिंग पर ध्यान दिया। सवाल: उसके बाद फिर जर्नी कैसे आगे बढ़ी? जवाब: मिस इंडिया बनने के बाद लोगों को लगता था कि एक्टिंग की राह आसान हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं था। मुंबई आ कर हर बार नए से शुरुआत करनी पड़ी। शुरुआत में बहुत सारा प्यार मिला, लेकिन मैं सोचती थी कि आगे क्या करूं, घर लौट जाऊं या न जाऊं। फिर मॉडलिंग के अच्छे मौके मिले और सुपर मॉडल बनना शुरू किया। मॉडलिंग के दौरान एक्टिंग का मन हुआ। कई ऑडिशन दिए, कई बार रिजेक्ट भी हुई, फिर आखिरकार ‘हक’ में मौका मिला। सवाल: मिस इंडिया बनने के बाद एक्ट्रेस बनने में क्या मुश्किलें आईं? जवाब: मॉडलिंग और एक्टिंग अलग होती हैं। मॉडलिंग में दिखना अच्छा होना चाहिए, लेकिन एक्टिंग में किरदार निभाने की कला और लुक दोनों जरूरी होते हैं। किस्मत और सही समय भी बहुत मायने रखता है। कई बार अच्छे ऑडिशन मिलने के बाद भी किसी और को चुना जाता है क्योंकि मेरा नाम बहुत बड़ा नहीं था। ऐसा मेरे साथ कई बड़े वेब सीरीज में हुआ। सवाल: कभी लगा कि एक्टिंग सीखनी चाहिए? जवाब: हां, मैंने कई एक्टिंग वर्कशॉप की हैं। खासकर पॉन्डिचेरी की आदिशक्ति वर्कशॉप में जहां योग के साथ एक्टिंग सिखाई जाती है। मैं हमेशा अपनी एक्टिंग बेहतर बनाती रहती हूं और कभी नहीं सोचती कि अब सब सीख लिया। जब आप सिर्फ टैलेंट और मेहनत से आगे बढ़ते हैं, तो रिजेक्शन आते रहना स्वाभाविक है। ऐसे में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बस आगे बढ़ते रहना होता है। सवाल: हौसला भी कई बार टूटा होगा? जवाब: हौसला टूटना आम बात है, लेकिन असली ताकत इस बात में है कि आप इसे कैसे संभालते हैं। अगर थोड़ी मुश्किल में टूट गए, तो आगे कैसे आगे बढ़ेंगे? मेहनत से मिली चीजें ही सबसे अच्छी लगती हैं। इसलिए काम करते रहिए। सवाल: आपकी फिल्म देखकर आपके पेरेंट्स खुश हुए होंगे? जवाब: हां, बहुत खुश हुए। स्क्रीनिंग में भी आए थे। मैंने पूछा, "कैसी लगी?" तो कहा, "बहुत अच्छी लगी।" मम्मी ने फिल्म दोबारा देखी और बताया कि उनका सबसे पसंदीदा काम मेरा था। क्रिटिक्स के बहुत अच्छे रिव्यू मिले। पहली फिल्म है, इसलिए रिव्यूज सुनकर अच्छा लगा कि मेरा काम लोगों ने देखा और पसंद किया। इससे मुझे भरोसा और प्रोत्साहन मिला कि मैं आगे और भी अच्छा कर सकती हूं। कई निर्देशक और समीक्षकों ने भी प्रतिक्रिया दी, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। सवाल: क्या आपने टीवी में काम किया है? जवाब: नहीं, मैंने टीवी में कोई काम नहीं किया है। ‘हक’ मेरा पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट है। इससे पहले मैंने वेब शो या टीवी में कभी काम नहीं किया। 'हक' मेरा ब्रेकथ्रू प्रोजेक्ट है। इसलिए थोड़ा डर था, थोड़ी चिंता भी थी, लेकिन अब सब ठीक है। सवाल: जिंदगी में आपने कभी दूसरा प्लान भी बनाया था? लखनऊ में कुछ और सोच रही थीं क्या? मॉडलिंग से पहले आपके दिमाग में क्या चल रहा था? माता-पिता क्या चाहते थे कि आप क्या बनें? जवाब: असल में, मेरा प्लान था कि मैं पीएचडी करूं, यानी डॉक्टरेट की डिग्री लेकर काम करूं। मेरा मानना था कि वो एक अच्छा और सामान्य करियर होगा। मेरे माता-पिता को भी यही लग रहा था कि मैं इसी रास्ते पर जाऊंगी। उन्हें नहीं पता था कि मैं मॉडलिंग करूंगी। सवाल: आपके पापा क्या करते हैं? जवाब: मेरे पापा कृषि वैज्ञानिक थे। अब वह रिटायर हो चुके हैं। मुझे ऑर्गेनिक खेती बहुत पसंद है। बचपन से मैं अक्सर खेतों में रहती थी। मैं फार्म हाउस में खेलती थी। हमें जड़ी-बूटियों के नाम और उनके काम के बारे में पता है। मुझे लगता है कि मैं भी कभी ऑर्गेनिक खेती करना चाहूंगी। सवाल: आपकी मम्मी हाउस वाइफ होंगी? जवाब: नहीं, मेरी मम्मी हाउस वाइफ नहीं हैं, वो सरकारी स्कूल में टीचर थीं और पिछले साल रिटायर हो गई हैं। हमारा घर पढ़ाई को लेकर बहुत सख्त था। मम्मी हमेशा कहती थीं कि पढ़ाई में बहुत अच्छा करना चाहिए। मेरे बड़े भाई-बहन पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और मैं उनके मुकाबले थोड़ी कम थी। जब मैं छोटी थी, तो घर में हमेशा तुलना होती थी। अगर मैं 80-85 फीसदी भी लाती तो कहा जाता था कि तुम्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी, नहीं तो फेल हो जाओगी। जब मैंने ‘हक’ में काम किया तब भी मुझे लगा कि अब मुझे और मेहनत करनी होगी क्योंकि वहां यामी गौतम, इमरान हाशमी जैसे अच्छे कलाकार हैं। तो मैं सोचने लगी कि अब मुझे भी उनसे बराबरी करनी पड़ेगी। ये सोच मुझे पुराने टाइम की याद दिला रही थी, जब हमेशा टॉपर्स के साथ मुकाबला करना होता था। सवाल: एक्टिंग के अलावा आपकी और कौन-कौन सी हॉबीज हैं? जवाब: एक्टिंग के अलावा मुझे ऑर्गेनिक खेती करना और पेड़-पौधे लगाना बहुत पसंद है। मुझे ट्रैवल करना भी अच्छा लगता है क्योंकि मैं नए शहरों और लोगों से मिलती हूं। साथ ही, शॉपिंग करना, खासकर ऑनलाइन, मेरी पसंदीदा चीज है। कभी-कभी मैं आउटडोर खेल भी खेलती हूं और फिटनेस का ध्यान रखती हूं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















