ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी AMC ला रही है IPO, क्या आप तैयार हैं?
ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Prudential AMC अपना बहुत प्रतीक्षित IPO लॉन्च करने जा रही है, जिससे युवाओं और नए निवेशकों में खास उत्साह है. देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी होने के कारण इस इश्यू पर सभी की नजरें टिकी हैं. पूरा IPO offer-for-sale है, यानी कंपनी को इसमें से कोई पैसा नहीं मिलने वाला है. लेकिन कंपनी की मजबूत कमाई, तेजी से बढ़ता AUM और ICICI ग्रुप की साख इसे चर्चा में ला रहे हैं. 12 से 16 दिसंबर तक खुलने वाला यह इश्यू युवाओं को यह समझने का मौका देता है कि बड़े फंड हाउस कैसे काम करते हैं और मार्केट में उनका असली वजन क्या होता है.
The post ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी AMC ला रही है IPO, क्या आप तैयार हैं? appeared first on Prabhat Khabar.
BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग मैचों को इंदौर से पुणे स्थानांतरित किया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को ‘लॉजिस्टिक कारणों’ से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल सहित सुपर लीग चरण के मैचों को इंदौर से पुणे स्थानांतरित करना पड़ा। बीसीसीआई सचिव सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप का ग्रुप लीग चरण अभी हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता में चल रहा है। सुपर लीग चरण और फाइनल पहले इंदौर में आयोजित होने वाले थे। सुपर लीग चरण 12 दिसंबर से शुरू होगा और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
बीसीसीआई सचिव सैकिया ने कहा, ‘‘हां, हमने सुपर लीग चरण के मैचों का स्थल इंदौर से पुणे स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।’’ जानकारी मिली है कि यह कदम मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुरोध पर उठाया गया जिसने उस समय होटल कमरों की कमी का हवाला दिया क्योंकि आठ टीम के बड़े सहयोगी सदस्यों और ब्रॉडकास्ट क्रू को एक साथ आवास देना मुश्किल हो रहा था। साथ ही उस समय कुछ शादी समारोहों और डॉक्टरों के सम्मेलन (13 से 16 दिसंबर) के कारण पांच सितारा होटलों में पर्याप्त कमरे उपलब्ध नहीं थे।
सुपर लीग में आठ टीमें शामिल होंगी (प्रत्येक एलीट ग्रुप से शीर्ष दो) जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है और शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। पुणे में कुल 13 मैच खेले जाएंगे जिसमें 12 सुपर लीग मैच और एक फाइनल होगा। ये मैच दो स्थल गहुंजे स्टेडियम और पुराने एमसीए मैदान हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
IBC24
prabhasakshi

















.jpg)




