मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता विनोद दास पर बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला कर गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मंत्री केदार गुप्ता के पीए विनोद दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
मुरादाबाद में अनिकेत शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जांच में सामने आया है कि 2 करोड़ से अधिक बीमा क्लेम के लिए पिता और वकील ने ही हत्या की साजिश रची थी.
आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बड़ा खुलासा किया है. वेंकी मैसूर ने बताया कि केकेआर के को ओनर शाहरुख खान के कहने पर ही एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेकर कोच बनने का फैसला लिया है. Sat, 06 Dec 2025 08:47:42 +0530