पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने महमूद गजनवी को भारतीय लुटेरा बताया:भाजपा बोली- यह बीमार मानसिकता; क्या कांग्रेस गजनवी के 17 हमलों पर पर्दा डालना चाहती है
पूर्व उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी के महमूद गजनी को ‘भारतीय लुटेरा’ बताने पर भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विदेशी आक्रमणकारियों और लुटेरों के प्रति अंसारी का लगाव उनकी “बीमार मानसिकता” को दर्शाता है। हामिद अंसारी ने एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि इतिहास की पुस्तकों में जिन्हें विदेशी आक्रमणकारी और लुटेरे बताया गया है-उनमें महमूद गजनी भी शामिल हैं, वे वास्तव में ‘भारतीय लुटेरे’ थे। अंसारी ने कहा कि राजनीतिक रूप से यह कहना सुविधाजनक है कि उन्होंने यह नष्ट किया, वह नष्ट किया। लेकिन वे सब भारतीय थे। ये वीडियो 30 जनवरी 2026 को वायरल हुआ। कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम हिंदू-विरोधी- भाजपा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन करता है और हिंदू-विरोधी अत्याचारियों को ग्लोरिफाई करता है। यह दुखद है कि भारत के उपराष्ट्रपति पद पर रह चुका व्यक्ति इस तरह के बयान दे रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि सभी मुगल बादशाह बगदाद के खलीफा के नाम का खुतबा पढ़कर शासन करते थे।यह पूरी समस्या तीन ‘M’-मुगल, मैकाले और मार्क्स- का नतीजा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर पोस्टमें कहा शरजील इमाम और उमर खालिद को युवा कहने के बाद अब कांग्रेस इकोसिस्टम और हामिद अंसारी उस गजनी का महिमामंडन कर रहे हैं, जिसने सोमनाथ मंदिर को तोड़ा और अपवित्र किया। कांग्रेस इकोसिस्टम महमूद गजनी का गुणगान करता है। वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करते हैं उन्हें भारत और हिंदुओं से नफरत है। हामिद अंसारी के विवादित बयान 26 मई 2016: ईरान यात्रा के दौरान कहा - भारत में अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों में असुरक्षा की भावना है। सरकार ने कहा कि यह बयान भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने वाला है। दिसंबर 2018: मुसलमानों को अपनी धार्मिक पहचान को लेकर डरने की जरूरत नहीं और उन्हें मुखर रहना चाहिए। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह बयान सामुदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देता है। 2019 (CAA आंदोलन के दौरान): नागरिकता और धर्म को जोड़ना संविधान की भावना के खिलाफ है। भाजपा ने कहा कि पूर्व संवैधानिक पदाधिकारी का इस तरह आंदोलनों से जुड़ना अनुचित है। अगस्त–सितंबर 2019: अनुच्छेद 370 हटने के बाद कहा- कश्मीर पर भारत की नीति से अंतरराष्ट्रीय आलोचना बढ़ सकती है। सरकार ने इसे राष्ट्रहित के विरुद्ध टिप्पणी बताया।
अंबुजा सीमेंट का तीसरी तिमाही का मुनाफा 86 प्रतिशत घटकर 366.97 करोड़ रुपये
अंबुजा सीमेंट का तीसरी तिमाही का मुनाफा 86 प्रतिशत घटकर 366.97 करोड़ रुपये
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
IBC24






















