Responsive Scrollable Menu

इज़राइल-फलस्तीन संघर्ष: क्या भारत बनेगा शांति का सेतु? फलस्तीनी विदेश मंत्री ने जताई बड़ी उम्मीद

पश्चिम एशिया में दशकों से जारी इज़राइल-फलस्तीन संघर्ष को सुलझाने के लिए वैश्विक स्तर पर नए प्रयासों की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में, फलस्तीन की विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन ने भारत की कूटनीतिक शक्ति पर भरोसा जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है। नई दिल्ली के दौरे पर आईं शाहीन ने स्पष्ट कहा कि भारत इस जटिल संघर्ष में एक प्रभावी मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है।

इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है भारत 

फलस्तीन ने भारत से इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में मध्यस्थता करने और गाजा में पुनर्निर्माण प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। भारत और अरब देशों के विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आई फलस्तीन की विदेश एवं प्रवासी मामलों की मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन ने पीटीआई-वीडियो से बातचीत में कहा कि भारत के फलस्तीन और इजराइल दोनों से संतुलित संबंध उसे “मध्यस्थ और वार्ताकार” की भूमिका निभाने के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात की सह-अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक 31 जनवरी को प्रस्तावित है, जिसमें अरब लीग के सभी 22 सदस्य देशों की भागीदारी होगी। शाहीन ने कहा, “भारत एक महान देश है और इसमें (मध्यस्थता) बड़ी भूमिका निभा सकता है। फलस्तीन और इजराइल दोनों का मित्र होना भारत को दोनों देशों के बीच सेतु बनने की स्थिति में रखता है।”

उन्होंने कहा, “अंतिम उद्देश्य शांति स्थापित करना है। ऐसी शांति जो दोनों के सम्मान, अंतरराष्ट्रीय कानून और उसमें निहित सिद्धांतों का सम्मान करे।” फलस्तीन ने भारत से युद्धग्रस्त गाजा के पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) का समर्थन करने का भी आग्रह किया। शाहीन ने कहा कि अक्टूबर 2023 से इजराइल के सैन्य अभियानों के कारण हुई व्यापक तबाही को देखते हुए गाजा को तत्काल सहायता की आवश्यकता है।

कूटनीतिक गलियारों में चर्चा: क्या बदलेगी भारत की भूमिका?

भारत अब तक इस संघर्ष पर 'संतुलित दृष्टिकोण' अपनाता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां आतंकवाद के खिलाफ इज़राइल का समर्थन किया, वहीं फलस्तीन को मानवीय सहायता और संप्रभु राज्य की मांग का समर्थन भी जारी रखा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर कई बार कह चुके हैं कि भारत शांति के लिए हर संभव संवाद का समर्थन करता है।

शाहीन का यह प्रस्ताव भारत के लिए एक बड़ा अवसर और चुनौती दोनों है। यदि भारत मध्यस्थता के लिए आगे आता है, तो यह 'ग्लोबल साउथ' के नेता के रूप में उसकी छवि को और मजबूत करेगा। 

News Source- पीटीआई-वीडियो 

Continue reading on the app

Democratic Party के नेताओं और ‘White House’ ने सरकारी ‘शटडाउन’ से बचने के लिए समझौता किया

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी और राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने आंशिक सरकारी ‘शटडाउन’ को टालने और गृह मंत्रालय के लिए अस्थायी वित्त पोषण पर सहमति बना ली है। यह सहमति उस समय बनायी गयी है जब दोनों पक्ष राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तेज किए गए आव्रजन प्रवर्तन पर नियंत्रण को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

‘शटडाउन’ तब होता है, जब संघीय सरकार के संचालन के लिए आवश्यक बजट कानून अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले पारित नहीं हो पाता। मिनियापोलिस में संघीय एजेंटों की कार्रवाई में दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद देश में माहौल तनावपूर्ण है।

इसी पृष्ठभूमि में दोनों पक्षों ने गृह मंत्रालय के वित्त पोषण को बाकी बजट विधेयक से अलग करने और दो सप्ताह के लिए गृह मंत्रालय को निधि देने पर सहमति जताई है, ताकि इस दौरान अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी को नियंत्रित करने के उन कदमेां पर चर्चा की जा सके जिनकी मांग डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता कर रहे हैं।

यह संभावित समझौता उस घटनाक्रम के बाद सामने आया है, जब बृहस्पतिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने गृह मंत्रालय को वित्त पोषण देने वाले विधेयक को रोकने के लिए मतदान किया था।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सितंबर तक सरकार के अधिकांश हिस्सों के लिए वित्त पोषण सुनिश्चित करने पर एकमत हो गए है’’ और साथ ही गृह मंत्रालय के मौजूदा वित्त पोषण को आगे बढ़ाया गया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो वे व्यापक खर्च विधेयक को रोकने के लिए तैयार हैं, जिससे ‘शटडाउन’ का खतरा पैदा हो सकता है।

Continue reading on the app

  Sports

पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन, पीएम मोदी ने फोन कर जताया दुख

PT Usha Husband V Srinivasan died pm modi condolences: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वी श्रीनिवासन 67 साल के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद खबर की जानकारी मिलते ही पीटी उषा से फोन पर बात की. Fri, 30 Jan 2026 09:41:08 +0530

  Videos
See all

JNU Protest: JNU की भड़काऊ गैंग, टुकड़े-टुकड़े गैंग फिर एक्टिव! JNU Controversy News| Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T05:03:55+00:00

BHU Students Clash: किसने भड़काई BHU में आग? नफरती पत्थर, पत्थरबाज कौन? | BHU Campus Student Clash #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T05:07:12+00:00

Jammu Kashmir News:सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी Indian Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T04:57:23+00:00

Cow Smuggling Case: पुलिस ने गो-तस्कर शाहनवाज और नोमान को दबोचा #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T04:56:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers