Responsive Scrollable Menu

ट्रंप ने कनाडा पर 50 प्रतिशत एयरक्राफ्ट टैरिफ लगाने की दी धमकी

वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ व्यापारिक स्तर पर एक्शन लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा अमेरिकी कंपनी गल्फस्ट्रीम के विमानों को प्रमाणन (सर्टिफिकेशन) देने से गलत, गैरकानूनी और लगातार इनकार कर रहा है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि कनाडा ने गल्फस्ट्रीम 500, 600, 700 और 800 जेट विमानों को प्रमाणित नहीं किया है, जबकि ये दुनिया के सबसे बेहतरीन और अत्याधुनिक विमान हैं। उन्होंने इसे अमेरिकी कंपनी के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि अमेरिका भी जवाबी कदम उठाएगा।

राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि अमेरिका कनाडा में बने बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस और कनाडा में निर्मित सभी विमानों का प्रमाणन रद्द करेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला तब तक लागू रहेगा, जब तक गल्फस्ट्रीम को पूरी तरह से प्रमाणन नहीं मिल जाता।

ट्रंप ने कनाडा पर यह भी आरोप लगाया कि वह अपनी नियामक प्रक्रिया के जरिए अमेरिकी विमानों की बिक्री को रोक रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रक्रिया के कारण गल्फस्ट्रीम के उत्पादों को कनाडाई बाजार में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे को ठीक नहीं किया गया तो टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, अगर किसी भी वजह से इस स्थिति को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो मैं कनाडा से अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी एयरक्राफ्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा।

इस बयान के बाद अमेरिका में राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। न्यूयॉर्क से डेमोक्रेट सीनेटर किर्स्टन गिलिब्रांड ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति अपने करीबी सहयोगी देशों के खिलाफ लापरवाही से टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने ट्रंप से गैरकानूनी टैरिफ धमकियों को तुरंत रोकने की मांग की।

गिलिब्रांड ने दावा किया कि ट्रंप पहले भी कनाडाई सामान पर 100 प्रतिशत टैरिफ और दक्षिण कोरियाई उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ट्रंप ने नाटो देशों को 10 प्रतिशत टैरिफ की चेतावनी दी थी, जब तक कि अमेरिका को ग्रीनलैंड नहीं दिया जाता।

सीनेटर ने कहा कि अगर कनाडा के खिलाफ टैरिफ बढ़ाया गया, तो इसका सीधा असर न्यूयॉर्क और आसपास के इलाकों पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि खाद, बिजली और कार के पुर्जों जैसे कई जरूरी उत्पादों के लिए लोग कनाडा पर निर्भर हैं। गिलिब्रांड के अनुसार, पहले लगाए गए टैरिफ के कारण न्यूयॉर्क के परिवारों पर करीब 4,200 डॉलर तक का अतिरिक्त बोझ पड़ा।

उन्होंने महंगाई बढ़ने की भी चेतावनी दी और कहा कि जब कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं, तब आम परिवारों पर और बोझ डालना गलत है।

कनाडा अमेरिका का एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है और ऊर्जा, निर्माण और विमानन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की सप्लाई चेन आपस में जुड़ी हुई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि विमान प्रमाणन से जुड़े ऐसे विवाद न केवल व्यापार, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों पर भी गहरा असर डाल सकते हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी, 14 साल बाद बहाल हुई विमान सेवा

Bangladesh Flight Lands In Pakistan: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को नया दौर शुरू हुआ हो चुका है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक फ्लाइट गुरुवार को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. इस नए घटनाक्रम से 14 साल बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई कनेक्टिविटी दोवारा से शुरू कर दी है. 

वाटर सैल्यूट से हुआ स्वागत

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) के अनुसार, ढाका से कराची के लिए विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट (BG-341) गुरुवार को शाम को कराची पहुंची. बयान के अनुसार, यह ढाका से पहली फ्लाइट है जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद एयरलाइंस की फ्लाइट का पारंपरिक वाटर सैल्यूट से स्वागग किया गया. 

PAA ने क्या कहा?

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है ​कि पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में एक नया अध्याय 14 साल बाद हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से आरंभ हुआ है. दोस्ती को कराची एयरपोर्ट पर एक हाई-लेवल स्वागत समारोह के साथ मनाया गया है. 

Continue reading on the app

  Sports

Video: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में इस काम से बच रहे थे रिंकू सिंह, फिर कप्तान सूर्या ने उठाया ये कदम

India vs New Zealand, 5th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भगवान विष्णु के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे. Fri, 30 Jan 2026 13:39:39 +0530

  Videos
See all

Maharashtra Deputy CM: 2 बजते ही डिप्टी CM के लिए NCP ने ये नाम किया आगे? | Sunetra Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:30:24+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के बाद NCP पर कंगना का बड़ा बयान! | Sunetra Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:34:28+00:00

PM ने EU ट्रेड डील साइन करके डिबरुगढ़ की चाय अब पेरिस से बर्लिन तक बिना टैक्स पहुंचाया- Amit Shah #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:34:44+00:00

कोर्ट में पेश हुए सबूत! राहुल गाँधी और राहुल विंसी एक ही हैं? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:30:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers