Responsive Scrollable Menu

भारत-पाक बवाल को ट्रंप ने नहीं रोका! खुद अमेरिकी सीनेटर ने ऑपरेशन सिंदूर पर खोल दी पोल

अगर झूठ को बार-बार बोला जाए तो वह सच नहीं बन जाता और आज डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा झूठ उनके ही देश के सीनेटर ने बेनकाब कर दिया है। जिस ऑपरेशन को लेकर ट्रंप सालों से यह दावा करते रहे कि मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई। मैंने दो परमाणु देशों को तबाही से बचाया। आज उसी दावे की पोल खुल चुकी है। यह पोल यूएस सेनेट इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन मार्क वार्नर ने खोली है। बता दें पिछले कई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। सीमा पर आतंकवाद पाकिस्तान की तरफ से तो भारत की तरफ से जवाबी सैन्य कारवाई हुई। एयर और ग्राउंड लेवल पर मूवमेंट हुई। दुनिया भर के मीडिया ने कहना शुरू कर दिया कि दो परमाणु ताकतें आमने-सामने हैं। लेकिन भारत ने शुरू से एक बात साफ रखी यह भारतपाकि का मामला है। इसमें कोई तीसरा पक्ष दखल नहीं देगा। पाकिस्तान ने जरूर अमेरिका के घुटनों पर बैठकर गुहार लगाई। लेकिन भारत का स्टैंड बिल्कुल क्लियर था। 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या भारत ने पाक के किराना हिल्स पर किया था हमला, IAF ने बता दिया सबकुछ, सीना चौड़ा कर देगा ये VIDEO

कई मंचों से, कई इंटरव्यू में कई बार ट्रंप ने दावा किया कि अगर मैंने दखल नहीं दिया होता तो भारत-पाकिस्तान युद्ध में चले जाते। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैंने दोनों देशों से कहा कि अगर जंग जारी रही तो ट्रेड बंद टेररिफ लगा दूंगा। मतलब साफ-साफ ट्रंप खुद को वर्ल्ड पीस मेकर दिखाना चाहते थे और इसी नैरेटिव के दम पर ट्रंप नोबेल पीस प्राइज की उम्मीद लगाए बैठे थे। भारत ने इस पर क्या कहा? भारत ने कहा कि नो थर्ड पार्टी, नो यूएस मेडिटेशन। लेकिन भारत का जवाब सीधा था। भारत ने कहा कि हमें कोई थर्ड पार्टी नहीं चाहिए।  भारत ने साफ़ कहा कि तनाव पाकिस्तान की रिक्वेस्ट पर कम हुआ है। भारत ने किसी बाहरी दबाव में फैसला नहीं लिया है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistani जासूसी रैकेट का भंडाफोड़, NIA Court ने मास्टरमाइंड को सुनाई 5 साल की सजा

भारत का ये स्टैंड तब भी मजबूत था और आज भी साबित हो चुका है कि वही सच था। अब असली धमाका यूएस सेनेटर मार्क वार्नर जो सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन है। यानी कि यूएस इंटेलिजेंस सिस्टम के टॉप लोगों में से एक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा जानकारी इस बात का समर्थन नहीं करती है कि वाशिंगटन ने अकेले ही इस तनाव को सुलझाया। यहीं ट्रंप का दावा धराशाई हो गया। वार्नर आगे कहते हैं कि जो कुछ मैंने भारतीय सरकार खुफिया समुदाय और अमेरिकी इंटेलिजेंस कमेटी से सुना उससे साफ है कि ये मसला भारत-पाकिस्तान के बीच ही सुलझा। बता दें ये कोई पत्रकार नहीं बोल रहा है या फिर यह कोई इंडिया का आदमी नहीं बोल रहा है। यह बोल रहा है यूएस सेनेट इंटेलिजेंस कमेटी का चेयरमैन। वार्नर ने आगे यह भी कहा कि अमेरिका ने सहयोगी भूमिका निभाने की कोशिश की होगी। डिप्लोमेटिक चैनल्स खुले रहे होंगे लेकिन ट्रंप की सीधी दखल अंदाजी वॉर स्टॉपिंग क्लेम्स ट्रेड थ्रेट नैरेटिव्स सबको उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। 

Continue reading on the app

Virat Kohli Instagram Restored | विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर वापसी! फैंस ने ली राहत की सांस, अनुष्का शर्मा को मिला 'सुकून'

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के करोड़ों प्रशंसकों के लिए शुक्रवार की सुबह किसी पहेली से कम नहीं थी। 30 जनवरी की रात को अचानक विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट 'गायब' (Deactivate) हो गया, जिससे दुनिया भर में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे अकाउंट बहाल होने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।

क्या हुआ था आधी रात को?

गुरुवार की देर रात जब फैंस ने विराट कोहली का प्रोफाइल सर्च किया, तो उन्हें "Profile isn't available" का संदेश मिला। 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह अकाउंट अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर वापस

खास बात यह है कि सिर्फ कोहली का ही अकाउंट गायब नहीं हुआ था। उनके भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी उसी समय डीएक्टिवेट पाया गया था। जहां विराट का अकाउंट सुबह लगभग 8:30 बजे फिर से दिखाई दिया, वहीं यह खबर लिखे जाने तक विकास कोहली का अकाउंट इनएक्टिव था। कोहली, उनकी मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि यह गायब होना जानबूझकर था या किसी टेक्निकल गड़बड़ी का नतीजा था।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के खिलाड़ियों ने पहना फेस मास्क


हालांकि, कोहली का X (पहले ट्विटर) पर अकाउंट अभी भी एक्टिव और एक्सेसिबल है, जिससे इंस्टाग्राम से उनके गायब होने को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट किया था या यह कोई अलग मामला था। फैंस यह जानकर राहत की सांस लेंगे कि कोहली अपने अचानक गायब होने के बाद इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं, जिससे वे चिंतित थे।

विराट कोहली का इंस्टाग्राम विवाद

विराट कोहली अब आमतौर पर अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पर्सनल चीज़ें पोस्ट नहीं करते हैं। पिछले साल यह अनुभवी बल्लेबाज़ तब विवादों में आ गया था जब उसने गलती से इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक कर दिया था। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कोहली की एक पोस्ट पर लाइक के स्क्रीनशॉट से इंस्टाग्राम भर दिया, जिसके बाद कोहली को इस घटना पर एक ऑफिशियल बयान जारी करना पड़ा। लोगों ने अनुष्का शर्मा के अकाउंट पर भी कमेंट्स की बाढ़ ला दी और फिल्म स्टार से सफाई देने के लिए कहा। मामला वायरल होने के बाद कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, "मैं यह साफ करना चाहता हूं कि अपना फीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया होगा। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई भी फालतू अंदाज़ा न लगाया जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।"

 

इसे भी पढ़ें: सीमा पर बाड़बंदी के लिए अधिग्रहित भूमि 31 मार्च तक बीएसएफ को सौंपे बंगाल सरकार: High Court


विराट कोहली अगली बार टीम इंडिया के लिए कब खेलेंगे?

विराट कोहली की बात करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के वनडे लेग में भारतीय टीम के लिए खेलने के बाद, यह स्टार बल्लेबाज अगली बार जुलाई 2026 में नीली जर्सी पहनेगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर व्हाइट-बॉल सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमें पांच T20I मैचों और तीन ODI मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। T20I मैच 1, 4, 7, 9 और 11 जुलाई को होंगे, जबकि ODI मैच 14, 16 और 19 जुलाई को होने हैं। फैंस कोहली को एक बार फिर भारतीय टीम के लिए एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Continue reading on the app

  Sports

उधार के बल्ले से क्विंटन डिकॉक ने ठोका रिकॉर्ड शतक, साउथ अफ्रीका भी जीता, फिर भी नाखुश क्यों?

Quinton De Kock Century: क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में रिकॉर्ड शतक ठोका लेकिन उनकी ये पारी उधार के बल्ले से आई थी क्योंकि वो अपना बैट लाना भूल गए थे। उन्होंने मैच के बाद इस पारी को लेकर दिल की बात कही। Fri, 30 Jan 2026 13:32:37 +0530

  Videos
See all

कोर्ट में पेश हुए सबूत! राहुल गाँधी और राहुल विंसी एक ही हैं? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:30:03+00:00

PM ने EU ट्रेड डील साइन करके डिबरुगढ़ की चाय अब पेरिस से बर्लिन तक बिना टैक्स पहुंचाया- Amit Shah #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:34:44+00:00

Iran America War LIVE Updates: तीन देशों पर टूट पड़ा अमेरिका! हमले शुरू | Middle East | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:36:56+00:00

Maharashtra Deputy CM: 2 बजते ही डिप्टी CM के लिए NCP ने ये नाम किया आगे? | Sunetra Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:30:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers