वांग यी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन केंद्र सरकार के विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर चीन की यात्रा शुरू करेंगे, जो आठ वर्षों में किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की चीन की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य होने के नाते, चीन और ब्रिटेन विश्व शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। वर्तमान जटिल और अशांत अंतरराष्ट्रीय स्थिति में, उन्हें संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, संवाद और सहयोग को मजबूत करना चाहिए, चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करनी चाहिए।
पॉवेल ने कहा कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और महत्वपूर्ण प्रभाव वाली एक प्रमुख शक्ति है और कई वर्षों से ब्रिटेन और चीन के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की कमी दोनों देशों की जनता के हित में नहीं है।
ब्रिटेन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री स्टारमर की चीन यात्रा का लाभ उठाकर ब्रिटेन चीन के साथ सभी स्तरों और क्षेत्रों में संवाद और सहयोग को मजबूत करेगा तथा अधिक सुसंगत और व्यापक रणनीतिक साझेदारी विकसित करेगा। विश्वास है कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से यह यात्रा पूर्णतः सफल होगी।
दोनों पक्षों ने यूक्रेन संकट जैसे साझा चिंता के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
शीत्सांग का विदेशी व्यापार 2025 में 8 अरब 47 करोड़ 90 लाख युआन तक पहुंचा
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। हाल ही में ल्हासा सीमा शुल्क कार्य सम्मेलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेशी व्यापार को प्रोत्साहित करने वाले नीतिगत उपायों के निरंतर प्रभाव के परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में शीत्सांग के कुल आयात-निर्यात का मूल्य 8 अरब 47 करोड़ 90 लाख युआन तक पहुंच गया।
इनमें सामान्य व्यापार (सीमा पार ई-कॉमर्स सहित) का कुल मूल्य 4 अरब 47 करोड़ 50 लाख युआन रहा, जबकि सीमा व्यापार का मूल्य 2 अरब 82 करोड़ 90 लाख युआन दर्ज किया गया।
इसके अतिरिक्त, बॉन्डेड लॉजिस्टिक्स के तहत आयात-निर्यात 37 करोड़ 60 लाख युआन और प्रसंस्करण व्यापार का मूल्य 67 करोड़ 60 लाख युआन रहा।
जानकारी के अनुसार, 2025 में शीत्सांग में आयात और निर्यात गतिविधियों में शामिल उद्यमों की संख्या 226 रही, जो 2024 की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक है। निजी उद्यम विदेशी व्यापार के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं और यह वृद्धि के प्रमुख प्रेरक तत्व बन चुके हैं।
वहीं, विदेशी निवेश वाले उद्यमों ने 61 करोड़ 30 लाख युआन का आयात-निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 65 गुना अधिक रहा। इससे स्पष्ट होता है कि विदेशी निवेश आकर्षण और बाजार क्षमता में तेजी से विस्तार हुआ है तथा क्षेत्र में विदेशी व्यापार संचालकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
दक्षिण एशिया के निकट भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाते हुए शीत्सांग का रेल, सड़क और हवाई परिवहन नेटवर्क तेजी से मजबूत हो रहा है। वर्ष 2025 में शीत्सांग के बंदरगाहों के माध्यम से 12,938 घरेलू रूप से निर्मित नई ऊर्जा वाहनों का निर्यात किया गया, जो 2024 की तुलना में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
साथ ही, शीत्सांग उच्च गुणवत्ता वाली “बेल्ट ऐंड रोड” पहल के साथ गहराई से जुड़ते हुए अपने विदेशी व्यापार के “मित्र देशों के दायरे” को लगातार विस्तृत कर रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















