खटमल एक ऐसा कीड़ा है, जो अक्सर आपके बेड और सोफे में छिपे रहते हैं। खटमल हर किसी का सोना तक हराम कर देते हैं और अगर यह काट लेते हैं, तो पूरे शरीर में खुजली होती है। वहीं इनके काटने पर शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। दरअसल, खटमल जो अंडे देते हैं, उनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ती है, इसलिए इन पर रोक लगाना काफी जरूरी होता है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको खटमल को भगाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन नुस्खों को ट्राई करके आप भी खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं। वहीं इनका किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है।
नीम के पत्ते
नीम के पत्तों को पीसकर इसका रस निकाल लें। फिर खटमल वाली जगह पर लगाएं। नीम की तेज स्मेल से खटमल को भगाने में मदद मिल सकती है।
लौंग
खटमल के आतंक से छुटकारा पाने के लिए लौंग के ताजे पाउडर को खटमल के आसपास वाली जगह पर छिड़कें। इसकी गंध से खटमल दूर भाग जाएंगे।
टी-ट्री ऑयल
बता दें कि खटमल तेज स्मेल को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। टी-ट्री ऑयल में नेचुरल एंटी-माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो खटमल से छुटकारा दिला सकती है। आप टी ट्री ऑयल को बोतल में भर लें और फिर पर्दे और बिस्तर वाली जगहों पर स्प्रे करें।
घरेलू इंडोर इन्सेक्ट स्प्रे
आप खटमल को भगाने के लिए घर में मौजूद घरेलू इंडोर इन्सेक्ट स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह खटमल को दूर भगाने में मददगार है।
घर की सफाई
घर की अगर आप रेगुलर साफ-सफाई करते हैं, तो इससे भी खटमल भाग सकते हैं। वहीं आप ध्यान रखें कि बचा हुआ भोजन फौरन साफ कर दें और खाली जगहों की अच्छे से सफाई करें। क्योंकि वहां पर भी खटमल छिपे हो सकते हैं।
बेकिंग सोडा
बिस्तर की दिखने वाली दरारों में, गद्दे, रजाई और खासकर लकड़ी के सामान पर अगर खटमल ने अपना घर बना लिया है, तो बेकिंग सोडा आपके बहुत काम आ सकता है। आप इन जगहों पर बेकिंग सोडा डालने से खटमल गायब हो जाते हैं।
हेयर ड्रायर
आप खटमल वाली जगह पर हेयर ड्रायर चला दें। हेयर ड्रायर की गर्माहट से खटमल मर जाते हैं। अगर इन उपायों को करने के बाद भी खटमल नहीं जा रहे हैं, तो आपको पेस्ट कंट्रोल कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
Continue reading on the app