पाकिस्तान में रोना धोना कम ही नहीं होता और अब पाकिस्तान में मस्जिदों के लाउडस्कर से एक ऐलान हुआ है और मुसलमानों में खलबली मच गई है। आननफानन में लोगों ने जरूरी सामान समेटा और महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के साथ घर छोड़ दिया। भारी बर्फबारी और हांड कपा देने वाली ठंड में लोग सड़कों पर रात बिताने के लिए मजबूर हैं। लेकिन फरमान आसिम मुनीर की ओर से जारी हुआ है। लिहाजा मानना मजबूरी है। सुबह-सुबह मस्जिद से ऐलान हुआ कि लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को साथ लेकर अपने घरों को खाली कर दें। ऐसा होने की देर थी कि खैबर पख्तूनखा की तराह वैली में हड़कंप मच गया। जो जितना सामान समेट सकता था समेटा और सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़ा। भारी बर्फबारी के बीच बच्चों और बुजुर्गों के साथ घर बार छोड़ना कतई आसान नहीं था।
लेकिन कोई चारा भी तो नहीं था। फरमान जारी हुआ था तो घर तो छोड़ना ही था। भले ही रास्ते में कितने भी मुश्किलात क्यों ना हो। यह लोग टीटीपी की बात कर रहे हैं। उस मिलिट्री ऑपरेशन की बात कर रहे हैं जो पाकिस्तान टीटीपी के आतंकियों के खिलाफ शुरू करने वाला है। इसी मिलिट्री ऑपरेशन के चलते मुनीर ने तराह घाटी के लोगों को अपना घर बार छोड़ देने का हुक्म सुनाया है। दरअसल टीटीपी ने मुनीर की नाक में दम कर रखा है। जब से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आई है। टीटीपी के आतंकी लगातार पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं। जिससे बौखलाए मुनीर ने अपनी टीपी के खिलाफ बड़े सैन्य ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है। जिसका खामियाजा उसके अपनों को ही भुगतना पड़ रहा है। सिराह वैली के 70,000 से ज्यादा लोगों को भारी बर्फबारी के बीच अपना घर बार छोड़ना पड़ गया है।
टीटीपी ने सिराह घाटी के आसपास अपनी जड़े जमा रखी हैं। खैबर के इसी इलाके से उसके लड़ाके पाकिस्तानी सेना को आए दिन निशाना बनाते हैं। तिराह घाटी की बात करें तो यह खैबर पख्तूरखा के खैबर जिले में स्थित एक रणनीतिक और संवेदनशील इलाका है। यह घाटी पाकिस्तान, अफगानिस्तान बॉर्डर के बेहद करीब है और ऐतिहासिक रूप से खैबर दर्रे से जुड़ी है। तिराहा घाटी सदियों से सैन्य, व्यापारिक और सामरिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जाती है।
Continue reading on the app
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी थी। दिसंबर 2025 में अपने दूसरे बेटे का स्वागत करने के बाद, अब इस जोड़े ने आधिकारिक तौर पर उसका नाम दुनिया को बता दिया है। बुधवार को, भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे की नामकरण सेरेमनी की बेहद प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें पूरा परिवार साथ नज़र आ रहा है।
भारती, हर्ष और उनके बड़े बेटे लक्ष्य (गोला) ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में भारती ने अपने नन्हे राजकुमार को गोद में लिया हुआ है। उन्होंने कैप्शन में अपने बेटे का नाम 'यशवीर' लिखा और साथ ही एक लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया। फैंस को बता दें कि इस बच्चे के जन्म से पहले ही घरवाले उसे प्यार से 'काजू' कहकर बुलाते थे।
क्या है 'यशवीर' का मतलब?
यशवीर नाम जितना सुनने में सुंदर है, इसका अर्थ भी उतना ही गहरा है। 'यश' का अर्थ प्रसिद्धि या गौरव होता है और 'वीर' का मतलब बहादुर या हीरो होता है। इस तरह यशवीर का अर्थ हुआ 'प्रसिद्धि का नायक'। भारती और हर्ष के फैंस का कहना है कि यह नाम उनके बेटे पर बिल्कुल फिट बैठता है।
जैसे ही इस कपल ने नाम का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सुनील शेट्टी, करिश्मा तन्ना, रुबीना दिलाइक और गौरव गेरा जैसे बड़े सितारों ने कमेंट सेक्शन में यशवीर और उसके परिवार पर अपना प्यार बरसाया। फैंस भी छोटे 'काजू' यानी यशवीर की पहली झलक पाकर बेहद खुश हैं।
Continue reading on the app