Responsive Scrollable Menu

क्या Border 2 के गाने के दबाव में अरिजीत सिंह ने छोड़ी सिंगिंग? भूषण कुमार ने दिया अफवाहों पर करारा जवाब

भारतीय संगीत जगत के बेताज बादशाह अरिजीत सिंह द्वारा प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के ऐलान ने पूरी इंडस्ट्री और प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि फिल्म 'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे' (संदेशे आते हैं का नया वर्जन) को लेकर उन पर दबाव बनाया गया था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इन दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ये दावे तब सामने आए जब सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से दूर होने के अपने फैसले की घोषणा की। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत उनके रिटायरमेंट को 1997 की फिल्म बॉर्डर के आइकॉनिक देशभक्ति गाने के नए वर्जन में उनकी भागीदारी से जोड़ दिया। HT सिटी के साथ एक इंटरव्यू में, कुमार ने कहा, "कृपया अरिजीत को फोन करके पूछें, यह सब बकवास है।"

'संदेशे आते हैं' के नए एडिशन, जिसका टाइटल 'घर कब आओगे' है, में अरिजीत सिंह, सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ सहित कई कलाकारों को एक साथ लाया गया है।

38 साल के सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के अपने फैसले पर और स्पष्टीकरण दिया, यह बताते हुए कि यह किसी एक घटना के कारण नहीं हुआ था।

अपने प्राइवेट X प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक बयान में, उन्होंने शेयर किया, "इसका सिर्फ एक कारण नहीं है; इसके कई कारण हैं, और मैं काफी समय से इस बारे में सोच रहा था। आखिरकार, मैंने जरूरी हिम्मत जुटा ली है (sic)।" सिंह ने संकेत दिया कि उनका जाना किसी खास घटना की प्रतिक्रिया के बजाय एक क्रमिक प्रक्रिया थी।

सिंह ने अपने श्रोताओं को यह भी आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह से दूर होने से पहले अपनी चल रही प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मेरे पास अभी भी कुछ बकाया कमिटमेंट हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है, और मैं उन्हें पूरा करूंगा। इसलिए, आप इस साल कुछ और रिलीज देख सकते हैं। बस यह साफ कर दूं, मैं म्यूजिक बनाना बंद नहीं करूंगा।"

सिंह ने अपने फैसले के कारणों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें अपनी क्रिएटिव आदतें और बदलाव की इच्छा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "एक कारण काफी सीधा है: मेरी दिलचस्पी जल्दी खत्म हो जाती है, यही वजह है कि मैं अक्सर अपने गानों के अरेंजमेंट बदलता रहता हूं और उन्हें लाइव परफॉर्म करता हूं।" उन्होंने आगे समझाया, "तो, सच्चाई यह है: मैं थक गया हूं। मुझे आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग म्यूजिक को एक्सप्लोर करने की जरूरत है।"

सिंह के अनुसार, एक और प्रेरक कारक म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरती हुई आवाजों को सपोर्ट करने और सुनने की उनकी इच्छा है। उनकी सबसे हालिया प्लेबैक रिकॉर्डिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का 'मातृभूमि' था।

Continue reading on the app

Ranveer Singh के Exit के बाद Don 3 होल्ड पर, Farhan Akhtar का पूरा फोकस अब 'Jee Le Zaraa' पर।

रणवीर सिंह अब आधिकारिक तौर पर 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं हैं। ताजा खबरों के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रोक दिया है। फरहान का मानना है कि 'डॉन' जैसे बड़े किरदार के लिए सही एक्टर चुनना बहुत जरूरी है और इसमें जल्दबाजी करना ठीक नहीं होगा। इसलिए, उन्होंने अपना पूरा ध्यान अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जी ले जरा' पर लगाने का फैसला किया है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फरहान 'डॉन 3' की कास्टिंग को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते। सोर्स का कहना है कि सही एक्टर ढूंढने की प्रक्रिया लंबी है, और इसी बीच फरहान को लगा कि रुकी हुई फिल्म 'जी ले जरा' को आगे बढ़ाने का यह सबसे सही समय है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
 

इसे भी पढ़ें: Arijit Singh Announces Retirement | खामोश हुई बॉलीवुड की रूहानी आवाज़: अरिजीत सिंह ने नम आँखों से किया 'प्लेबैक सिंगिंग' को अलविदा!


शूटिंग की तैयारी

'जी ले जरा' की कहानी और स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है। इस फिल्म में हो रही देरी की मुख्य वजह तीनों बड़ी अभिनेत्रियों की व्यस्तता (डेट्स का न मिलना) थी। अब फरहान ने फिर से उनसे बातचीत शुरू कर दी है। अगर तीनों एक्ट्रेस के शेड्यूल मैच हो जाते हैं, तो उम्मीद है कि फिल्म 2026 के दूसरे हिस्से तक फ्लोर पर आ जाएगी। क्रिएटिव टीम पूरी तरह तैयार है, बस अब मामला समय तालमेल बिठाने का है।
 

इसे भी पढ़ें: मुंबई मेट्रो में स्टंट करना Varun Dhawan को पड़ा भारी! रील तो हिट हुई, पर प्रशासन ने दी जेल और जुर्माने की चेतावनी!


रणवीर सिंह की बदली प्राथमिकताएं

दूसरी तरफ, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं, जिस वजह से वह अब 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि 'जी ले जरा' का ऐलान 2021 में ही हो गया था, लेकिन शेड्यूल की दिक्कतों की वजह से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब फैंस एक बार फिर इस फीमेल रोड-ट्रिप फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

Continue reading on the app

  Sports

पाकिस्तान के चेहरे से उठा नकाब, फ्लाइट बुकिंग से हुआ खुलासा, टीम 2 को पहुंचेगी कोलंबो, नकवी की फिर कटी नाक!

pak team tickets booked: पाकिस्तान की श्रीलंका के लिए फ्लाइट टिकट बुक हो चुके हैं, खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार रखने को कहा गया है और टीम की फ्लाइट 2 फरवरी को कोलंबो में लैंड करेगी. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए सूत्रों ने बताया, वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता के बावजूद, पाकिस्तान टीम की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एयर लंका की फ्लाइट से लाहौर से कोलंबो जाने की बुकिंग हो चुकी है Thu, 29 Jan 2026 18:17:26 +0530

  Videos
See all

India-EU Trade Deal: भारत-EU फ्री ट्रेड डील पर अमेरिका भड़का I US Trump Tariff News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T12:34:08+00:00

UGC New Rules | Rashtravad:SC ने बड़ा जजमेंट दे दिया, UGC के नए नियमों पर वरिष्ठ वकील ने क्या बताया? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T12:39:48+00:00

Ajeet Pawar Death News: अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, Ajit Pawar को याद कर भावुक हुआ महाराष्ट्र! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T12:37:29+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha :UGC ACT 2026 के नियमों पर बवाल,PM Modi ये करने वाले है!Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T12:36:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers