Rajasthan: अनूपगढ़ नगरपालिका के सहायक लेखाधिकारी समेत तीन कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को अनूपगढ़ नगरपालिका के सहायक लेखाधिकारी, ‘स्टोरकीपर’ और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 48,000 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने एक बयान में बताया कि अनूपगढ़ नगरपालिका के सहायक लेखाधिकारी सुनील कुमार, ‘स्टोरकीपर’ सुरेश कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर (निविदा कर्मी) भारत सोनी को गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म के लंबित बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। रुपए नहीं देने पर भुगतान नहीं करने की धमकी दी जा रही है। बयान में बताया गया कि आज कार्रवाई के दौरान टीम ने तीनों आरोपियों को परिवादी से 48,000 रुपए बतौर रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Noida: जहरीला पदार्थ खाकर दंपति ने दी जान, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती
जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में रहने वाले एक दंपति ने अपने तीन बच्चों समेत बुधवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में दंपति की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों बच्चे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम सादुल्लापुर में रहने वाले श्रवण और उनकी पत्नी नीलम ने अपने तीन बच्चों - कुमारी वैष्णवी (10), वैभव (8), कुमारी लाडो (4) - के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।
कुमार ने बताया कि आज सुबह वैष्णवी को जब होश आया तो उसने देखा कि उसके माता-पिता बेहोश पड़े हैं। उसने पड़ोस के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने श्रवण और नीलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुमार ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से जनपद प्रयागराज के रहने वाले थे। श्रवण नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करते थे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















