परमसुंदरी का 41 साल पुराना गाना, परदेसी पर दिल हार बैठी थी हीरोइन, फिल्म में दिए थे ऐसे सीन रातोंरात बनी थी स्टार
मंदाकिनी आज भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो, लेकिन एक वक्त में रातोंरात एक ही फिल्म से इंडस्ट्री पर राज करने लगी थी. वो फिल्म है राज कपूर की साल 1985 आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.मंदाकिनी ने फिल्म में गंगा का रोल निभाया था. फिल्म में हीरो राज कपूर के बेटे राजीव कपूर के थे. इस फिल्म में राज कपूर ने ऐसे कूट-कूट कर बोल्ड सीन भरे थे लोग हैरान हो गए थे. लेकिन मंदाकिनी फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी. खासतौर फिल्म के गाने तो आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. ऐसा ही एक गाना है, जो गंगा और नरेंद्र की शादी के बाद होता है. वो गाना हैं, मुझको देखोगे, जहां तक, हर जगह मैं ही मैं हूं, मैं ही मैं हूं.इस गाने में वादियों में मंदाकिनी और राजीव कपूर रोमांस करते नजर आए थे. इस एक फिल्म से मंदाकिनी को ताउम्र पहचान मिली थी. 41 साल पहले सिनेमाघरों में इन गानों पर खूब सीटियां बजा करती थीं.
'मेरी पूरी दुनिया हो आप', अदनान सामी ने 16वीं सालगिरह पर पत्नी के लिए लिखा नोट, कहा- हर मुस्कान के लिए धन्यवाद
मशहूर सिंगर अदनान सामी अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर पत्नी रोया पर जमकर प्यार लुटाया. उन्होंने अपनी पत्नी रोया सामी खान के लिए एक दिल धू ले वाला पोस्ट लिखा है. अदनान ने रोया को अपनी जिंदगी की शांत ताकत और अपना पूरा यूनिवर्स बताया है. उन्होंने बड़े ही भावुक अंदाज में कहा कि 16 साल पहले रोया की उस एक हां ने उनकी बिखरती जिंदगी को न सिर्फ सुकून दिया, बल्कि जीने का एक नया मकसद भी दिया.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18














.jpg)







