Responsive Scrollable Menu

IND vs NZ: किस तारीख को खेला जाएगा 5वां टी20 मैच? जानिए फ्री में कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड का ये मुकाबला

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज चार मैचों की समाप्ति के बाद 3-1 पर खड़ी हुई है. भारत शुरुआत के तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया और सीरीज 3-1 पर ला दी. अब इस सीरीज के अंतिम मैच में भारत के पास सीरीज 4-1 से अपने नाम करने का मौका होगा तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीतकर अपना आत्मसम्मान बचाना चाहेगी. अब भारत और न्यूजीलैंड बीच पांचवां टी20 मैच कब और कहां होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड बीच कब और कहां होगा पांचवां टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाने वाला है. ये मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी, जबकि इस मुकाबले का टॉस ठीक आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे होगा.

कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां टी20 मैच?

इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच का फ्री में लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे. 

भारत और न्यूजीलैंड के टी20 स्क्वाड 

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया वो इस इकलौते भारतीय ने कर दिखाया

Continue reading on the app

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी, पीएम मोदी बोले-यह संसदीय इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि निर्मला सीतारमण देश की संसदीय इतिहास में लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली महिला बन गई हैं। इसे उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए कहा कि 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। यह दूसरे चौथाई का प्रारंभ हो रहा है। 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए अगले 25 साल बहुत अहम हैं और इस सदी के दूसरे चरण का पहला बजट अब पेश होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने संसद में लगातार नौ बार बजट पेश किया है। उन्होंने इसे देश के संसदीय इतिहास का गर्व का क्षण बताया।

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार का 15वां बजट पेश करेंगी। यह 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद दूसरा पूर्ण बजट भी होगा।

केंद्रीय बजट 2026 के लिए वित्त मंत्री के साथ अनुभवी अफसरों और अर्थशास्त्रियों की एक मजबूत टीम काम कर रही है, जिसमें कई नए चेहरे भी शामिल हैं।

आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर को बजट की पूरी रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है। वह बजट डिवीजन का नेतृत्व करती हैं, जो मुख्य दस्तावेज तैयार करता है और वित्त वर्ष 2026-27 के लिए आर्थिक रणनीति बनाता है। उनकी जिम्मेदारी संसाधनों का सही बंटवारा करना, सरकारी खर्च की सीमा तय करना और विकास व आर्थिक स्थिरता में संतुलन बनाए रखना है।

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन बजट के लिए आर्थिक विश्लेषण उपलब्ध कराते हैं। उनका कार्यालय वैश्विक जोखिमों का आकलन करता है, आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाता है और कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्रों के रुझानों का अध्ययन करता है। साथ ही वह बड़े सुधारों, वित्तीय नीतियों और लंबी अवधि की आर्थिक योजना पर वित्त मंत्री को सलाह देते हैं।

राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव प्रत्यक्ष करों जैसे आयकर और कॉरपोरेट टैक्स के साथ-साथ अप्रत्यक्ष करों जैसे जीएसटी और सीमा शुल्क की देखरेख करते हैं। बजट 2026-27 उनके लिए राजस्व सचिव के रूप में पहला बजट होगा।

व्यय सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम सरकारी खर्च, सब्सिडी सुधार और प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालते हैं। उनका विभाग वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है।

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों और पेंशन संस्थानों की निगरानी करते हैं। उनका विभाग वित्तीय समावेशन बढ़ाने, कर्ज की पहुंच आसान बनाने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मजबूत करने पर काम करता है।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव अरुणिश चावला सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर मिलने वाली गैर-कर आय के लक्ष्यों को संभालते हैं। उनकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की है।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

क्या भारत और पाकिस्तान बना पाएंगे अंतिम-4 में जगह? कैसे बन रहे समीकरण

U-19 World cup semi final scenario: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला सेमीफाइनल की तस्वीर तय करेगा। इंग्लैंड की जीत के बाद सिर्फ एक टीम को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ी जीत चाहिए। Thu, 29 Jan 2026 15:16:05 +0530

  Videos
See all

PM ने की 'मदर ऑफ ऑल डील्स' की तारीफ | #pmmodi #viral #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:30:31+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार को अंतिम विदाई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:33:27+00:00

Madhya Pradesh के छतरपुर में किले में खजाना मिलने से हड़कंप | MP News | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:32:53+00:00

क्या अब फिटनेस भी असुरक्षित है? 50 लड़कियों की फोटो और जिम का ये भयानक चेहरा... #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:30:34+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers