वादियों के बीच साड़ी पहन इन दीदियों ने किया 'Teri Dulhan Sajaungi' पर शानदार डांस, सब कर रहे तारीफ!
Viral Video : खूबसूरत वादियों के बीच साड़ी पहनकर कुछ दीदियों ने ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ गाने पर ऐसा मनमोहक डांस किया कि वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पारंपरिक परिधान में सजी इन महिलाओं ने बेहद सादगी और ग्रेस के साथ डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. पहाड़ों की हरियाली और खुले आसमान के बीच उनके तालमेल भरे स्टेप्स वीडियो को और भी खास बना रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है. कोई उनके एक्सप्रेशन्स की सराहना कर रहा है तो कोई इसे भारतीय संस्कृति और संगीत का खूबसूरत संगम बता रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे वीडियो मन को सुकून देते हैं और सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वादियों के बीच किया गया यह डांस सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रहा है.आप भी देखें वायरल वीडियो..
Hero Handa गाने पर साड़ी में Haryanvi Paglu लड़की का गजब डांस, परफॉर्मेंस देख लोग नहीं हटा पाए नजर!
Hero Handa गाने पर साड़ी में सजी एक हरियाणवी गाने पसंद करने वाली लड़की ने ऐसा गजब का डांस किया कि वहां मौजूद लोग नजरें ही नहीं हटा पाए. देसी अंदाज, दमदार एक्सप्रेशन और जबरदस्त एनर्जी के साथ किए गए उसके डांस मूव्स ने माहौल बना दिया. बिना किसी दिखावे के उसकी परफॉर्मेंस इतनी असरदार रही कि देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग उसकी सादगी, कॉन्फिडेंस और हरियाणवी टच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यही असली देसी डांस है, जो सीधे दिल में उतर जाता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















