Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में ठिठुरन के साथ घने कोहरे की मार, छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में गुरुवार को भी मौसम सर्द रहने वाला है. दिन की शुरुआत तेज हवाओं और कोहरे के साथ होगी. दिनभर बादल छाए रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिन चढ़ते ही कोहरा बढ़ेगा, इसके कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. ठंडी हवाएं चलेंगी और नमी ज्यादा होने के कारण ठिठुरन भी बढ़ेगी. ऑफिस जाने वाले लोगों और बच्चों को स्कूल भेजने पहले सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
दोपहर होने के बाद कोहरा छटना शुरू होगा, मगर ठंड का असर बना रहेगा. आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है. बीते दिनों बारिश होने के कारण वातावरण में नमी बढ़ी है. इसके का प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. हालांकि AQI का स्तर 150 से 200 के बीच रहने की उम्मीद है. कोहरे के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों के लेट होने की आशंका बनी हुई है. इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने पहले ही यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. एयरपोर्ट पर पहुंचे से पहले फ्लाइट टाइमिंग को जानने की आवश्यकता है.एयरपोर्ट पर पहुंचे से पहले फ्लाइट टाइमिंग को जानकर ही निकलें.
Colombia Plane Crash: अब कोलंबिया में क्रैश हुआ विमान, 15 लोगों की मौत, मरने वालों में एक सांसद भी शामिल
Colombia Plane Crash: कोलंबिया में एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कोलंबिया की संसद के एक सदस्य भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, विमान में पायलट समेत कुल 15 लोग सवार थे. विमान लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गया, जिसमें सभी की मौत हो गई.
बुधवार सुबह हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट संख्या NSE 8849 ने हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार (28 जनवरी) की सुबह करीब 11.42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी, लेकिन लैंडिंग से करीब 11 मिनट पहले एटीसी से विमान का संपर्क टूट गया. उसका बाद विमान का मलबा वेनेजुएला के बॉर्डर से सटे पहाड़ी इलाके कैटटुम्बो में मिला. बताया जा रहा है कि यह एक ट्विन-प्रोपेलर प्लेन था. विमान को ओकाना में लैंड करना था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही विमान रडार से लापता हो गया.
ये खबर अभी अपडेट हो रही है...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)






