Delhi University के छात्रों ने UGC के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के खिलाफ बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन हुआ और कम से कम 50 छात्र नियमों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर उत्तरी परिसर में कला संकाय के पास एकत्र हुए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 को पक्षपातपूर्ण और विभाजनकारी बताया और आरोप लगाया कि नियम अस्पष्ट हैं और उनमें खामियां मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि यह ढांचा भेदभाव को दूर करने के बजाय परिसरों में विभाजन को और गहरा कर सकता है। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि नए नियम संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के बजाय मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाते हैं।
Noida: यातायात पुलिसकर्मी को कार चालक ने 500 मीटर तक बोनट पर घसीटा,मामला दर्ज
नोएडा थाना बीटा-दो क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर पर यातायात ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को बुधवार शाम को एक कार सवार ने टक्कर मार दी और 500 मीटर तक बोनट पर घसीटता ले गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है।
पुलिस के अनुसार, यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुरमीत चौधरी पी-3 गोल चक्कर पर ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान एक लाल रंग की कार वहां पहुंची और जब कांस्टेबल ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिसकर्मी को टक्कर मारने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए कांस्टेबल ने छलांग लगाई, लेकिन वह कार की बोनट पर जा गिरे, इसके बावजूद चालक करीब 500 मीटर तक वाहन चलाता रहा। काफी शोर मचाने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी, तब जाकर कांस्टेबल की जान बच सकी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















