WPL में आज RCB vs UPW:बेंगलुरु की जीत से फाइनल तय, यूपी वॉरियर्स की टॉप स्कोरर लिचफील्ड लीग से बाहर
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RCB को पिछले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, हालांकि टीम ने इससे पहले अपने शुरुआती पांचों मैच जीते थे। फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। वहीं, यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। टीम को बड़ा झटका तब लगा है, जब उसकी टॉप स्कोरर फीबी लिचफील्ड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। RCB एक जीत से आगे दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में RCB ने UPW को 9 विकेट से हराया था। RCB और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 3 मुकाबलों में बाजी मारी है। फीबी लिचफील्ड लीग से बाहर यूपी वॉरियर्स ने WPL के बाकी बचे मुकाबलों के लिए चोटिल फीबी लिचफील्ड की जगह इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स को टीम में शामिल किया है। लिचफील्ड इस सीजन में 6 मैचों में 243 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रही हैं। लिचफील्ड के बाहर होने के बाद मेग लैनिंग बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 207 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैचों में 6 विकेट लेकर टीम की अगुवाई की है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। वहीं, गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। मौसम साफ रहेगा 29 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ और धूप रहेगी। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI UPW: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, एमी जोन्स, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।
अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- वेनेजुएला राष्ट्रपति की गिरफ्तारी स्ट्रैटेजिक:ये एक्ट ऑफ वॉर नहीं; सीनेट में सुनवाई के दौरान मादुरो पर कार्रवाई को सही ठहराया
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में सीनेट कमेटी के सामने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला राष्ट्रपति की गिरफ्तारी किसी तरह का एक्ट ऑप वॉर नहीं है बल्कि ये एक स्ट्रैटेजी के तहत की गई कार्रवाई थी। सीनेट में सुनवाई के दौरान रूबियो ने 3 जनवरी को मादुरो की गिरफ्तारी के पीछे वाशिंगटन के तर्क को सामने रखा। सुनवाई की शुरुआत में, रूबियो ने अंतरराष्ट्रीय कानून को लेकर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों के सवालों को खारिज कर दिया। अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो ने कहा है कि वेनेजुएला की स्थिति अस्थिर थी और उसे बचाना जरूरी था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला को लेकर अमेरिका के तीन उद्देश्य थे, जिनका अंतिम लक्ष्य एक ऐसे इन्फेक्शन को खत्म करना था जिसके बाद एक वेनेजुएला डेमोक्रोटिक बने। सुनवाई के दौरान रूबियो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस फैसले का बचाव किया, जिसमें मादुरो सरकार के अधिकारियों से बातचीत जारी रखने का विकल्प चुना गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने तुरंत विपक्ष के सत्ता संभालने के समर्थन के बजाय संवाद को प्राथमिकता दी। रूबियो के अनुसार पहली प्राथमिकता वेनेजुएला में गृह युद्ध को रोकना था। इसके लिए उन लोगों से सीधे, ईमानदार और सम्मानजनक बातचीत की कोशिश की गई, जो फिलहाल देश को कंट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा बड़ा मकसद देश को फिर से संभालने पर ध्यान देना है। इसके तहत वेनेजुएला के तेल उद्योग को दोबारा चालू और मजबूत करना है। मकसद यह है कि देश की अर्थव्यवस्था स्थिर हो सके। सीनेटर ने ऑपरेशन के खर्च पर सवाल उठाए सुनवाई के दौरान डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन ने इस ऑपरेशन के खर्च पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई और समुद्री नाकेबंदी पर करीब 1 अरब डॉलर खर्च हो सकता है। शाहीन ने कहा कि उनके मतदाता पूछ रहे हैं कि राष्ट्रपति महंगाई और रोजमर्रा की दिक्कतों के बजाय वेनेजुएला पर इतना ध्यान क्यों दे रहे हैं। रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने पूछा कि क्या यह ऑपरेशन युद्ध जैसा है। इस पर रूबियो ने कहा कि अमेरिका इसे युद्ध नहीं मानता। उन्होंने मादुरो के विवादित 2024 के चुनाव और ड्रग तस्करी के आरोपों का भी जिक्र किया। लेकिन रैंड पॉल ने इन दलीलों को खोखला बताकर खारिज कर दिया। रूबियो ने कहा कि आगे किसी बड़े सैन्य कदम की संभावना कम है। उन्होंने साफ किया कि अमेरिका न तो सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार है और न ही इसकी उम्मीद करता है। हालांकि जरूरत पड़ने पर अपने हितों की रक्षा से इनकार भी नहीं किया। रूबियो ने वेनेजुएला के तेल से जुड़े समझौते की जानकारी दी रूबियो ने कहा कि किए गए समझैते के तहत मंजूर किए गए तेल को ही बाजार में बेचने की इजाजत होगी। इस बिक्री से मिलने वाला पैसा एक खास खाते में जमा होगा, जिस पर अमेरिका नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल वेनेजुएला के लोगों के लिए किया जाएगा। उन्होंने इसे एक अस्थायी व्यवस्था बताया। आगे चलकर इस व्यवस्था को सामान्य व्यापार प्रणाली में बदला जाएगा। मादुरो को 2 जनवरी को पकड़ा गया अमेरिकी सैनिकों ने 2 जनवरी की रात वेनेजुएला पर हमला कर मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को पकड़ा था। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है, जहां उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया था। उन पर हथियार-ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा। मादुरो ने ड्रग तस्करी से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। उनके मुकदमे की सुनवाई शुरू होने में अभी कई महीने लग सकते हैं। ------------ ये खबर भी पढ़ें… रिपोर्ट- वेनेजुएला का तेल भारत को देगा अमेरिका:ट्रम्प दुनिया की बड़ी ऑयल कंपनियों के अफसरों से मिले; रिलायंस भी तेल खरीद सकती है अमेरिका, भारत को वेनेजुएला से तेल खरीदने की इजाजत दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक यह सब अमेरिका की निगरानी और शर्तों के साथ होगा। हालांकि इससे जुड़ी शर्तें क्या हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















