जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों समेत चार लोगों की मौत
श्रीनगर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में बुधवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बांदीपोरा जिले में एक मकान गिरने से 10 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर के अस्पतालों में बुधवार को दो पुरुष पर्यटकों को मृत अवस्था में लाया गया। डल झील के पास स्थित एक होटल से एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी तरनजीत सिंह के रूप में हुई है।
अन्य घटना में एक और पर्यटक को बेहोशी की हालत में जेवीसी बेमिना से एसकेआईएमएस सौरा रेफर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह पर्यटक श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके के एक होटल में ठहरा हुआ था। एसकेआईएमएस सौरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी रामचंद महिंद्राकर के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं।
इसी बीच, श्रीनगर के एचएमटी इलाके में देर रात 44वीं बटालियन के एक सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान 44वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल हरिनाथ के रूप में हुई है। जवान ने रात के समय बेचैनी की शिकायत की थी और बाद में वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए। प्रारंभिक आकलन में मौत का कारण अचानक दिल का दौरा माना जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए सभी आवश्यक कानूनी और चिकित्सकीय प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
इसके अलावा, कुलगाम जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के इलाज के लिए कुलगाम जिला अस्पताल के बाहर कार में हीटर चालू कर सो गया था। ठंड से बचने के लिए बंद कार में लंबे समय तक हीटर चलने के कारण दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। बाद में वह कार के अंदर बेहोश पाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान कुलपोरा निवासी मोहम्मद यूसुफ मीर के पुत्र मशूक अहमद मीर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया है।
एक अन्य घटना में बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र के चंदेरगीर गांव में शोक सभा के दौरान अचानक एक दो मंजिला आवासीय मकान ढह गया, जिससे वहां मौजूद 10 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घर के मालिक की मृत्यु के बाद शोक व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे, जिससे मकान पर अत्यधिक भार पड़ गया और वह अचानक गिर गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया।
अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में घायल पांच लोगों को हाजिन के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य पांच को इलाज के लिए सफापोरा के अस्पताल ले जाया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मकान ढहने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
पंजाब के सरकारी स्कूलों पर बढ़ा भरोसा, 20 हजार सीटों के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन- हरजोत सिंह बैंस
Punjab News: पंजाब सरकार की ‘शिक्षा क्रांति’ अब ज़मीन पर साफ दिखाई देने लगी है. शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में किए गए शिक्षा सुधारों का सकारात्मक असर सामने आ रहा है. इसका सबसे बड़ा सबूत स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) और मेधावी छात्रों के लिए बनाए गए रेज़िडेंशियल स्कूलों में दाखिले के लिए उमड़ी भारी भीड़ है.
2 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया
शिक्षा मंत्री के मुताबिक 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कुल उपलब्ध सीटें करीब 20 हजार ही हैं. इससे साफ है कि अब अभिभावकों और छात्रों का भरोसा सरकारी स्कूलों की पढ़ाई पर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 10 रेज़िडेंशियल स्कूल काम कर रहे हैं. इन सभी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है.
कुल कितनी सीटें उपलब्ध
सीटों की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कुल 4,248 सीटें हैं, यानी हर स्कूल में 36 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं मेधावी छात्रों के लिए बने रेज़िडेंशियल स्कूलों में 9वीं कक्षा के लिए 50 सीटें रखी गई हैं. 11वीं कक्षा की बात करें तो स्कूल ऑफ एमिनेंस में 11,187 सीटें उपलब्ध हैं. कुल स्वीकृत सीटों की संख्या 15,104 है. इनमें से स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ रहे 10वीं कक्षा के 3,917 छात्रों को सीधे 11वीं में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा रेज़िडेंशियल स्कूलों में 11वीं के लिए 4,600 सीटें हैं.
क्या कहते हैं पंजीकरण के आंकड़े
पंजीकरण के आंकड़ों पर नजर डालें तो 9वीं कक्षा के लिए 93,300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 74,855 आवेदन जमा हो चुके हैं. वहीं 11वीं कक्षा के लिए 1,10,716 छात्रों ने पंजीकरण किया है और 92,624 आवेदन सफलतापूर्वक जमा किए जा चुके हैं.
कितने आवेदन प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ने बताया कि दोनों कक्षाओं के मिलाकर 36,537 छात्र अभी आवेदन पूरा करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि समय रहते आवेदन जमा कर दें. आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2026 है, जबकि प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2026 को होगी. परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द ही आधिकारिक माध्यमों से साझा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘पंजाब के हितों की मजबूती से रक्षा कर रही है सरकार’, जल विवाद पर बोले CM भगवंत सिंह मान
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















