'क्रैश के बाद प्लेन में लगी आग फिर हुए 4-5 धमाके', डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के चश्मदीद ने कही ये बात
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब डिप्टी सीएम पवार का विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. लेकिन तभी विमान क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान ने मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरी थी. उन्हें बारामती में जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना था, लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई. अजित पवार के विमान हादसे से जुड़े कुछ ने बताया कि पहले लगा कि विमान रनवे पर लैंड कर रहा है लेकिन उससे पहले ही विमान क्रैश हो गया.
जानें क्या बोले अजित पवार के विमान हादसे के चश्मदीद
विमान हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि, "ये दर्दभरी घटना है. मैंने देखा कि विमान नीचे आ रहा है, हमें ऐसा लगा के क्रैश हो जाएगा. तभी विमान क्रैश हो गया, लेकिन हमें ऐसा नहीं लगा. हमें लगा कि विमान एयरस्ट्रिप पर उतरा है, लेकिन वह क्रैश हो गया. उसके बाद उसमें विस्फोट हो गया. धमाके के बाद जब हम देखने पहुंचे तो हमने देखा कि पूरे विमान में आग लगी हुई है. उसके बाद विमान में चार-पांच विस्फोट हो गए."
#WATCH | Crash landing in Baramati | Baramati, Maharashtra: An eyewitness at the spot says, "I saw it with my eyes. This is really painful. When the aircraft descended, it seemed it would crash, and it did crash. It then exploded. There was a massive explosion. After that, we… pic.twitter.com/fBQplnxHON
— ANI (@ANI) January 28, 2026
प्रत्यक्षदर्शी ने आगे बताया कि हादसे के बाद बहुत लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन आग तेज होने की वजह से कोई मदद नहीं कर सका. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विमान में अजित दादा थे ये हमें पता नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि पायलट ने लैंडिंग कराने की कोशिश की होगी लेकिन लैंडिंग हुई नहीं ये बहुद दुख की घटना है. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमने देखा कि विमान नीचे आ रहा है और रनवे के 100 मीटर पास आकर गिर गया.
विमान हादसे पर क्या बोले स्थानीय लोग
वहीं एक स्थानीय महिला ने बताया कि, "हम यहां रहते हैं और हमारे पीछे एक हवाई पट्टी है, जहां हमने देखा कि एक विमान आया और उतरा नहीं. वह आगे चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस मुड़कर उतरने लगा, लेकिन रनवे से ठीक पहले वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जैसे ही हमने यह देखा, हमने हवाई पट्टी के आसपास रहने वाले अपने परिचितों को इसके बारे में बताया. इसलिए पुलिस और अन्य लोग तुरंत आ गए. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. 15 मिनट बाद वे आग पर काबू पाने में सफल रहे."
Baramati, Maharashtra | A local resident says, "We live here and behind us there is an airstrip where we saw that a plane came and it did not land. It went further, but then it turned back in sometime and started landing. But then it crash landed just before the runway. As soon… pic.twitter.com/Gb1NvdjNst
— ANI (@ANI) January 28, 2026
महिला ने बताया कि जब हम पास गए, तो हमने वहां एक बिना सिर का शव पड़ा देखा. वह पूरी तरह से जला हुआ और सूजा हुआ था. हम उसकी पहचान नहीं कर सके, लेकिन बाद में हाथ में मिली किसी चीज की मदद से पहचान हुई कि वह दादा (अजित पवार) का शव था."
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: अजित पवार के बाद NCP का अगला चेहरा कौन? कौन संभालेगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत
सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के डिफ्टी सीएम अजित पवार को दी श्रद्धांजलि, पोस्ट कर व्यक्त किया शोक
Sachin Tendulkar condolences for Ajit Pawar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट के डिप्टी सीएम अजित पवार की दुखद मृत्यू के बाद सोशल पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है. सचिन ने अजित पवार के लिए पोस्ट करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. सचिन तेंदलुकर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, उन्होंने मुंबई के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेला है, जबकि टीम इंडिया को लंबे समय तक ऊंचाईयों पर रखा है.
सचिन तेंदुलकर ने दी अजित पवार को श्रद्धांजलि
सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट कर लिखा, 'श्री अजित पवार के अचानक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. आज हमने अचानक एक अच्छा नेता खो दिया, जिसने महाराष्ट्र के लिए काम किया. मैं पवार परिवार के दुख में शामिल हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. दिल से संवेदनाएं. ओम शांति'.
अजित पवार यांच्या निधनाची बातमी ऐकून खूप दुःख झाले. महाराष्ट्रासाठी काम करणारा एक चांगला नेता आज आपण अचानक गमावला आहे. पवार कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. ईश्वर त्यांच्या आत्म्यास शांती देवो.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 28, 2026
भावपूर्ण श्रद्धांजली. ॐ शांती. ????????
Very sad to learn about the untimely demise of…
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार ने 66 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. वो बुधवार की सुबह हुए एक विमान हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. वो अपने चाचा शरद पवार की सरकार से लेकर शिंदे और फडणवीस सरकार में कुल 5 बार डिप्टी सीएम रह चुके थे.
#WATCH | Crash landing in Baramati | Five people onboard the Mumbai-Baramati charter plane, including Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, died as per initial information by the DGCA.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Visuals from the spot. pic.twitter.com/6MHqTi6gna
रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुधवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए चार्टर विमान से उड़ान भरी, लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया और रनवे के मुहाने पर क्रैश हो गया. ये हादसा उस समय हुआ जब डिप्टी सीएम अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था.
बारामती में उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेना था. क्रैश होने के बाद विमान खेत में गिर गया और उसमें भीषण आग लग गई. उसके बाद विमान से तेज धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें : Ajit Pawar: अजित पवार के बाद NCP का अगला चेहरा कौन? कौन संभालेगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















