Delhi: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार, तीनों घायल
दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई एक हत्या के मामले में वांछित थे।
पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा को पुख्ता सूचना मिली थी कि संदिग्ध रोहिणी सेक्टर-28 के पास आएंगे जिसके उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी इलाके में पहुंचे, तो पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।
सरकार गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध: Chief Minister Sai
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गौमाता पर बनी पहली फिल्म- गोदान का ‘ट्रेलर लॉन्च’ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गौमाता ना सिर्फ आध्यात्मिक रूप से पूजनीय हैं बल्कि गाय का आर्थिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्व है। साय ने फिल्म- गोदान को छत्तीसगढ़ में कर मुक्त किए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में गौ संवर्धन के लिए बहुत कार्य हो रहा है। गौशाला में गायों के चारे के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को 20 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए किया गया है साथ ही गौशाला को अब 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गोधाम भी बनाए जा रहे हैं जहां घुमंतू गौवंश की उचित देखभाल की जा रही है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘‘ मान्यता है कि गौमाता में 33 कोटि देवी- देवताओं का वास रहता है। हर अनुष्ठान से पहले पंचगव्य का उपयोग किया जाता है। ये बहुत खुशी की बात है कि गौमाता पर केंद्रित पहली फिल्म- गोदान का आज ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है।
इस फिल्म के माध्यम से सभी को गौमाता के महत्व को और बेहतर तरीके से समझने का अवसर मिलेगा। मैं इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बहुत बधाई देता हूं।’’ यह फिल्म छह फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















.jpg)



