Responsive Scrollable Menu

Xi Jinping पर हमले की खबर, मोदी की ग्रैंड एंट्री, दोस्ती की गुहार से मचा दुनिया में बवाल!

पहले  शी जिनपिंग पर हमले की खबर आती है। फिर  चीन का भारत के लिए बड़ा संदेश आता है। इन सब के बीच मोदी की एंट्री से दुनिया में बवाल ही मच गया। 26 जनवरी जब भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा था। पूरा देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। इतिहास के पन्नों को पलटते हुए जब देश के वीर सपूतों को याद किया जा रहा था। जब कर्तव्य पथ पर खूबसूरत और गर्व महसूस कराने वाली  झांकियां निकल रही थी। उस वक्त पड़ोसी देश चीन से भी एक संदेश आया। संदेश भारत चीन की दोस्ती को लेकर और सकारात्मक रूप से रिश्तों को मजबूत करने को लेकर था। भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर चीन की तरफ से कहा गया कि भारत और चीन सिर्फ अच्छे पड़ोसी ही नहीं बल्कि दोस्त और साझेदार भी हैं। भारत और चीन के रिश्ते वक्त के अनुसार बदलते रहे हैं। आखिरकार सारे देशों का मकसद अच्छा बिजनेस करना ही तो है। 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक व्यापार में नया संतुलन: ब्रिटेन-चीन, भारत-कनाडा और ब्राजील की सक्रिय कूटनीति

ऐसे में जबजब चीन को भारत की जरूरत होती है तब-तब वो सकारात्मक संदेश भेजता है। जब-जब भारत को जरूरत होती है, तब-तब हम भी विकल्प तलाशते हैं। अमेरिका की तरफ से टेरिफ लगाए जाने के बाद भारत के सामान के लिए चीन ने ही अपने बाजारों का विकल्प भारत के सामने पेश किया था। कई मुद्दों पर एक दूसरे का विरोध करने वाले भारत और चीन अब फिर से एक बार साथ हैं और इसकी पहल भी चीन की तरफ से की गई है। चीन ने माना भारत की ताकत का लोहा। चीन की सरकारी एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि भारत और चीन जैसे बड़े-बड़े देशों के बीच आपसी सहयोग से वैश्विक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलती है और दुनिया को आगे बढ़ाने का रास्ता मजबूत होता है। यह बातें ऐसे वक्त में चीन की तरफ से कही गई है जब शी जिनपिंग ने बाकायदा भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: Trump का जासूस निकला जिनपिंग का करीबी! परमाणु हथियारों से जुड़ा डेटा अमेरिका को किया लीक

जिनपिंग ने कहा चीन की हमेशा से यही सोच रही है कि भारत और चीन का अच्छे पड़ोसी दोस्त और साझेदार बनकर चलना ही दोनों देशों के हित में है। भारत और चीन का रिश्ता ऐसा होना चाहिए जैसे ड्रैगन और हाथी साथ-साथ नाच रहे हो। यानी दोनों मिलकर आगे बढ़े। आने वाले दिनों में अगर दोनों देश एक दूसरे की चिंताओं को समझकर उनका समाधान करें तो भारत चीन रिश्ते और ज्यादा मजबूत संतुलित और स्थिर बन सकते हैं। अब भले ही 2020 में एलएसी पर झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा हो लेकिन अब चीन भारत के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें अभी कुछ वक्त पहले ही चीन से खबर यह भी आई थी कि चीन की सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी जनरल झांग यूषा और ल्यू जेनली ने चीन में तख्ता पलट कराने की कोशिश की थी। खबर तो शी जिनपिंग को जान से मारने की साजिश को लेकर भी थी। लेकिन इन सबके बीच जिनपिंग ऐसे अधिकारियों पर सख्त कारवाई कर रही है जो देशद्रोह जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए और दूसरी तरफ मोदी सरकार के साथ दोस्ताना हाथ बढ़ाकर मीठे-मीठे बयान देकर यह भी साबित करने की कोशिश श्री जिनपिंग कर रहे हैं कि भारत और चीन के बीच ऑल इज वेल है। 

Continue reading on the app

मेट्रो विवाद पर वरुण धवन की टीम की सफाई:कहा- कोई जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया, हैंडल से लटकने पर मेट्रो एथॉरिटी ने दी थी चेतावनी

बॉर्डर 2 में नजर आ रहे एक्टर वरुण धवन मुंबई मेट्रो से सामने आए एक वीडियो से विवादों में घिर गए। दरअसल, वीडियो में एक्टर मेट्रो के ओवरहेड रॉड में पुश-अप करते दिखे थे, जिसके बाद मेट्रो एथॉरिटी ने वीडियो जारी कर इसे दंडनीय अपराध कहा था। अब इस विवाद पर वरुण धवन की टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि एक्टर पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया है। वरुण धवन की टीम ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, हम वरुण धवन और मुंबई मेट्रो को लेकर आई हालिया खबरों पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वरुण पर किसी भी तरह का कोई जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया है। अधिकारियों द्वारा किया गया पहले का पोस्ट हटा लिया गया है और इस गलतफहमी को दूर करने में उनके सहयोग के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। वरुण शहर के नियमों और मेट्रो विभाग की कोशिशों का पूरा सम्मान करते हैं। क्या थी मेट्रो एथॉरिटी की पोस्ट यह वीडियो आपकी एक्शन फिल्मों में दिखने वाले डिस्क्लेमर के साथ आना चाहिए था, वरुण धवन- ‘महा मुंबई मेट्रो में इसे आजमाने की कोशिश न करें।’ हम समझते हैं, दोस्तों के साथ मेट्रो में घूमना-फिरना अच्छा लगता है, लेकिन जो पकड़ने वाले हैंडल होते हैं, वे लटकने के लिए नहीं होते। मेट्रो एथॉरिटी की पोस्ट में आगे लिखा गया था, इस तरह के काम उपद्रव फैलाने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े प्रावधानों के तहत दंडनीय हैं, जैसा कि मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002 में दिया गया है और अपराध की गंभीरता के आधार पर इसमें जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है। तो दोस्तों, मेट्रो में सफर करें, लेकिन वहां लटके नहीं। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें। वरुण धवन ने खुद शेयर किया था मुंबई मेट्रो का वीडियो शनिवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से मुंबई मेट्रो के हैंडल में लटकते हुए वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी थी, कि ट्रैफिक से बचने के लिए वो मुंबई मेट्रो में सफर कर रहे हैं। वो एक थिएटर में सरप्राइज देने जा रहे थे। बता दें कि उनकी फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में है और अच्छी कमाई कर रही है।

Continue reading on the app

  Sports

Ajit Pawar plane crash: अजित पवार के असमय निधन से सचिन तेंदुलकर को लगा झटका, भावुक पोस्ट लिख जताई संवेदना

Sachin Tendulkar mourned death of Ajit Pawar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर शोक जताया. बारामती एयरपोर्ट पर क्रैश में पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई. तेंदुलकर ने खबर सामने आने के तुरंत बाद एक्स पर पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं साझा कीं. Wed, 28 Jan 2026 13:25:09 +0530

  Videos
See all

Shankaracharya Avimukteshwaranand vs Yogi LIVE: योगी के साथ लाखों संतों का ऐलान | UP News | Akhilesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:05:15+00:00

CM Yogi Big Action on Avimukteshwaranand Controversy LIVE: शंकराचार्य को संतों की 2 टूक! | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:11:33+00:00

Ajit Pawar Plane Crash CCTV Video Live: अजित पवार के प्लेन क्रैश का CCTV | Maharashtra | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:03:56+00:00

गणतंत्र पर भारी कट्टरपंथ ! #RepublicDay2026 #Baghpat #UttarPradesh #Supaul #Bihar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T08:15:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers