Responsive Scrollable Menu

बजट से पहले सुझावों पर विचार किया जाएगा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि जनता और विधायकों से प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा ताकि ऐसा बजट तैयार किया जा सके जो हरियाणा के प्रत्येक नागरिक में विश्वास और आशा जगाए।

उन्होंने कहा कि 2026-27 के बजट को तैयार करने में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि बजट पूर्व परामर्श के लिए 6 जनवरी को लॉन्च किए गए एआई-आधारित ऐप के माध्यम से अब तक 9,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, और मूल्यवान सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पंचकुला में हरियाणा विजन 2047 कार्य योजना पर मंत्रियों, सांसदों और विधानसभा सदस्यों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक के दौरान, राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने बजट से संबंधित विस्तृत सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नागरिक 31 जनवरी तक पोर्टल के माध्यम से सरकार को सुझाव भेज सकता है, और इन सुझावों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बजट-पूर्व परामर्श बैठकों का प्रारंभ 6 जनवरी को गुरुग्राम में हुआ था और अंतिम चरण अब पूरा हो चुका है।

अब तक 12 बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें लगभग 1,597 हितधारकों के साथ चर्चा हुई और 1,513 सुझाव प्राप्त हुए। ये बैठकें औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, महिला समूहों, स्वास्थ्य क्षेत्र, किसानों, सरपंचों और पार्षदों, युवाओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट केवल सरकार का बजट नहीं, बल्कि हरियाणा के 28 करोड़ लोगों का बजट होगा।

यह केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का दस्तावेज होगा, जो वर्तमान जरूरतों और भविष्य के सपनों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में, जन प्रतिनिधियों के सहयोग और जनता के विश्वास के साथ, विकसित भारत-विकसित हरियाणा 2047 का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा।

--आईएएनएस

एमएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

बार-बार सुरक्षा चूक के चलते पाकिस्तान में चीनी निवेश खतरे में: रिपोर्ट

इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चीन–पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और ‘भाईचारे’ की बयानबाजी भी तब तक क्षेत्र में चीनी निवेश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, जब तक पाकिस्तान जिहादी और अलगाववादी संगठनों का गढ़ बना रहेगा। मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में यह गंभीर चेतावनी दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि बीजिंग ऐतिहासिक अनुभवों की अनदेखी करता रहा, तो उसे तैनात सैनिकों के बजाय अपने नागरिकों की मौत, ठप पड़ती परियोजनाओं और वैश्विक छवि में दरार जैसी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

‘यूरोप वायर’ के लिए लिखते हुए ग्रीस की वकील, लेखिका और पत्रकार दिमित्रा स्टाइको ने कहा कि चीन अब केवल “स्थिरता” के सामान्य आश्वासनों से आगे बढ़ चुका है और ज़मीन पर ठोस सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहा है।

उन्होंने लिखा, “विशेष सुरक्षा इकाइयों के गठन और संयुक्त प्रशिक्षण ढांचे इस बात के संकेत हैं कि शक्ति संतुलन का एक मौन पुनर्समायोजन हो रहा है। पाकिस्तान अब भी एक अहम साझेदार है, लेकिन उस पर प्रदर्शन से जुड़ी सख्त शर्तें लागू की जा रही हैं। जब किसी रणनीतिक सहयोगी को अपने साझेदार को भरोसा दिलाने के लिए अपनी आंतरिक सुरक्षा संरचना में बदलाव करना पड़े, तो सहयोग वैचारिक निकटता से आगे बढ़कर धैर्य की परीक्षा बन जाता है।”

स्टाइको ने बताया कि 2024 और 2025 के दौरान पाकिस्तान में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों ने चीनी नागरिकों और संयुक्त परियोजनाओं की सुरक्षा को गंभीर रूप से कमजोर किया है।

उन्होंने लिखा, “मार्च 2024 में शांगला में एक आत्मघाती हमले में दासू जलविद्युत परियोजना की ओर जा रहे पांच चीनी इंजीनियरों और उनके पाकिस्तानी चालक की मौत हो गई। यह परियोजना सीपीईसी की प्रमुख पहलों में से एक है। अक्टूबर 2024 में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए हमले में दो चीनी कर्मी मारे गए। इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) भी बलूचिस्तान में चीनी हितों को निशाना बना चुकी है।”

रिपोर्ट के अनुसार, जिहादी और अलगाववादी समूहों द्वारा लगातार हो रहे हमले चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का कारण बन रहे हैं, जिसके चलते बीजिंग को सार्वजनिक रूप से और अधिक कड़े व प्रभावी सुरक्षा उपायों की मांग करनी पड़ी है।

स्टाइको ने आगे कहा, “हालांकि आधिकारिक तौर पर सहयोग मजबूत बना हुआ है, लेकिन ज़मीनी हकीकत पाकिस्तान की उस क्षमता पर सवाल उठाती है, जिससे वह चीनी परियोजनाओं और कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी दे सके। इससे साझेदारी की विश्वसनीयता सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है।”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 के दौरान पाकिस्तान में आतंकी संगठन आईएसआईएस-के की मौजूदगी और उसकी सक्रियता ने यह साफ कर दिया कि खतरा अब राज्य की निगरानी और नियंत्रण की सीमाओं से बाहर निकल चुका है।

इसमें कहा गया कि इस्लामाबाद के “आतंकवाद-रोधी नियंत्रण” के आधिकारिक दावों के बावजूद आईएसआईएस-के ने भौगोलिक और परिचालन दोनों स्तरों पर अपना विस्तार किया। हमले, भर्ती और नेटवर्किंग अब केवल दूरदराज़ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि शहरी केंद्रों, सीमा-पार गतिविधियों और अहम बुनियादी ढांचे तक पहुंच गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशिया में चीनी नागरिकों पर हमले अब अलग-थलग घटनाएं नहीं रहे, बल्कि “एक व्यापक आतंकी रणनीति का हिस्सा बन चुके हैं, जो संगठनों और क्षेत्रों की सीमाएं लांघ रही है और इस खतरनाक संगम के केंद्र में पाकिस्तान है।”

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

एडेन मार्करम ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मिली जीत

South Africa thrash West Indies in 1st T20I: एडेन मार्करम की दमदार अर्धशतकीय पारी से साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए 47 गेंद में 86 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा रायन रिकेल्टन ने भी टीम के लिए दमदार पारी खेली. Wed, 28 Jan 2026 01:28:36 +0530

  Videos
See all

भरमौर में भारी बर्फबारी, विधायक जनक राज फंसे | #viralvideo #snowfall #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T21:00:32+00:00

Iran America Conflict : अभी-अभी खामेनेई का त्रिशुल प्रहार, अमेरिका बुरा फंसा ! | Iran Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T20:30:11+00:00

Is Trump's 'armada' going to attack Iran? | Global News Podcast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T21:00:00+00:00

कार भिड़ंत के बाद ड्राइवरों की सरेआम पिटाई | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T20:45:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers