'रामायण' के बाद इस बड़ी फिल्म की शूटिंग करेंगे रणबीर कपूर, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayana) और 'लव एंड वॉर' (Love And War) के लिए चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 'रामायण' जो दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली है. वहीं दूसरी और संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर को लेकर अभी कोई डेट की खबर सामने नहीं है. इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इन दो बड़ी फिल्मों के बीच रणबीर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
इस फिल्म की करेंगे शूटिंग
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने साफ किया कि फिल्म 'एनिमल पार्क' (Animal Park) की शूटिंग अभी शुरू नहीं होगी. एक्टर ने बताया कि इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इस समय अपनी दूसरी फिल्म स्पिरिट में बिजी हैं. इसी वजह से एनिमल के दूसरे पार्ट की शूटिंग साल 2027 में शुरू की जाएगी. रणबीर ने कहा कि इस फिल्म को लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगी और पूरी तैयारी के साथ इसे बनाया जाएगा ताकि दर्शकों को पहले से भी ज्यादा दमदार कहानी देखने को मिले.
साल 2027 में रणबीर कपूर फैंस को दे सकते है गिफ्ट
रणबीर ने ये भी बताया कि संदीप रेड्डी वांगा एनिमल को तीन फिल्मों की सीरीज बनाना चाहते हैं. दूसरे पार्ट एनिमल पार्क में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे यानी वो हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाएंगे. ये उनके लिए एक नया और चुनौती भरा अनुभव होगा. बता दें कि एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. जिसके बाद से ही फैंस इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि साल 2027 में रणबीर कपूर अपने फैंस को एक बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं.
बजट से पहले सुझावों पर विचार किया जाएगा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि जनता और विधायकों से प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा ताकि ऐसा बजट तैयार किया जा सके जो हरियाणा के प्रत्येक नागरिक में विश्वास और आशा जगाए।
उन्होंने कहा कि 2026-27 के बजट को तैयार करने में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि बजट पूर्व परामर्श के लिए 6 जनवरी को लॉन्च किए गए एआई-आधारित ऐप के माध्यम से अब तक 9,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, और मूल्यवान सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पंचकुला में हरियाणा विजन 2047 कार्य योजना पर मंत्रियों, सांसदों और विधानसभा सदस्यों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक के दौरान, राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने बजट से संबंधित विस्तृत सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नागरिक 31 जनवरी तक पोर्टल के माध्यम से सरकार को सुझाव भेज सकता है, और इन सुझावों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बजट-पूर्व परामर्श बैठकों का प्रारंभ 6 जनवरी को गुरुग्राम में हुआ था और अंतिम चरण अब पूरा हो चुका है।
अब तक 12 बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें लगभग 1,597 हितधारकों के साथ चर्चा हुई और 1,513 सुझाव प्राप्त हुए। ये बैठकें औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, महिला समूहों, स्वास्थ्य क्षेत्र, किसानों, सरपंचों और पार्षदों, युवाओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट केवल सरकार का बजट नहीं, बल्कि हरियाणा के 28 करोड़ लोगों का बजट होगा।
यह केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का दस्तावेज होगा, जो वर्तमान जरूरतों और भविष्य के सपनों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में, जन प्रतिनिधियों के सहयोग और जनता के विश्वास के साथ, विकसित भारत-विकसित हरियाणा 2047 का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















