India-EU Deal को पीएम मोदी ने बताया नए युग का शंखनाद, बोले- ट्रेड और टेक्नोलॉजी को बनाया जा रहा हथियार, अमेरिका को भी मैसेज
India-EU Deal: ऐतिहासिक भारत-यूरोपीय संघ (EU) मुक्त व्यापार समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत मंडपम में आयोजित भारत-EU बिजनेस फोरम को संबोधित किया. इस मंच से दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार की बदलती दिशा पर बात करते हुए साझेदारी और भरोसे की अहमियत को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने बिना किसी देश का नाम लिए मौजूदा वैश्विक टैरिफ और दबाव की राजनीति पर भी तीखा संकेत दिया.
‘ट्रेड और टेक्नोलॉजी को हथियार बनाया जा रहा’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की दुनिया में व्यापार, तकनीक और रेयर अर्थ मिनरल्स को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ऐसे दौर में भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को 'नए युग का शंखनाद' बताया. उनका कहना था कि यह समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि रणनीतिक साझेदारी का भी प्रतीक है, जो वैश्विक अस्थिरता के बीच स्थायित्व का संदेश देता है.
निवेश और सहयोग की मजबूत नींव
पीएम मोदी ने बताया कि यूरोपीय संघ में भारतीय निवेश लगभग 40 अरब यूरो तक पहुंच चुका है. वहीं भारत में भी हजारों यूरोपीय कंपनियां सक्रिय हैं. अनुसंधान एवं विकास, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच सहयोग लगातार गहरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस आर्थिक साझेदारी को समाज की साझेदारी में बदला जाए.
#WATCH | Delhi: At the India-EU Business Forum, Prime Minister Narendra Modi says, "Indian investment in the EU has reached almost 40 billion euros. Today, there is deep cooperation between India and European companies in every sector, including R&D, manufacturing, and services,… pic.twitter.com/EtmoLMwjo1
— ANI (@ANI) January 27, 2026
किसानों और उद्योगों को मिलेगा सीधा फायदा
प्रधानमंत्री के अनुसार, यह एफटीए भारत के श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे वस्त्र, रत्न-आभूषण, ऑटो पार्ट्स और इंजीनियरिंग उत्पादों को यूरोपीय बाजार में आसान पहुंच देगा. इसके साथ ही फल, सब्जियां, प्रोसेस्ड फूड और समुद्री उत्पादों के निर्यात से किसानों और मछुआरों को सीधा लाभ होगा. सेवा क्षेत्र, खासकर आईटी, शिक्षा, ट्रेडिशनल मेडिसिन और बिजनेस सर्विसेज को भी नए अवसर मिलेंगे.
ग्रीन एनर्जी और नई सप्लाई चेन पर जोर
पीएम मोदी ने ग्रीन हाइड्रोजन, सोलर एनर्जी, जल संसाधन, सर्कुलर इकॉनमी और कृषि में संयुक्त रिसर्च और निवेश बढ़ाने की अपील की. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत और यूरोप मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी और चिप्स जैसे क्षेत्रों में बाहरी निर्भरता को कम कर सकते हैं और एक भरोसेमंद वैकल्पिक सप्लाई चेन बना सकते हैं.
नए युग की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मुक्त व्यापार समझौता कारोबारी जगत के लिए एक स्पष्ट और सकारात्मक संकेत है. भारत और यूरोपीय संघ विश्व की सबसे प्रभावशाली साझेदारियों में से एक बना रहे हैं. बीते दस वर्षों में दोनों के बीच व्यापार दोगुना होकर 180 बिलियन यूरो तक पहुंच चुका है, जो इस रिश्ते की मजबूती को साफ दर्शाता है.
यह भी पढ़ें - India-EU Trade Deal: भारत के लिए बड़े काम की है मदर ऑफ ऑल डील, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर दवा तक जानें क्या-क्या होगा सस्ता?
ऑस्ट्रेलियन ओपन: कार्लोस अल्काराज ने पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह, एलेक्जेंडर जेवरेव से होगा मुकाबला
मेलबर्न, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के क्वार्टरफाइनल में एलेक्स डी मिनौर को 7-5, 6-2, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रॉड लेवर एरिना में खेले गए मुकाबले में अल्काराज ने मैच के हर सेट में नियंत्रण बनाए रखते हुए दमदार जीत हासिल की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Samacharnama



















