ऑस्ट्रेलियन ओपन: कार्लोस अल्काराज ने पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह, एलेक्जेंडर जेवरेव से होगा मुकाबला
मेलबर्न, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के क्वार्टरफाइनल में एलेक्स डी मिनौर को 7-5, 6-2, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रॉड लेवर एरिना में खेले गए मुकाबले में अल्काराज ने मैच के हर सेट में नियंत्रण बनाए रखते हुए दमदार जीत हासिल की।
RCB के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में जड़ा शतक, विराट कोहली के साथ शेयर करेगा ड्रेसिंग रूम
Vihaan Malhotra Century: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में भारत और जिम्बाब्वे की टीम आमने-सामने है. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर विहान मल्होत्रा ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए शतक लगाया. विहान मल्होत्रा का शतक देख आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी काफी खुश होगी, क्योंकि विहान RCB का हिस्सा हैं.
RCB ने 30 लाख में विहान मल्होत्रा को बनाया था टीम का हिस्सा
विहान मल्होत्रा को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख के प्रेस प्राइस पर खरीदा था. विहान एक शानदार बल्लेबाज हैं और मीडिल ऑर्डर में वो टीम की जिम्मेदारी संभालते हैं. अब उन्होंने वर्ल्ड कप में शतक लगाया है. इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर आरसीबी की टीम काफी खुश होगी. विहान को आरसीबी आईपीएल 2026 के सीजन में प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. आरसीबी में विहान विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करेंगे, जहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
विराट कोहली के साथ RCB की ड्रेसिंग रूम में नजर आएंगे विहान मल्होत्रा
विहान मल्होत्रा इस मैच में तब बल्लेबाजी करने उतरे जब एक ही ओवर में भारत ने वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में 2 विकेट गंवा चुका था. इसके बाद विहान ने पारी संभाली और पहले 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने आखिरी में 104 गेंदों में शतक लगाया. उन्होंने चौके के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. यह अंडर-19 वर्ल्ड कप में विहान का पहला शतक है.
विहान मल्होत्रा का शतक, अभिज्ञान कुंडु और वैभव सूर्यवंशी ने लगाया फिफ्टी
विहान मल्होत्रा ने 107 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान 7 चौके लगाए. वहीं अभिज्ञान कुंडु 61 रन बनाए. जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 52 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 27, 2026
Vihaan Malhotra's brilliant century leads India U19's charge against Zimbabwe U19 in the Super Six clash ????????
Over to our bowlers as we defend 3⃣5⃣2⃣ runs ????
Scorecard ▶️https://t.co/juFENSDomr #U19WorldCup pic.twitter.com/f4YB9ulNkB
यह भी पढ़ें: जो रूट ने ODI क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान, सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा को छोड़ दिया पीछे
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Samacharnama
News Nation
















.jpg)


