Responsive Scrollable Menu

चीनी वैज्ञानिकों ने इबोला वायरस के अहम म्यूटेशन की पहचान की

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वैज्ञानिकों ने इबोला वायरस में एक ऐसे महत्वपूर्ण म्यूटेशन की पहचान की है, जिसने एक बड़े प्रकोप के दौरान वायरस की संक्रमण क्षमता को काफी बढ़ा दिया था। यह खोज महामारी निगरानी और दवा विकास के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

यह अध्ययन प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिका सेल में प्रकाशित हुआ है। शोध का केंद्र 2018 से 2020 के बीच कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में फैला इबोला वायरस रोग (ईवीडी) का प्रकोप रहा, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा इबोला प्रकोप था। इस दौरान 3,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए और 2,000 से ज्यादा की मौत हुई।

सन यात-सेन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कियान जुन ने कहा, “यह शोध बताता है कि किसी भी बड़े संक्रामक रोग प्रकोप के दौरान वायरस की रियल-टाइम जीनोमिक निगरानी और उसके विकास (एवोल्यूशन) का विश्लेषण बेहद जरूरी है। इससे न केवल संक्रमण के बढ़ते जोखिम की समय रहते चेतावनी मिल सकती है, बल्कि मौजूदा दवाओं और वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन कर नियंत्रण रणनीतियों में पहले से बदलाव किया जा सकता है।”

शोध का मुख्य सवाल यह था कि क्या स्थानीय स्वास्थ्य ढांचे की कमजोरियों के अलावा, वायरस के स्वयं के विकास ने भी इबोला प्रकोप के लंबे समय तक चलने में भूमिका निभाई।

प्रोफेसर जुन ने बताया, “हम जानते हैं कि वायरस के कुछ खास म्यूटेशन बड़े प्रकोपों के दौरान संक्रमण को तेजी से फैलाने वाले अदृश्य कारक बन जाते हैं। इबोला पर एक दशक से अधिक समय तक काम करने के बाद, यह जानना जरूरी था कि क्या इस वायरस में भी ऐसा कोई पैटर्न मौजूद है।”

2022 में शोध टीम ने इबोला वायरस के 480 पूर्ण जीनोम का विश्लेषण किया। इसमें पाया गया कि डीआरसी प्रकोप के शुरुआती चरण में वायरल ग्लाइकोप्रोटीन में एक खास म्यूटेशन सामने आया, जिसे जीपी-वी75ए नाम दिया गया। यह वैरिएंट तेजी से मूल स्ट्रेन की जगह लेने लगा और इसके फैलाव की दर इबोला मामलों में आई तेज बढ़ोतरी से मेल खाती थी, जिससे इसके अधिक संक्रामक होने के संकेत मिले।

इसके बाद किए गए प्रयोगों में यह पुष्टि हुई कि जीपी-वी75ए म्यूटेशन ने वायरस की विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं और चूहों में संक्रमण करने की क्षमता को काफी बढ़ा दिया था।

शोध में एक और चिंताजनक पहलू सामने आया। जीपी-वी75ए म्यूटेशन के कारण कुछ मौजूदा एंटीवायरल एंटीबॉडी और छोटे अणु (स्मॉल-मॉलिक्यूल) आधारित दवाओं की प्रभावशीलता कम हो गई, जिससे दवा प्रतिरोध (ड्रग रेजिस्टेंस) का खतरा पैदा हो सकता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि ये निष्कर्ष इस बात को रेखांकित करते हैं कि किसी भी प्रकोप के दौरान वायरस के जीनोम की लगातार निगरानी बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में होने वाले विकासात्मक खतरों को समय रहते पहचाना जा सके और व्यापक प्रभाव वाली उपचार रणनीतियां विकसित की जा सकें।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

हैंडसम होने के कारण नकुल मेहता हुए थे रिजेक्ट:रिजेक्शन का किस्सा शेयर कर एक्टर बोले- बड़े हिंदी डायरेक्टर ने लुक्स के कारण फिल्म से निकाला

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नकुल मेहता ने हाल ही में रिजेक्शन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। इश्कबाज और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसे हिट शो से घर-घर पहचान बनाने वाले नकुल ने बताया कि उन्हें एक बड़ी हिंदी फिल्म से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया, क्योंकि वो उस रोल के लिए “बहुत ज्यादा गुड लुकिंग” थे। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में नकुल ने बताया कि वो एक फेमस निर्माता-निर्देशक की फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने वाले थे। उन्होंने कहा, “सब कुछ तय हो चुका था। फोटोशूट हो गया था, डेट्स भी लॉक थीं। मैं एक एक्टिंग वर्कशॉप में था, तभी डायरेक्टर का फोन आया। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में सोचा और मुझे लगता है कि तुम इस किरदार के लिए कुछ ज्यादा ही गुड लुकिंग हो।” नकुल ने आगे बताया कि उन्हें राजस्थान के एक राजकुमार का किरदार निभाना था। इस वजह से उन्हें यह बात और भी अजीब लगी। उन्होंने कहा, “मैं सोचता रहा कि मेरे लुक्स का उस किरदार से क्या लेना-देना है। बाद में मुझे लगा कि शायद उनके पास कोई और वजह नहीं थी, इसलिए ऐसा कह दिया।” नकुल ने यह भी खुलासा किया कि वो फिल्म कभी बन ही नहीं पाई और हाल ही में वो डायरेक्टर जेल भी जा चुका है। एक्टर के हालिया काम की बात करें तो वो हाल ही में वेब सीरीज ‘स्पेस जेन-चंद्रयान’ में नजर आए थे। TVF के बैनर तले बनी इस सीरीज को अरुणाभ कुमार ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में नकुल के साथ श्रिया सरन अहम भूमिका में दिखीं। यह सीरीज भारत के चंद्रयान-2 मिशन की असफलता से लेकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता तक की कहानी को दर्शाती है। शो को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और यह फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही ह

Continue reading on the app

  Sports

Ro-Ko के क्लब में शामिल होने से 41 रन दूर सूर्युकमार यादव, टी20 में इस रिकॉर्ड पर भारतीय कप्तान की नजर

Suryakumar Yadav Record: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 41 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह टी20 में 3000 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. Tue, 27 Jan 2026 23:57:11 +0530

  Videos
See all

US-Iran War : ईरान के साथ मरेंगे, इज़राइल के 7 दुश्मन? | Trump | Ali Khamenei | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T22:30:03+00:00

Why wasn't KPop Demon Hunters nominated at Bafta? #KPop #Bafta #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T22:30:30+00:00

धरने पर बैठे नेत्रहीन बुजुर्ग, SDM और पूर्व सरपंच भिड़े | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T22:15:02+00:00

Bank Strike News: सुबह-सुबह बैंक हड़ताल पर बड़ी खबर! | Government Banks | Phone Pe | Private Bank #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T22:30:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers