भारत-ईयू एफटीए साझा समृद्धि का नया ब्लूप्रिट : पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) का ऐलान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एफटीए केवल एक व्यापारिक समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि का नया ब्लूप्रिंट है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस एफटीए में ईयू के 27 देश शामिल हैं। साथ ही इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट बताया।
प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, यह ऐतिहासिक समझौता हमारे किसानों और हमारे छोटे उद्योगों के लिए यूरोपीय मार्केट तक पहुंच को आसान बनाएगा, मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करेगा और हमारे सर्विसेज सेक्टर के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा।
इसके अलावा, यह एफटीए भारत और यूरोपीय संघ के बीच निवेश को बढ़ावा देगा, नए नवाचार साझेदारियों को प्रोत्साहित करेगा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करेगा। यह समझौता केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साझा समृद्धि का खाका प्रस्तुत करता है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और यूरोपीय संघ सहयोग विश्व के लिए अच्छा कदम है। बहुपक्षवाद और अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का सम्मान हमारी साझा परंपरा है। हम एक मत हैं कि आज की चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक संस्थानों में सुधार आवश्यक है।
हम इंडो-पैसिफिक से लेकर कैरेबियन तक ट्राइ-लैटरल प्रोजेक्ट्स का विस्तार देंगे। इससे सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, क्लीन एनर्जी और महिला सशक्तिकरण को समर्थन मिलेगा।
प्रधानमंत्री के मुताबिक, मौजूदा समय में भारत और यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय व्यापार 80 अरब यूरो का है और करीब 8 लाख भारतीय यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं।
भारत और ईयू द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए करीब एक दशक से बातचीत कर रहे थे। दोनों पक्षों की ओर से इस मदर ऑफ ऑल डील बताया गया। इस समझौते से दुनिया के 2 अरब लोगों को फायदा होगा और विश्व की करीब 25 प्रतिशत अर्थव्यवस्था पर इसका असर देखने को मिलेगा।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के शहनाज गिल ने घटाया था 12 किलो वजन, वेट लॉस के लिए ये चीजें खाती थी एक्ट्रेस
Shehnaaz Gill Weight Loss Secret: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल अपनी एक्टिंग और चुलबुले नेचर के लिए तो जानी जाती ही है. लेकिन इसके अलावा एक्ट्रेस अब अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में रहती है. कभी मोटी और चबी दिखने वाली शहनाज आज स्लिम ट्रिम हो गई है और अपने ग्लैमरस अंदाज से फिगर फ्लॉन्ट करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शहनाज ने 6 महीने में 12 किलो वजन बिना किसी डाइटिंग और एक्सरसाइज के किया था. शहनाज 27 जनवरी को अपना बर्थडे (Shehnaaz Gill Birthday) मना रही है, तो ऐसे में आपको बताते हैं एक्ट्रेस क्या खाती थी और उन्होंने कैसे वेट लॉस किया था.
शहनाज ने कैसे घटाया था वजन?
शहनाज गिल जब बिग बॉस 13 में आई थी तो उनका वजन 67 किलो था. शो के अंदर एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कभी पतली होने के बारे में नहीं सोच सकती है. लेकिन जब शो खत्म हुआ तो लॉकडाउन हो गया था, वहीं शहनाज को इंडस्ट्री में काम करना था. ऐसे में उन्होंने वजन कम करने के बारे में सोचा. इस बारे में शहनाज का कहना था कि वो ना एक्सरसाइज कर सकती थी और ना ही डाइटिंग उनसे हो पाती. इसलिए उन्होंने दूसरा रास्ता चुना और
सात्विक भोजन के जरिए नेचुरली अपना वजन कम किया. एक्ट्रेस ने बिना लहसुन और प्याज वाला खाना खाया और 12 किलो वजन कम कर लिया था.
शहनाज ने वेट लॉस के लिए क्या खाया?
एक्ट्रेस ने बताया था कि वो सुबह गरम पानी में एप्पल साइडर विनेगर और हल्दी मिलाकर पीती थी. शहनाज दिनभर में 3-4 लिटर पानी पीती हैं. सुबह के ब्रेकफास्ट में वह भीगोए हुए ड्राई फ्रूट्स और पोहा खाती हैं. इसके अलावा वह ग्रेनोला और दही को पोहा के साथ खाती है. दोपहर के खाने में वह दाल, हरी सब्जी और घी में लगी रोटी खाती हैं. अपनी छोटी-मोटी भूख को मिटाने के लिए वह भूने हुए मखाने खाती हैं. शहनाज का रात का खाना भी बेहद हल्का होता है, जिसमें वो सूप, खिचड़ी या दही खाती है. इसके अलावा शहनाज अपने रूटीन में 7 घंटे नींद लेती है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो योग करती है, लेकिन पूरी तरह से फॉलो नहीं कर पाती हैं.
ये भी पढ़ें- Orry-Sara Controversy: ओरी ने अब सारा के करियर पर कसा तंज, तो एक्ट्रेस ने स्टोरी पोस्ट कर दिया मुंहतोड़ जवाब
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















