Responsive Scrollable Menu

Budget 2026: पहले भी रविवार को आम बजट हो चुका है पेश, जानें किसकी थी सरकार और कौन थे वित्त मंत्री

Budget 2026: बजट किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का आइना माना जाता है. बजट में भी पूरे देश प्रगति और विकास का रोडमैप छिपा होता है. इस बजट का असर हर वर्ग पर पड़ता है. यही वजह है कि सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले आम बजट पर हर किसी की नजरें होती हैं. वैसे तो भारत में आम तौर पर केंद्रीय बजट संसद के कार्यदिवस में पेश किया जाता है. लेकिन संसदीय इतिहास में कुछ ऐसे  मौके भी आए हैं, जब देश का आम बजट कार्यदिवस की बजाय रविवार के दिन पेश हुआ. आइए जानते हैं ये कौन से मौके हैं और जब बजट संडे को पेश हुआ तो उस वक्त किसकी सरकार थी और वित्त मंत्री कौन थे. 

यूनियन बजट 2026 की तारीख का ऐलान हो गया है. इस बार के संसद बजट सत्र का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है. इस शेड्यूल के मुताबिक संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा. खास बात यह है कि इस बार का बजट 1 फरवरी यानी रविवार के दिन पेश किया जाएगा. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं होगा. संसदीय इतिहास में ये काम पहले भी हो चुका है.  

1999 में पहली बार पेश हुआ रविवार को बजट

बजट की तारीख को लेकर जब भी रविवार का जिक्र होता है, 1999 का उदाहरण सबसे पहले सामने आता है. भारत में आम बजट आमतौर पर कार्यदिवसों  पर ही पेश किया जाता है, लेकिन भारतीय संसदीय इतिहास में जब पहली बार रविवार को बजट पेश किया गया तो वह वर्ष था 1999. 

28 फरवरी 1999 (रविवार)

यह भारत के इतिहास में पहली बार था जब रविवार को बजट पेश किया गया था. इस दौरान एनडीए की सरकार थी. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए उस समय केंद्र में था और इस बजट को पेश किया था वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने. 

इसी बजट में टूटी थी पुरानी परंपरा 

इसी बजट से एक और पुरानी परंपरा टूटी थी. 1999 से पहले बजट शाम 5 बजे पेश होता था, लेकिन यशवंत सिन्हा ने इसे बदलकर सुबह 11 बजे पेश करना शुरू किया. जी हां यशवंत सिन्हा के बाद से यानी 1999 के बाद से ही बजट सुबह 11 बजे ही पेश किया जाने लगा. 

अब दूसरी बार संडे को पेश होगा बजट

आधिकारिक घोषणाओं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2026 का केंद्रीय बजट भी रविवार को ही पेश किया जा रहा है. इस बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. खास बात यह है कि दूसरी बार भी सरकार एनडीए की ही है. इस बार प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी. 

बता दें कि 2017 से बजट की तारीख 1 फरवरी तय कर दी गई है, इसलिए इस साल रविवार होने के बावजूद सरकार ने तारीख न बदलने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें - Budget Session: 28 जनवरी को शुरू होगी संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट, ये रहा शेड्यूल

Continue reading on the app

ZIM U19 VS IND U19: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी

ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर-6 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इसमें भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे और सिक्का उछला, तो जिम्बाब्वे के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान सिम्बाराशे मुडज़ेंगरेरे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है. विजयरथ पर सवार भारत सुपर-6 में अपना आखिरी मैच खेल रही है, जिसे जीतकर वह अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए ही सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत U19: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन

जिम्बाब्वे U19 : नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, वेबस्टर मधीधी, ताकुद्ज़वा मकोनी, लेरॉय चिवौला, सिम्बाराशे मुडज़ेनगेरेरे, ब्रैंडन सेनजेरे (कप्तान), माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई

ऐसी हैं दोनों टीमें

जिम्बाब्वे U19 टीम: नथानिएल हलाबंगाना, कुपकवाशे मुरादजी (विकेटकीपर), कियान ब्लिग्नॉट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडजेंजेरेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माजविटोरा, ताकुद्ज़वा मकोनी, ब्रैंडन नदिवेनी, वेबस्टर मधिधि, बेनी ज़ुजे

भारत U19 टीम: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की जगह T20 वर्ल्डकप 2026 खेलने वाली स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, 38 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

Continue reading on the app

  Sports

चौथे टी-20 में कितने बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी प्लेइंग XI

India Predicted XI Vizag T20I: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले तीनों मैच जीत कर श्रृंखला अपने नाम कर ली है. अब चौथा मैच विशाखापट्टनम में शाम सात बजे शुरू होगा. क्या भारत इस मैच में कोई बदलाव करेगा ये देखने वाली बात होगी. Tue, 27 Jan 2026 17:35:19 +0530

  Videos
See all

Swami Avimukteshwaranand News: 'एक जाति को दूसरी जाति के सामने...'- शंकराचार्य ! #shorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:10:01+00:00

भारत में चल रहा अजीब तमाशा...मौलाना रिजवी | #maulana #shahabuddinrazvi #kedarnath #entryban #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:10:00+00:00

Avimukteshwaranand Controversy : शंकराचार्य का धरना,अपमान पर सियासत! | Shankaracharya | Magh Mela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:15:19+00:00

VIRAL VIDEO: Agra में देखते ही देखते चंद सेकेंड में गिरी पानी की टंकी | N18S #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T12:16:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers