Responsive Scrollable Menu

सेहत से लेकर घर के एनवायरमेंट तक को बदलने में कारगर है पूजा के कपूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Camphor Benefits: आपने अक्सर देखा होगा कपूर का इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाता है. माना जाता है कि कपूर जलाने से नेगेटिविटी दूर हो जाती है. फिलहाल कपूर धार्मिक, वास्तु और ज्योतिष से जुड़े उपायों में तो इस्तेमाल किया ही जाता है. इसके अलावा ये सांस से जुड़ी समस्याओं, जुकाम आदि को कम करने से लेकर त्वचा को हेल्दी बनाने और कीटों-बैक्टीरिया से बचाने तक में कारगर होता है. बस आपको पता होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है. चलिए जान लेते हैं कि पूजा के अलावा आप कपूर को और किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

किन तरीकों से कर सकते हैं कपूर का इस्तेमाल? 

त्वचा के लिए 

आप पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले कपूर को त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने के इस्तेमाल कर सकते हैं. ये खुजली को कम करने में भी काम आता है. खाज-खुजला है तो इससे राहत पाने के लिए आप थोड़ा सा कपूर लेकर इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाएं. फेस पर अगर लगाना है तो चंदन पाउडर में मिलाकर लगा सकते हैं लेकिन उसे ज्यादा हीट न करें. 10 मिनट के बाद फेस को क्लीन कर लें. 

बैक्टीरिया को हटाएं 

इसके अलावा अगर आप शाम को घर में कपूर के साथ थोड़ा सा देसी घी, लौंग, दालचीनी और सूखी धूप जलाकर सुलगा कर धुआं दिखाना चाहिए. ये कोई एक रिच्युअल नहीं है बल्कि इससे हवा में मौजूद बैक्टीरिया भी हटते हैं और घर में एक अच्छी खुशबू भी फैल जाती है जो आपके मन को एक सुकून दिलाती है. 

कीड़े-मकोड़े से करें बचाव 

कपूर आपका घर के कीटों को दूर रखने में कारगर होता है. जैसे रसोई की कैबिनेट या फिर अलमारी में रखे सामान में अगर छोटे-छोटे कॉकरोच या फिर कीड़े लग रहे हो तो आर एक कॉटन के कपड़े में कपूर की टिक्की बांधकर जगह-जगह पर रख दें. इससे स्मेल भी दूर रहती है और कीड़े-मकोड़ों का डर भी नहीं रहता है. 

जुकाम के लिए फायदेमंद 

वहीं आप कपूर का इस्तेमाल जुकाम के लिए कर सकते हैं. ये सूजन को कम करके बंद नाक को खोलता है और खांसी को भी कम करता है. इसके लिए आप पानी गर्म करके उसमें कपूर डालकर स्टीम ले सकते हैं. आप एक कपड़े में कपूर पीसकर डालें इसमें थोड़ी सी अजवाइन भूनकर डालें और हल्की गर्म पोटली को सूंघे. 

यह भी पढ़ें: Real vs Fake Paneer: कैसे करें मार्केट से लाया असली और नकली पनीर की पहचान? ये हैं आसान तरीका

Continue reading on the app

Budget 2026: पहले भी रविवार को आम बजट हो चुका है पेश, जानें किसकी थी सरकार और कौन थे वित्त मंत्री

Budget 2026: बजट किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का आइना माना जाता है. बजट में भी पूरे देश प्रगति और विकास का रोडमैप छिपा होता है. इस बजट का असर हर वर्ग पर पड़ता है. यही वजह है कि सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले आम बजट पर हर किसी की नजरें होती हैं. वैसे तो भारत में आम तौर पर केंद्रीय बजट संसद के कार्यदिवस में पेश किया जाता है. लेकिन संसदीय इतिहास में कुछ ऐसे  मौके भी आए हैं, जब देश का आम बजट कार्यदिवस की बजाय रविवार के दिन पेश हुआ. आइए जानते हैं ये कौन से मौके हैं और जब बजट संडे को पेश हुआ तो उस वक्त किसकी सरकार थी और वित्त मंत्री कौन थे. 

यूनियन बजट 2026 की तारीख का ऐलान हो गया है. इस बार के संसद बजट सत्र का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है. इस शेड्यूल के मुताबिक संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा. खास बात यह है कि इस बार का बजट 1 फरवरी यानी रविवार के दिन पेश किया जाएगा. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं होगा. संसदीय इतिहास में ये काम पहले भी हो चुका है.  

1999 में पहली बार पेश हुआ रविवार को बजट

बजट की तारीख को लेकर जब भी रविवार का जिक्र होता है, 1999 का उदाहरण सबसे पहले सामने आता है. भारत में आम बजट आमतौर पर कार्यदिवसों  पर ही पेश किया जाता है, लेकिन भारतीय संसदीय इतिहास में जब पहली बार रविवार को बजट पेश किया गया तो वह वर्ष था 1999. 

28 फरवरी 1999 (रविवार)

यह भारत के इतिहास में पहली बार था जब रविवार को बजट पेश किया गया था. इस दौरान एनडीए की सरकार थी. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए उस समय केंद्र में था और इस बजट को पेश किया था वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने. 

इसी बजट में टूटी थी पुरानी परंपरा 

इसी बजट से एक और पुरानी परंपरा टूटी थी. 1999 से पहले बजट शाम 5 बजे पेश होता था, लेकिन यशवंत सिन्हा ने इसे बदलकर सुबह 11 बजे पेश करना शुरू किया. जी हां यशवंत सिन्हा के बाद से यानी 1999 के बाद से ही बजट सुबह 11 बजे ही पेश किया जाने लगा. 

अब दूसरी बार संडे को पेश होगा बजट

आधिकारिक घोषणाओं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2026 का केंद्रीय बजट भी रविवार को ही पेश किया जा रहा है. इस बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. खास बात यह है कि दूसरी बार भी सरकार एनडीए की ही है. इस बार प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी. 

बता दें कि 2017 से बजट की तारीख 1 फरवरी तय कर दी गई है, इसलिए इस साल रविवार होने के बावजूद सरकार ने तारीख न बदलने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें - Budget Session: 28 जनवरी को शुरू होगी संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट, ये रहा शेड्यूल

Continue reading on the app

  Sports

संन्यास पर केएल राहुल ने फोड़ा बड़ा बम, बोले- चुपचाप छोड़ दूंगा खेलना

KL Rahul on retirement: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने केविन पीटरसन के साथ खास बातचीत में कहा कि एक बार उन्होंने संन्यास का मन बना लिया था, लेकिन वह जानते थे कि अभी समय नहीं हुआ है. राहुल ने जोर देकर कहा कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि रिटायरमेंट लेने का वक्त आ चुका है, वह चुपचाप खेल छोड़ देंगे. Tue, 27 Jan 2026 16:08:38 +0530

  Videos
See all

Big Action on Swami Avimukteshwaranand LIVE: CM Yogi ने निकाल दी हेकड़ी! | Magh Mela 2026 | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T10:34:05+00:00

Jammu Kashmir Snowfall: श्रीनगर में भारी बर्फबारी ने बढ़ाई टेंशन! नेशनल हाईवे बंद | Snowfall | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T10:40:45+00:00

PM Modi On India EU Trade Deal: वैश्विक व्यापार में ‘हिन्दुस्थान’ का दबदबा l PM Modi | Ursula | FTA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T10:37:46+00:00

Muslim Entry Ban in Temples: सनातन मंदिर, गैर हिंदू बैन!, चार धाम में 'भाईजान' की नो एंट्री! | Hindu #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T10:36:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers