मेट्रो में वरुण धवन को पुल अप करना पड़ा भारी:मुंबई मेट्रो अथॉरिटी ने एक्टर के वीडियो पर सेफ्टी वॉर्निंग जारी किया
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच एक्टर एक अलग वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, शनिवार को वरुण ने ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई मेट्रो से सफर किया और एक सिनेमाघर में सरप्राइज विजिट करने पहुंचे। वरुण ने मेट्रो से अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा था कि वह किस थिएटर जा रहे हैं। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें वरुण मेट्रो कोच के अंदर ओवरहेड मेटल रॉड से लटककर पुल-अप करते नजर आए। उनके आसपास अन्य यात्री भी खड़े दिखे। वीडियो सामने आने के बाद महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस पर रिएक्शन दिया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, “इस वीडियो के साथ आपकी एक्शन फिल्मों की तरह डिस्क्लेमर होना चाहिए था, @Varun_dvn। महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश न करें। दोस्तों के साथ मेट्रो में ‘हैंग आउट’ करना ठीक है, लेकिन ये ग्रैब हैंडल लटकने के लिए नहीं होते। इस तरह के काम मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 के तहत न्यूसेंस फैलाने और/या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी धाराओं के तहत दंडनीय हैं। अपराध की गंभीरता के आधार पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है तो दोस्तों, घूमो-फिरो, लेकिन वहां लटको मत। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें।” अथॉरिटी की इस वीडियो की सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने अथॉरिटी की निष्पक्षता की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए, चाहे वह आम आदमी हो या कोई बड़ा सेलेब्रिटी। ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस शानदार प्रदर्शन कर रही फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म, जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट वॉर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है और इसकी कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।
30 साल पुराना 5.14 मिनट का गाना, रम्भा ने मोनोकिनी पहन किया बवाल डांस, झूमकर नाचे मिथुन चक्रवर्ती
नई दिल्ली. फिल्म 'जुर्माना' का यह गाना 90 के दशक के उन गानों में से है, जो अपनी जबरदस्त बीट्स और मिथुन चक्रवर्ती के बेमिसाल स्वैग के लिए जाने जाते हैं. मिथुन चक्रवर्ती अपनी अनोखी डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर थे और रम्भा के साथ उनकी केमिस्ट्री इस गाने में देखते ही बनती है. यह एक ऐसा गाना है जो उस समय हर ऑटो-रिक्शा और ढाबे पर सुनाई देता था. सुदेश भोसले और पूर्णिमा की आवाज ने इस ट्रैक में एक अलग ही मस्ती भर दी थी. गाने में मिथुन का डांस रम्भा की खूबसूरती का मेल दर्शकों को खूब पसंद आया. वीडियो सॉन्ग में देखा जा सकता है कि रम्भा मोनोकिनी पहन पूल में उतरी हैं, तो मिथुन चक्रवर्ती डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दिलीप सेन-समीर सेन का संगीत इतना कैची था कि आज भी जब यह बजता है, तो लोग थिरकने लगते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






