ट्रम्प की साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ की धमकी:कहा- उन्होंने हमारी ट्रेड डील मंजूर नहीं की, ऑटो और दवाओं पर 15% से टैरिफ बढ़ाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साउथ कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा कि साउथ कोरिया की नेशनल असेंबली ने अमेरिकी सरकार के साथ तय ट्रेड डील को मंजूरी नहीं दी। साउथ कोरिया की संसद अमेरिका के साथ किए समझौते के अनुसार काम नहीं कर रही है। ट्रम्प ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि मैं दक्षिण कोरिया पर ऑटो, लकड़ी, फार्मा और अन्य सभी सामानों पर टैरिफ को 15% से बढ़ाकर 25% कर रहा हूं। ट्रम्प बोले- कोरियाई राष्ट्रपति से डील हुई थी ट्रम्प ने कहा कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग और मैंने 30 जुलाई 2025 को दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनाई थी। मैंने 29 अक्टूबर 2025 को कोरिया में रहते हुए इस समझौते को दोहराया था। कोरियाई संसद ने इसे मंजूरी क्यों नहीं दी? उन्होंने हमारे ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लागू नहीं किया है, जो उनकी जिम्मेदारी है। 24 जनवरी: कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को चीन के साथ व्यापार को लेकर सख्त चेतावनी दी। ट्रम्प ने कहा था कि अगर गवर्नर मार्क कार्नी (कनाडाई पीएम) ये सोचते हैं कि वे कनाडा को चीन का ऐसा रास्ता बना देंगे, जहां से चीन अपना सामान अमेरिका भेज सके, तो वे गलत हैं। चीन, कनाडा को पूरी तरह नुकसान पहुंचा देगा। चीन, कनाडा के कारोबार, समाज और जीवनशैली को खत्म कर देगा और देश को पूरी तरह निगल जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर कनाडा ने चीन के साथ कोई समझौता किया, तो अमेरिका तुरंत कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 100% टैरिफ लगा देगा। पूरी खबर पढ़ें…
राजस्थान के 40 जिलों में पारा 10°C से नीचे:हिमाचल-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और MP समेत 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 2–3 दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में आंधी-बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से हालात बिगड़े हुए हैं। मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे हैं। NH-3 सोलंग नाला तक खुला है, आगे केवल हल्के वाहन चल रहे हैं। मौसम विभाग ने कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति में ऑरेंज, जबकि शिमला समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को भी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1°C और गुलमर्ग में माइनस 9°C दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल, ग्वालियर-उज्जैन समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा रहा। रीवा में कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिखा। राजस्थान के तीन शहरों में पारा माइनस में चला गया। जयपुर, नागौर, सीकर और हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में तापमान गिरने से बर्फ जमी। एक जिले को छोड़ बाकी 40 जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ। देशभर में मौसम की 4 तस्वीरें... अन्य राज्यों में मौसम का हाल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
















