राजस्थान के 40 जिलों में पारा 10°C से नीचे:हिमाचल-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और MP समेत 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 2–3 दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में आंधी-बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से हालात बिगड़े हुए हैं। मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे हैं। NH-3 सोलंग नाला तक खुला है, आगे केवल हल्के वाहन चल रहे हैं। मौसम विभाग ने कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति में ऑरेंज, जबकि शिमला समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को भी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1°C और गुलमर्ग में माइनस 9°C दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल, ग्वालियर-उज्जैन समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा रहा। रीवा में कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिखा। राजस्थान के तीन शहरों में पारा माइनस में चला गया। जयपुर, नागौर, सीकर और हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में तापमान गिरने से बर्फ जमी। एक जिले को छोड़ बाकी 40 जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ। देशभर में मौसम की 4 तस्वीरें... अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोल्डन टेंपल में महिला की पिटाई का पुराना VIDEO वायरल:निहंग विक्की विवाद में कूदा; बिहार के इन्फ्लुएंसर और मुंबई के एडवोकेट को धमकाया
गोल्डन टेंपल में बिहार की महिला को थप्पड़ मारने के 2 साल पुराने वीडियो पर हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया गया तो आशुतोष झा नाम के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने महिला से इस व्यवहार की आलोचना की। निहंग विक्की थॉमस ने इसका विरोध किया। दोनों के बीच विवाद हुआ तो मुंबई के एडवोकेट आशुतोष ने इन्फ्लुएंसर झा का समर्थन कर दिया। इसके बाद निहंग विक्की थॉमस भड़क गया। विक्की ने दोनों को देख लेने की धमकी दे दी। विक्की ने कहा कि मैं दिल्ली आ रहा हूं। तुम लोगों को ढूंढ निकालूंगा। विक्की थॉमस ने कुछ दिन पहले गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक सुब्हान रंगरीज को भी गाजियाबाद से पकड़ा। जहां निहंगों ने युवक को थप्पड़ मारे। इसके बाद उससे माफी मंगवाकर गाजियाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। सबसे पहले जानिए, वायरल वीडियो में क्या दिख रहा गुरुद्वारे में कुछ लोग महिला को एक तरफ बैठा लेते हैं। फिर उसको पीटना शुरू कर देते हैं। महिला के बच्चे भी साथ मौजूद होते हैं। महिला कहती है कि मुझे क्यों पीटा जा रहा है। मैंने क्या किया है। मैंने कोई चोरी नहीं की है। मैंने कोई सामान भी नहीं उठाया है। इस पर मारपीट करने वाले कहते हैं कि तुम बीड़ी पी रही थी। महिला ने कहा कि मैंने बीड़ी नहीं पी। उसकी जेब में तंबाकू जरूर था लेकिन उसने इसका भी इस्तेमाल नहीं किया। इस पर मारपीट करने वाले कहते हैं कि तुम लोगों को मर्यादा पता नहीं है क्या। गुरुघर में तंबाकू लेकर आना मना है। महिला को थप्पड़ मारने का विवाद कैसे बढ़ा आशुतोष झा के यूट्यूब पर 4.5 लाख फॉलोअर्स आशुतोष झा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। अपने यूट्यूब चैनल आशुतोष झा थॉट्स पर वीडियो अपलोड करते हैं। इसने 4.5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ज्यादातर धार्मिक,राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर राय साझा करते हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले आशुतोष वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं। हाल ही में अमृतसर के दरबार साहिब में एक महिला को थप्पड़ मारने की घटना की आलोचना करने के कारण निहंग विक्की थॉमस से धमकी मिली। इसके बाद से दोनों में सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है। निहंग विक्की थॉमस ने दोनों आशुतोष को क्या कहा एडवोकेट ने विक्की थॉमस के खिलाफ क्या किया
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















