Social Media Ban: फ्रांस में भी सोशल मीडिया पर लगने वाला है बैन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति बोले- हमारे बच्चों का दिमाग बिकाऊ नहीं
Social Media Ban: फ्रांस में भी सोशल मीडिया पर बैन लगने वाला है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि उनके बच्चों और किशोरों का दिमाग बिकाऊ नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर से पहले 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया जाएगा. सरकार इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए काम कर रही है.
फ्रांसीसी सरकार का साफ कहना है कि 15 साल से कम उम के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हाईस्कूल में मोबाइल फोन पर भी रोक लगाई जाएगी और इस फैसलों को माता-पिता और शिक्षकों को साफ तौर पर मानना होगा.
यूजर को उम्र साबित करना होगा
मैक्रों की पार्टी की सांसद लॉर मिलर फ्रांस में इस प्रस्ताव की अगुवाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्र की सही से जांच नहीं होती है. कोई भी व्यक्ति फर्जी बर्थ डेट डालकर आसानी से अपना अकाउंट बना लेते हैं. फ्रांस सरकार चाहती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उम्र की जांच सख्ती से करें. सरकार चाहती है कि यूजर्स को साबित करना पड़े कि वह 15 साल से ऊपर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भी बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाया
सिर्फ फ्रांस ही सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला देश नहीं है. पश्चिमी देश इन दिनों बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख्त कानून बना रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐतिहासिक कानून पास किया था, जिसके बाद 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है.
ब्रिटेन में बच्चों के लिए बैन हो सकता है सोशल मीडिया
मैक्रों की घोषणा से कुछ ही दिन पहले ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि वे बच्चों की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई विक्लपों पर विचार कर रही है, जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाना अनिवार्य है.
उत्तराखंड में पूरे उत्साह के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस, सीएम धामी ने फहराया तिरंगा
Republic Day 2026: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई.
समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए हो रहे कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं.
ईमानदारी से निभाने होंगे अपने दायित्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, सड़कों और पेयजल योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार किए जा रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है.
संवैधानिक मूल्यों का करना होगा स्मरण
सीएम धामी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता, समानता और न्याय जैसे संवैधानिक मूल्यों का स्मरण कराता है. यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी और संविधान के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया.
राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील
अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों से संविधान के आदर्शों का पालन करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड की प्रगति, शांति और समृद्धि की कामना की.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: शांतिकुंज शताब्दी समारोह का शुभारंभ, सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने की शिरकत
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















