उत्तराखंड में पूरे उत्साह के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस, सीएम धामी ने फहराया तिरंगा
Republic Day 2026: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई.
समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए हो रहे कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं.
ईमानदारी से निभाने होंगे अपने दायित्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, सड़कों और पेयजल योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार किए जा रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है.
संवैधानिक मूल्यों का करना होगा स्मरण
सीएम धामी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता, समानता और न्याय जैसे संवैधानिक मूल्यों का स्मरण कराता है. यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी और संविधान के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया.
राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील
अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों से संविधान के आदर्शों का पालन करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड की प्रगति, शांति और समृद्धि की कामना की.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: शांतिकुंज शताब्दी समारोह का शुभारंभ, सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने की शिरकत
ग्वालियर: डबरा में पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेश की मिसाल, 55 सेकंड तक CPR देकर बचाई हार्ट अटैक आए युवक की जान
ग्वालियर जिले के डबरा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की तत्परता ने मानवता की मिसाल पेश की है। यहाँ ग्वालियर-झांसी हाईवे पर स्थित श्रीराम फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी भरवाने आए एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना घबराए तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया और युवक को मौत …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Mp Breaking News















.jpg)







