Breaking News Today Live Updates: तिरंगे के रंग में रंगे बाबा विश्वनाथ, गणतंत्र दिवस पर खूबसूरत सजावट
Breaking News Today Live Updates: आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर आज यानि सोमवार को सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगा. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है. अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण अब तक कई हजार उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. तूफान के कारण देश के अधिकतर भागों में भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. यहां पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. इस तरह की देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए हमारे पेज पर बने रहें.
फिलीपींस में बड़ा हादसा: 350 से ज्यादा यात्रियों से भरी नौका समुद्र में डूबी, 15 की मौत, कई अब भी लापता
दक्षिणी फिलीपींस में सोमवार (26 जनवरी) तड़के एक दर्दनाक समुद्री हादसा हो गया. 350 से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 244 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
जहाज पर मौजूद थे 359 यात्री
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डूबी हुई फेरी का नाम एम/वी ट्रिशा केर्स्टिन 3 (M/V Trisha Kerstin 3) है. यह एक इंटर-आइलैंड कार्गो और यात्री नौका थी, जिसे एलेसन शिपिंग लाइंस संचालित करती है. यह फेरी जाम्बोआंगा शहर के बंदरगाह से सुलु प्रांत के दक्षिणी जोलो द्वीप के लिए रवाना हुई थी. जहाज पर 332 यात्री और 27 चालक दल के सदस्य सवार थे, यानी कुल 359 लोग मौजूद थे.
A ferry carrying over 300 passengers sank Monday morning in the Philippines, leaving at least 15 dead, and at least 43 remain missing, the Philippine Coast Guard said, according to the Manila Standard. The Chinese Embassy in the Philippines said that the nationalities of the… pic.twitter.com/vlQyYkalDT
— Global Times (@globaltimesnews) January 26, 2026
क्या है हादसे की वजह?
कोस्ट गार्ड अधिकारियों के अनुसार, फेरी को रास्ते में तकनीकी या यांत्रिक खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यह आधी रात के बाद बसिलन प्रांत के पास समुद्र में डूब गई. हादसे के समय मौसम साफ था और किसी तूफान या खराब मौसम की जानकारी नहीं मिली है. फेरी बालुक-बालुक द्वीप गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर डूबी.
राहत-बचाव कार्य जारी
फिलीपींस तट रक्षक कमांडर रोमेल दुआ ने बताया कि तटरक्षक और नौसेना के जहाजों के साथ-साथ निगरानी विमान, वायु सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और स्थानीय मछुआरों की नौकाएं भी खोज और बचाव अभियान में शामिल हैं. बेसिलन प्रांत के गवर्नर मुजीव हतामन ने बताया कि कई घायलों और शवों को प्रांतीय राजधानी इसाबेला लाया गया है.
At least 13 bodies were recovered and more than 100 people remained missing after an inter-island #ferry carrying more than 300 passengers and crew sank early Monday morning in waters off #Basilan province in the southern #Philippines. Search and rescue operations were ongoing.… pic.twitter.com/lFwIQfU9tJ
— CCTV Asia Pacific (@CCTVAsiaPacific) January 26, 2026
अधिकारियों ने कहा कि नौका के डूबने की असली वजह की जांच की जाएगी. तट रक्षक का कहना है कि रवाना होने से पहले फेरी को पूरी तरह जांच कर अनुमति दी गई थी और ओवरलोडिंग के कोई संकेत नहीं थे.
1987 में हुआ था सबसे बड़ा हादसा
गौरतलब है कि फिलीपींस में समुद्री हादसे कोई नई बात नहीं हैं. खराब रखरखाव, भीड़भाड़ और सुरक्षा नियमों के कमजोर पालन के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं. देश का सबसे बड़ा समुद्री हादसा दिसंबर 1987 में हुआ था, जब डोना पाज फेरी डूबने से 4,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वर्तमान हादसे ने एक बार फिर समुद्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से मची तबाही, कई इमारतें जमींदोज, अब तक 31 लोगों की मौत
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















