Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक... भारत का पावर शो देख दुश्मन घबराया!
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भारत की सैन्य ताकत और आधुनिक तकनीक की शानदार झलक देखने को मिली. कर्तव्य पथ पर निकली परेड में थलसेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त शक्ति को दर्शाती ट्राई सर्विसेज की झांकी ने सबका ध्यान खींचा. परेड के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के झंडे, रुद्र और अपाचे हेलीकॉप्टर, आधुनिक आर्मर्ड व्हीकल्स, टी-90 और अर्जुन टैंक, बीएमपी-2 इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल, एंटी-ड्रोन गन और नाइट विज़न डिवाइस जैसे अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विशेष अतिथि के बीच हुई बातचीत ने भी परेड को खास बना दिया. इस दौरान भारत की रक्षा क्षमताओं और सेना की बढ़ती ताकत पर चर्चा हुई, जिसने देश की आत्मनिर्भर रक्षा नीति को साफ तौर पर सामने रखा. परेड में भारतीय आर्टिलरी रेजिमेंट का डिस्प्ले भी आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें कई आधुनिक हथियार और तकनीकी सिस्टम दिखाए गए. ब्लैक कलर का मेल ड्रोन खास चर्चा में रहा, जो मीडियम एटिट्यूड पर लंबे समय तक उड़ान भर सकता है और सैकड़ों किलोमीटर दूर तक दुश्मन के ठिकानों पर नजर रख सकता है. इसके अलावा धनुष और अमोघ गन सिस्टम, यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर, ब्रह्मोस मिसाइल और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का भी प्रदर्शन किया गया. ब्रह्मोस मिसाइल की बढ़ी हुई मारक क्षमता और आकाश सिस्टम की मजबूत एयर डिफेंस ढाल ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया. वहीं अमेठी में बनी ए के-203 राइफल, जो अब ए के-47 की जगह ले रही है, भारत की मेक इन इंडिया पहल की मजबूत मिसाल बनी. ड्रोन तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया, जिसे अब सिविल और मिलिट्री दोनों क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है, इसके साथ ही रैप्टर नाम के फाइटर जेट की झलक ने युवाओं में खास उत्साह भर दिया.
26 January1950: कैसा था देश और लोग, जब हमने मनाया पहला गणतंत्र दिवस, तब से क्या बदला
26 January1950- जब भारत ने पहला गणतंत्र दिवस मनाया तो वो दिन उमंग और उत्साह का था. उम्मीदों का था. देश को ढाई साल पहले ही आजादी मिली थी. अभाव थे, संघर्ष थे, गरीबी ज्यादा थी, संसाधन कम थे लेकिन सपने थे. जीवन साधारण था लेकिन हर कोई उसमें ही खुश था. परिवार संयुक्त थे. खानपान साधारण. तो जानते हैं कैसा था तब का भारत और भारत के लोग
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)





