US envoys ने नेतन्याहू से गाजा युद्धविराम के दूसरे चरण की ओर बढ़ने का आग्रह किया
अमेरिका के शीर्ष दूतों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को मुलाकात की और उनकी सरकार से गाजा में युद्धविराम के दूसरे चरण की ओर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद एवं पश्चिम एशिया मामलों के सलाहकार जेरेड कुशनर से मुलाकात की लेकिन कार्यालय ने इस बैठक का विस्तृत विवरण नहीं दिया।
अमेरिका के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर संवाददाताओं से कहा कि दूत गाजा में बंधकों के शेष अवशेषों की बरामदगी और क्षेत्र के विसैन्यीकरण संबंधी अगले कदमों पर नेतन्याहू के साथ मिलकर निकटता से काम कर रहे हैं।
अमेरिका ट्रंप की मध्यस्थता से हुए समझौते को आगे बढ़ाए रखने को आतुर है लेकिन नेतन्याहू पर हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के अवशेष लौटाए जाने तक ऐसा नहीं करने का दबाव है। दूसरे चरण का सबसे बड़ा संकेत गाजा और मिस्र के बीच रफाह सीमा चौकी का फिर से खुलना होगा।
इजराइल रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक में रफाह सीमा चौकी खोलने के विषय पर संभवत: चर्चा करेगा। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्धविराम के बाद से इजराइली गोलीबारी में 480 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
Syrian government और Kurdish fighters के बीच संघर्षविराम 15 और दिनों के लिए बढ़ाया गया
सीरिया सरकार और कुर्द-नेतृत्व वाले लड़ाकों के बीच चार दिनों के संघर्षविराम की अवधि शनिवार को समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने इसे 15 दिनों के लिए और बढ़ाने की घोषणा की।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह विस्तार अमेरिकी बलों द्वारा उत्तरपूर्वी सीरिया की जेलों में बंद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को इराक के हिरासत केंद्रों में स्थानांतरित करने के अभियान के समर्थन में किया गया है।
कुर्द-नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ (एसडीएफ) की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। बीते तीन हफ्तों में सरकारी बलों और एसडीएफ के बीच भीषण झड़पें हुई हैं, जिनमें एसडीएफ ने अपने पहले नियंत्रित कई इलाकों का बड़ा हिस्सा खो दिया है।
सीरिया सरकार और कुर्द लड़ाकों के बीच चार दिन का संघर्षविराम शनिवार शाम को समाप्त हो गया। इस संघर्षविराम की घोषणा मंगलवार को की गयी थी। यह ऐसे समय में खत्म हुआ जब सरकारी बल देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियां भेज रहे थे।
पिछले तीन हफ्तों में हुए भीषण संघर्षों में कुर्द-नेतृत्व वाली और अमेरिका समर्थित एसडीएफ ने अपने नियंत्रण वाले बड़े क्षेत्र गंवा दिए हैं। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने पहले एक अज्ञात सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया था कि संघर्षविराम समाप्त हो चुका है और सरकार ‘‘अपने विकल्पों पर विचार कर रही है।’’
शनिवार को सरकारी टीवी ने बताया कि अधिकारियों ने उत्तरी शहर रक्का के पास स्थित अल-अक्तान जेल से 18 वर्ष से कम उम्र के 126 लड़कों को रिहा किया। रक्का पर शुक्रवार को सरकारी बलों ने कब्जा कर लिया था।
टीवी चैनल के अनुसार, इन किशोरों को रक्का शहर ले जाया गया, जहां उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सेना ने कहा था कि करीब 7,000 इस्लामिक स्टेट बंदियों को पड़ोसी इराक के हिरासत केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा। बुधवार को अमेरिकी सेना ने बताया कि 150 कैदियों को इराक भेजा जा चुका है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















