Responsive Scrollable Menu

मेमो में गिरफ्तारी का आधार नहीं बताना कर्तव्य की अवहेलना : Allahabad High Court

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक आदेश में कहा है कि गिरफ्तारी मेमो में गिरफ्तारी के विशिष्ट आधार का उल्लेख करने में विफलता, कर्तव्य की अवहेलना के समान माना जाएगा और ऐसी गलती करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए।

उमंत रस्तोगी नाम के व्यक्ति द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति जय कृष्ण उपाध्याय की पीठ ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता को रिहा किया जाए और इस राज्य में गिरफ्तारी मेमो में गिरफ्तारी के विशिष्ट आधार का उल्लेख करने में विफल किसी भी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की जाए।

अदालत ने कहा, “बिना तथ्यों के महज फॉर्म भरकर कानूनी अनुपालन की खानापूर्ति करना, दायित्व की अवहेलना के समान है।” उच्च न्यायालय ने कहा, “अब समय आ गया है कि जो पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी मेमो की जरूरतों का पालन नहीं कर रहे और संविधान के अनुच्छेद-22(1) के तहत संवैधानिक जनादेश का उल्लंघन करने के अलावा भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 47, 48 का उल्लंघन भी कर रहे हैं, उनके साथ सख्ती से निपटा जाए।”

पीठ ने निर्देश दिया कि इस आदेश की प्रति उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पास भेजी जाए। इस मामले में याचिकाकर्ता ने गिरफ्तारी और गौतम बुद्ध नगर के दीवानी मामलों के न्यायाधीश द्वारा पारित रिमांड आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था।

याचिकाकर्ता का कहना था कि उसकी गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि उसे गिरफ्तारी का आधार लिखित में नहीं दिया गया। याचिकाकर्ता ने यह आरोप भी लगाया कि उसे गिरफ्तारी का कोई आधार बताए बगैर 26 दिसंबर, 2025 को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। उसे गौतम बुद्ध नगर में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, लेकिन उसे गिरफ्तारी मेमो की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई।

जब याचिकाकर्ता के वकील ने उसी दिन, उक्त आधार पर रिहाई के लिए आवेदन किया तो संबंधित मजिस्ट्रेट ने आवेदन खारिज कर दिया। इसलिए याचिकाकर्ता ने अवैध रिमांड के आदेश और गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया।

अदालत ने पाया कि जहां जांच अधिकारी ने गिरफ्तारी मेमो तैयार करने के लिए सही प्रारूप का उपयोग किया, गिरफ्तारी के आधार से जुड़े कॉलम उचित ढंग से नहीं भरे गए।

Continue reading on the app

BJP President Nitin Nabin रविवार को मथुरा और वृंदावन का दौरा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान नवीन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुनेंगे।

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने यहां जारी एक बयान में बताया कि नवीन वृंदावन के अक्षय पात्र चंद्रोदय मंदिर में रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 130वां संस्करण सुनेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह बांके बिहारी मंदिर जाएंगे। बाद में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विधायक राजेश चौधरी के आवास पर जाकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

नवीन (45) को 20 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में संगठन पर्व के समापन के बाद भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था, जिसमें बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पार्टी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए थे। वह बिहार से पांच बार विधायक रह चुके हैं और 14 दिसंबर को भाजपाके कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले राज्य सरकार में कानून और न्याय, शहरी विकास एवं आवास मंत्री थे।

Continue reading on the app

  Sports

'नामुमकिन है लेकिन...', 'गुरु' युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ने पर अभिषेक शर्मा की नजर

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया. यह किसी भारतीय की ओर से दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था. Mon, 26 Jan 2026 06:13:27 +0530

  Videos
See all

Shubhanshu Shukla को मिलेगा 'अशोक चक्र' #shorts #viralvideo #republicday2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:45:47+00:00

26 जनवरी को ईरान पर अटैक, हाईअलर्ट पर 4 मुस्लिम देश? | Trump | Ali Khamenei | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:39:21+00:00

Krgil War | परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार Major Sanjay Kumar की दास्तां सुनाते भावुक हुईं मां #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:45:33+00:00

Rahul Gandhi Vs Tej Pratap Yadav: राहुल पर बोले तेज प्रताप, बयान हुआ VIRAL #politics #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:43:58+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers