BJP President Nitin Nabin रविवार को मथुरा और वृंदावन का दौरा करेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान नवीन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुनेंगे।
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने यहां जारी एक बयान में बताया कि नवीन वृंदावन के अक्षय पात्र चंद्रोदय मंदिर में रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 130वां संस्करण सुनेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह बांके बिहारी मंदिर जाएंगे। बाद में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विधायक राजेश चौधरी के आवास पर जाकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
नवीन (45) को 20 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में संगठन पर्व के समापन के बाद भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था, जिसमें बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पार्टी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए थे। वह बिहार से पांच बार विधायक रह चुके हैं और 14 दिसंबर को भाजपाके कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले राज्य सरकार में कानून और न्याय, शहरी विकास एवं आवास मंत्री थे।
Hyderabad: चार मंजिला इमारत में लगी आग, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में शनिवार को चार मंजिला एक इमारत में भीषण आग लगने से पांच लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, उसमें फर्नीचर और अन्य सामान की दुकानें हैं। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार ने बताया कि दमकल कर्मियों, पुलिस, वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और अन्य एजेंसियों के कर्मी बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं और ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट का उपयोग किया जा रहा है।
बचाव अभियान की निगरानी कर रहे सज्जनार ने कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन भारी धुएं के कारण बचाव कर्मियों को अंदर जाने में कठिनाई हो रही है।’’
फंसे हुए लोग एक सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों के परिवार के सदस्य हैं। वहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बेसमेंट में रहने की व्यवस्था की गई थी। नामपल्ली इलाके में फर्नीचर की कई दुकानें हैं।
महानिदेशक (अग्नि, आपदा प्रतिक्रिया) विक्रम सिंह मान ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत का भूमिगत तल केवल पार्किंग के लिए है और नियमों के अनुसार वहां लोगों का रहना और कोई भी सामान रखना प्रतिबंधित है।
तेलंगाना के राजस्व मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने आग दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, रेड्डी ने विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार को घटनास्थल का दौरा करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आग दुर्घटना के बाद वह घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के संपर्क में हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















