अमेरिका में बर्फीले तूफान से 10 लाख घर अंधेरे में:10 हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, 20 राज्यों में इमरजेंसी घोषित
अमेरिका में रविवार को भारी विंटर स्टॉर्म ने देशभर में हालात बिगाड़ दिए। लगभग 10 लाख घरों में बिजली नहीं रही, 10,700 से ज्यादा फ्लाइट रद्द और 14,000 से ज्यादा फ्लाइट देरी हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 राज्यों और राजधानी वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी घोषित की है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, तूफान लगभग 3,220 किलोमीटर के एरिया में फैला है। लगभग 21 करोड़ यानी दो-तिहाई अमेरिकी इस तूफान की चपेट में है। न्यूयॉर्क समेत देशभर में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। लुइसियाना के कैड्डो पैरिश में दो लोगों की हाइपोथर्मिया से मौत हुई। न्यूयॉर्क में 5 लोगों के शव मिले, जिनकी मौत ठंड के कारण होने का अंदेशा है। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार को 10,800 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं। अमरिकन एयरलाइंस की 1400, डेल्टा एयरलाइंस की 1300, साउथवेयस्ट एयरलाइंस की 1260, यूनाइटेड एयरलाइंस की 900 और जेटब्लू की 570 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि फ्लाइट रद्द और देरी की समस्या कई दिनों तक बनी रह सकती है। कई इलाकों में बिजली आने में हफ्तों लग सकते है टेनेसी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। रविवार दोपहर तक लगभग 3.37 लाख घरों और व्यवसायों में बिजली नहीं थी। लुइसियाना और मिसिसिपी में 1 लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं थी। केंटकी, जॉर्जिया, अलबामा और वेस्ट वर्जीनिया में भी लाखों घर और व्यवसाय बिजली के बिना थे। बर्फ और बर्फीली बारिश से पेड़ और पावर लाइन टूट गए। टिप्पाह इलेक्ट्रिक पावर ने बताया कि नुकसान बड़ा है और बिजली बहाल होने में कई सप्ताह लग सकते हैं। टेनेसी वैली अथॉरिटी ने कहा कि मुख्य पावर सिस्टम स्थिर है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बिजली व्यवधान जारी है। माइनस 45°C तक पहुंचा तापमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 राज्यों में आपातकाल घोषित किया था। फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) ने कई राज्यों में जरूरी सामान, स्टाफ और सर्च एंड रेस्क्यू टीमों को तैनात किया, ऐसा होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि राज्य को सालों में सबसे लंबी ठंड और सबसे ज्यादा बर्फबारी के लिए तैयार रहना होगा। कनाडा की सीमा के पास के इलाकों में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया है। वॉटरटाउन में तापमान -37 डिग्री सेल्सियस और कोपेनहेगन में -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। होचुल ने कहा, "हमारे राज्य पर आर्कटिक तूफान का हमला हुआ है। यह बेहद कड़ा, हड्डियों को जकड़ने वाला और खतरनाक है।" पोलर वोर्टेक्स से जूझ रहा है अमेरिका अमेरिका के कई राज्य इस समय भीषण ठंडी हवाओं से जूझ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है। पोलर वोर्टेक्स में हवाएं काउंटर क्लॉकवाइज (घड़ी की उल्टी दिशा) बहती हैं। पोलर वोर्टेक्स भौगोलिक संरचना के कारण आमतौर पर नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है, लेकिन जब यह दक्षिण की तरफ बढ़ता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया में भारी ठंड लाता है। पोलर वोर्टेक्स के क्या खतरे हो सकते हैं? जब पोलर वोर्टेक्स चल रहा हो, तब घर से बाहर निकलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस वक्त बिना विंटर किट के बाहर निकलने पर 5 से 7 मिनट में दिल का दौरा पड़ सकता है। इसके अलावा स्किन जम सकती है। ऐसे मौसम में गाड़ी भी स्टार्ट नहीं होती हैं। इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि जब ध्रुवीय हवाएं चल रही हों, तब घर के भीतर ही रहें। कुछ रिसर्च से पता चला है कि बीते कुछ सालों में आर्कटिक तेजी से गर्म हो रहा है, जिससे पोलर वोर्टेक्स दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है। -------- ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका के 18 राज्यों में बर्फीले तूफान का खतरा:इमरजेंसी घोषित, 20 करोड़ लोगों पर संकट; 15000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल अमेरिका में बर्फीला तूफान तेज हो गया है। 18 राज्यों में इमरजेंसी ने घोषित कर दी गई है। वहीं दो दिनों में 15000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, 20 करोड़ यानी करीब दो-तिहाई अमेरिकी इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं। पूरी खबर पढें…
अभिषेक की भारत के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी:इंडिया ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती, 60 बॉल रहते मैच अपने नाम किया; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका, जिसके जवाब में भारत ने 60 गेंद रहते 2 विकेट पर मैच खत्म कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार नौवीं टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। पढ़िए तीसरे टी-20 के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स 1. भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेला था, जिसके बाद से भारत ने 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के साथ 2 टूर्नामेंट भी जीते हैं। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद से भारतीय टीम लगातार 15 टी-20 सीरीज में अजेय बनी हुई है। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में हराया। कीवी टीम भारत में अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है, जबकि उसने भारत को आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में हराया था। 2. भारत ने 60 गेंद रहते मैच जीता भारत ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद रहते हासिल कर लिया। यह किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर भी बन गया। इससे पहले कोई भी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन भारत ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 3. अभिषेक की भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत के लिए T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना लिया। इस पारी के साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे मैच विनर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक ने अपने T20I करियर में नौवीं बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। 4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 94/2 रन बनाकर T20I इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। यह रिकॉर्ड सिर्फ 2025 में वानखेड़े स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ बने 95/1 से पीछे है। खास बात यह रही कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का 2018 में ऑकलैंड में बनाया गया 91/0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 5. भारत की सबसे तेज टी-20 टीम फिफ्टी भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर T20I इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भारत की अब तक की सबसे तेज टीम फिफ्टी है, जिसने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में बने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले भारत कई बार 3.5 ओवर में फिफ्टी तक पहुंचा था, लेकिन इस मुकाबले में शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले तीन ओवर में ही मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। अब मोमेंट्स... 1. हार्दिक के डाइविंग कैच से कॉन्वे आउट हर्षित राणा ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिलाया। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर डेवोन कॉन्वे आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए। मिड-ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और कॉन्वे पवेलियन लौट गए। कॉन्वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। खास बात यह रही कि हर्षित राणा ने उन्हें पिछली 5 पारियों में पांचवीं बार आउट किया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी हर्षित ने कॉन्वे को तीनों मुकाबलों में पवेलियन भेजा था। 2. बिश्नोई का रनिंग कैच न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही दूसरा विकेट गंवा दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी, जिस पर रचिन रवींद्र ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि डीप स्क्वेयर लेग पर रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। रचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके। 3. बुमराह को पहली बॉल पर विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर असर दिखा दिया। उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर टिम साइफर्ट डिफेंस करने की कोशिश में चूक गए और बोल्ड हो गए। साइफर्ट 12 रन बनाकर आउट हुए। 4. संजू सैमसन शून्य पर बोल्ड 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहा जाता है। संजू टी-20 करियर में सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। 5. ईशान और अभिषेक ने सिक्स से खाता खोला ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने अपना-अपना खाता छक्के से खोला। पहले ओवर में ईशान ने मैट हेनरी की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो सिक्स जड़े। पहले उन्होंने फ्लिक शॉट खेला और अगली ही गेंद पर पुल करते हुए एक और छक्का लगा दिया। ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी सिक्स के साथ खाता खोला। उन्होंने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। 6. अभिषेक की सिक्स से फिफ्टी 5.6 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना मशहूर L-शेप सेलिब्रेशन किया, जिसे उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस को डेडिकेट किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट थी। अभिषेक ने लाइन में आकर फ्लैट शॉट खेला, जो फाइन लेग के ऊपर से सीधा दर्शकों के बीच जा गिरा। 7. सूर्या का सुप्ला शॉट 5.3 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अपना फेमस सुप्ला शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया। यह स्लोअर ऑफ-कटर थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर आई। सूर्या ने हल्का सा क्रीज के अंदर शफल किया और लाइन के पार जाते हुए शॉट लगाया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे दर्शकों के बीच जा गिरी। इस शॉट को देखकर पवेलियन में बैठे कोच गौतम गंभीर भी सिर हिलाते नजर आए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि इतनी मुश्किल गेंद पर सूर्या ने इसे इतनी आसानी से सिक्स में बदल दिया। सूर्या ने चौका लगाकर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की और चौके के साथ ही भारत को जीत भी दिला दी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 















.jpg)
