इंग्लैंड के इस खतरनाक बल्लेबाज ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया
Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड़ अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड उन्होंने बीते शनिवार को बनाया, जब वो श्रीलंका में इंग्लैंड की ओर से उनके खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे. उन्होंने बल्ले के साथ रन बनाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जो रूट ने जीत में दिया अहम योगदान
कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए. इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 220 रनों के लक्ष्य को 46.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Just another day of timing and touch for Joe Root as he scores 75 from 90 against Sri Lanka ????
— FanCode (@FanCode) January 24, 2026
.
.
[Cricket, Joe Root, England vs Sri Lanka, ODI, Batting] pic.twitter.com/keAZwBgfWw
रूट ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
रूट ने टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 90 बॉल में 5 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. अब जो रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रूट ने इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम रूट से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकर्ड दर्ज था. पीटरसन के नाम 26 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं, जबकि जो रूट अब 27 बार इंग्लैंड के प्लेयर ऑफ द मैच जीत चुके हैं.
MOST PLAYER OF THE MATCH FOR ENGLAND IN INT'L CRICKET HISTORY:
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 24, 2026
Joe Root - 27*.
Kevin Pieterson - 26.
- Joe Root now has the Most in History! ????♂️ pic.twitter.com/3UAsweSyBF
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की एंट्री, बांग्लादेश हुआ बाहर
बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट पर गर्लफ्रेंड ने उठाया था हाथ, नेशनल टीवी पर खूब हुई थी थू थू!
Vishal Aditya Singh: टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कभी बिग बॉस 13 के घर में गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ हुए झगड़े और पैन कांड को लेकर चर्चा में रहने वाले विशाल अब सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों से परेशान हैं. बिग बॉस के दौरान मधुरिमा ने गुस्से में आकर विशाल पर फ्राइंग पैन से हमला कर दिया था जिसके बाद नेशनल टीवी पर इस मुद्दे को लेकर खूब थू-थू हुई थी. ये शो का सबसे विवादित पल माना जाता है.
श्वेता तिवारी के साथ जोड़ा गया नाम
हाल ही में विशाल का नाम गलत तरीके से एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ जोड़ा गया. जिससे वो काफी नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि श्वेता तिवारी ने विशाल (Shewta Tiwari) से तीसरी शादी कर ली है. ये खबर पूरी तरह झूठी थी लेकिन इसके फैलते ही विशाल ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि विशाल और श्वेता ने साल 2015-16 में टीवी शो 'बेगूसराय' में साथ काम किया था. उसी दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी. हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने कहा कि श्वेता तिवारी उनके लिए मां जैसी हैं और वो उन्हें उसी नजर से देखते हैं.
विशाल आदित्य सिंह का वर्क फ्रंट
बात करे वर्क फ्रंट कि तो विशाल आदित्य सिंह स्टार प्लस के शो 'संपूर्ण' में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो SI सत्येंद्र "सत्तू" प्रसाद लोहार का रोल निभा रहे हैं. ये साल 2025 में शुरू हुआ एक मैच्योर कहानी वाला शो है. जिसमें विशाल एक पुलिसकर्मी के किरदार में हैं. इस शो की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है और ये समाज के अनदेखे मुद्दों पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत पर परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, की ये खास अपील
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















