Responsive Scrollable Menu

एक्ट्रेस Mouni Roy के साथ Karnal में शर्मनाक हरकत, बोलीं- 'दादा की उम्र वालों ने की बदतमीजी'

मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान हुए अपने बेहद कड़वे और परेशान करने वाले अनुभव को साझा किया है। एक खुशी का मौका तब तनावपूर्ण बन गया जब भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की। मौनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विस्तृत नोट लिखकर बताया कि कैसे बड़े-बुजुर्गों और कुछ परिवारों के पुरुषों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे वह काफी गुस्से और सदमे में हैं।

फोटो के बहाने गलत तरीके से छुआ

मौनी रॉय ने बताया कि करनाल के एक इवेंट में जैसे ही वह स्टेज की तरफ बढ़ीं, वहां मौजूद कुछ पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखने की कोशिश की। मौनी ने लिखा, 'उनमें कुछ लोग दादा-दादी की उम्र के थे। जब मैंने उनसे हाथ हटाने को कहा तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई और उनका व्यवहार और भी खराब हो गया।'
 

इसे भी पढ़ें: Republic Day पर Border 2 का जलवा, देशभक्ति के जोश ने Box Office पर मचाया गदर


स्टेज पर भद्दे इशारे किए

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि स्टेज पर पहुंचने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। सामने खड़े कुछ लोग गंदी बातें कर रहे थे और भद्दे इशारे कर रहे थे। मौनी ने लिखा, 'जब मैंने उन्हें प्यार से ऐसा न करने का इशारा किया, तो उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया। वे लोग नीचे से गलत तरीके से वीडियो भी बना रहे थे।' स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि मौनी एक बार परफॉर्मेंस बीच में छोड़कर जाने लगी थीं, लेकिन पेशेवर होने के नाते उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।

मौनी ने सख्त कार्रवाई की मांग की

मौनी रॉय ने इस बात पर गहरा दुख जताया कि वहां मौजूद किसी भी परिवार या ऑर्गनाइजर ने उन लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, 'मैं एक कलाकार हूं जो मेहनत से अपनी रोजी-रोटी कमा रही हूं। मुझे अपमानित महसूस हुआ है और मैं चाहती हूं कि अधिकारी इस बर्ताव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।'
 

इसे भी पढ़ें: Cricketer Smriti Mandhana के टूटे रिश्ते में बड़ा Twist, मंगेतर Palash Muchhal पर लगे चीटिंग और फ्रॉड के आरोप


शर्म आनी चाहिए

अपने नोट के अंत में मौनी ने भावुक होते हुए लिखा कि वह आमतौर पर नकारात्मक बातें साझा नहीं करतीं, लेकिन इस घटना ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने सवाल किया कि अगर यही व्यवहार उन लोगों की अपनी बेटियों या बहनों के साथ हो, तो क्या वे इसे सहेंगे? उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मर्द होने का ऐसा घमंड शर्मनाक है।

Continue reading on the app

MP ने 8 बार की रणजी चैंपियन कर्नाटक को हराया:सारांश जैन प्लेयर ऑफ द मैच; सागर को 3 विकेट; डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ हारा

स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मैच में 8 बार की चैंपियन कर्नाटक को 217 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ मध्यप्रदेश की टीम 22 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि कर्नाटक (21 अंक) नंबर-1 से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। रविवार को बेंगलुरु में 362 रन का टारगेट चेज कर रही कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर्स सारांश जैन और सागर सोलंकी ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। दोनों ने कर्नाटक की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ओपनर केवी अनीश ने 142 गेंदों में 57 रन बनाकर थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। अनंतपुर में खेले गए मैच में शेख रशीद के शानदार शतक की बदौलत आंध्र ने 259 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। करुण नायर की गैरमौजूदगी पड़ी भारी चोटिल करुण नायर की अनुपस्थिति ने भी आठ बार की चैंपियन कर्नाटक की मुश्किलें बढ़ा दीं। बाएं हाथ की उंगलियों के बीच कट लगने के कारण नायर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में निकिन जोस को उतारा गया। जोस ने 101 गेंदों में 26 रन बनाए और श्रेयस गोपाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट गिरते ही कर्नाटक की पारी बिखर गई। मध्यप्रदेश ने 229 पर पारी घोषित की मैच के आखिरी दिन मध्य प्रदेश ने 204/6 से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी 229/8 पर घोषित की। उसकी ओर से हिमांशु मंत्री ने 96 रन का योगदान दिया। टीम ने पहली पारी में वेंकटेश अय्यर (87 रन) की फिफ्टी के सहारे 323 रन बनाए थे। मैच में कर्नाटक की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह मध्यप्रदेश को पहली पारी में 132 रन की बढ़त मिली। इस पारी में सारांश जैन ने 4 विकेट झटके थे। महाराष्ट्र टॉप पर आया, कर्नाटक के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला महाराष्ट्र ने गोवा को आठ विकेट से हराकर 24 अंकों के साथ ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब कर्नाटक को नॉकआउट में पहुंचने के लिए 29 जनवरी से मुल्लानपुर में शुरू होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को हराना जरूरी होगा। सौराष्ट्र (19 अंक) भी अभी रेस में बना हुआ है। ग्रुप-ए में आंध्र, झारखंड और तमिलनाडू जीते रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-A में आंध्र ने डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ को 8 विकेट से हराया। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। आंध्र ने आज अपनी दूसरी पारी में 93/1 से आगे बढ़ाते हुए 56.1 ओवर में 259/2 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शेख रशीद 144 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रिकी भुई ने भी 92 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी हुई, जिसने विदर्भ की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं। लखनऊ में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को पारी और 301 रन से करारी शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 84 रन पर सिमट गई। झारखंड से सौरभ शेखर ने 5/16 की शानदार गेंदबाजी की, जबकि जतिन पांडे और साहिल राज ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर में तमिलनाडू ने ओडिशा को 207 रन से हराया। -----------------------------------------------

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया का बड़ा फैसला, नंबर-1 खिलाड़ी बाहर, 1 साल बाद लौटा ये गेंदबाज

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मैच में टीम इंडिया 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. एक खिलाड़ी की तो लगभग 1 साल के बाद टीम में वापसी हुई है. Sun, 25 Jan 2026 18:52:10 +0530

  Videos
See all

Shankaracharya Avimukteshwaranand : शंकराचार्य विवाद पर डिंपल यादव क्या बोलीं ? | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T13:41:52+00:00

Breaking News Live : 'ट्रंप टैरिफ' का बुरा हाल ? | PM Modi | Donald Trump | Tarrif War | Trade Deal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T13:40:45+00:00

AIMIM नेता Shadab Chauhan ने कहा- अब अब्दुल दरी नहीं बिछाएगा #shortsvideo #aajtak #muslims #latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T13:40:31+00:00

Takkar LIVE: क्या Iran और America में छिड़ने वाली है बड़ी जंग? | US Iran Tension | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T13:40:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers