WPL 2026: RCB को इस सीजन की मिली पहली हार, दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीती मैच
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 109 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 15.4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीजन RCB को पहली हार मिली है. इससे पहले आरसीबी ने लगातार 5 मैच जीते थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
शैफाली वर्मा जल्दी हो गई थी आउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए 110 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. DC ने 26 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. शैफाली वर्मा 8 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गईं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका निकला. इसके बाद लिजेल ली 8 गेंद पर 6 रन बनाकर चलती बनीं.
लौरा वोल्वार्ड्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
इसके बाद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट गंवाया. जेमिमा रोड्रिग्स 26 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. लौरा वोल्वार्ड्ट आखिरी तक टिकी रहीं और मारिजैन कप्प के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार जीत दिलाई. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 38 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का निकला. वहीं मारिजैन कप्प 15 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उन्होंने 3 चौके लगाए.
Going along nicely! ????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 24, 2026
Captain Jemimah Rodrigues and Laura Wolvaardt guiding the chase ????#DC need 37 runs from 54 deliveries
Updates ▶️ https://t.co/LX37VtsnbS #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvDC pic.twitter.com/WFQc0Cw6Hf
ऐसी RCB की बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 109 रनों पर सिमट गई थी. RCB के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 34 गेंद पर 38 रन बनाईं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और एक छक्का निकला. इसके अलावा ऋचा घोष ने 18 रन और जॉर्जिया वोल ने 11 रनों का योगदान दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदनी शर्मा ने 3 विकेट झटके. जबकि चिनेले हेनरी, मारिजैन कप्प और मिन्नू मणि को 2-2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को पीछे छोड़ क्या नंबर-1 बन पाएंगे सूर्यकुमार यादव? अभी इतने रन हैं दूर
पूरे महाराष्ट्र को “हरे रंग में रंगने” का इरादा : एआईएमआईएम नेता जलील
पूरे महाराष्ट्र को “हरे रंग में रंगने” का इरादा : एआईएमआईएम नेता जलील
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
IBC24





















