Responsive Scrollable Menu

Minneapolis Horror: महिला को बचाने आए Alex Preaty की हत्या, Federal Agents की क्रूरता का Video Viral

मिनियापोलिस में एक इमिग्रेशन ऑपरेशन के दौरान फेडरल अधिकारियों द्वारा 37 साल के एलेक्स जेफरी प्रेटी को गोली मारने की घटना ने शहर में गुस्से को और भड़का दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इस घटना के हैरान करने वाले दृश्य सामने आए हैं।

फुटेज में देखा जा सकता है कि जब पास में प्रदर्शनकारी मौजूद थे, तभी लगभग छह फेडरल एजेंटों ने प्रेटी को घेरकर जमीन पर गिरा दिया। वीडियो रिकॉर्ड कर रही एक महिला को सदमे में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है क्योंकि स्थिति तेजी से हिंसक हो गई थी।
 

इसे भी पढ़ें: US envoys ने नेतन्याहू से गाजा युद्धविराम के दूसरे चरण की ओर बढ़ने का आग्रह किया


वीडियो के अनुसार, हाथापाई के दौरान एक अधिकारी ने प्रेटी की बंदूक छीन ली और फिर उस पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चला दीं। गोलीबारी के बाद प्रेटी जमीन पर बेजान पड़ा रहा, जबकि अधिकारी बंदूक ताने पीछे हट गए और फिर धीरे-धीरे उसके पास आए।

एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि प्रेटी उस महिला की मदद करने की कोशिश कर रहा था जिसे एक अधिकारी ने जमीन पर धक्का दिया था। एजेंटों ने उन पर आंसू गैस का स्प्रे किया और फिर प्रेटी को खींचकर नीचे पटक दिया। जैसे ही एक एजेंट ने उसकी बंदूक छीनी, उसके कुछ ही सेकंड बाद जानलेवा गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं।


इसे भी पढ़ें: Syrian government और Kurdish fighters के बीच संघर्षविराम 15 और दिनों के लिए बढ़ाया गया


इस घटना पर सफाई देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलग्लिन ने कहा कि अधिकारी ट्रंप प्रशासन के इमिग्रेशन अभियान के तहत काम कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि प्रेटी ने हथियार के साथ विरोध किया और अधिकारियों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। हालांकि, ओ'हारा ने बताया कि पुलिस के अनुसार प्रेटी एक लाइसेंस धारक बंदूक मालिक था जिसके पास हथियार रखने का परमिट था।

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस इमिग्रेशन ऑपरेशन को तुरंत रोकने और अधिकारियों को मिनेसोटा से बाहर निकालने की मांग की है। यह घटना ट्विन सिटीज में चल रहे उन विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई है जो 7 जनवरी को रेनी गुड की हत्या के बाद से जारी हैं। शनिवार की यह गोलीबारी उसी जगह के पास हुई जहां रेनी गुड को एक इमिग्रेशन अधिकारी ने गोली मारी थी।

Continue reading on the app

T20 World Cup 2026 में बड़ा उलटफेर, सुरक्षा कारणों से Bangladesh बाहर, अब Scotland खेलेगा टूर्नामेंट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने के आईसीसी के फैसले को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। बोर्ड का मानना है कि अब उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। आईसीसी ने भी कन्फर्म कर दिया है कि अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा।

शनिवार को बीसीबी ने कहा कि वे आईसीसी के आखिरी फैसले का सम्मान करते हैं, भले ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हों। जब आईसीसी ने मैचों को शिफ्ट करने या ग्रुप बदलने से मना कर दिया, तो बांग्लादेश के पास इसे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बीसीबी मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने बताया कि बोर्ड ने आखिरी वक्त तक हर मुमकिन कोशिश की थी, लेकिन बहुमत का फैसला उनके खिलाफ रहा।

क्या है पूरा विवाद?

बांग्लादेश का कहना है कि उनकी टीम के लिए भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है। इस बात को उनकी सरकार का भी समर्थन मिला है। हालांकि, हुसैन ने साफ किया कि अब वे इस फैसले के खिलाफ कोई अपील या कानूनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी


अमजद हुसैन का बयान

अमजद हुसैन ने कहा, 'सरकार ने स्पष्ट कहा है कि भारत जाना हमारे खिलाड़ियों, पत्रकारों और स्टाफ के लिए सुरक्षित नहीं होगा। चूंकि आईसीसी मैच शिफ्ट करने को तैयार नहीं है और हम भारत जा नहीं सकते, इसलिए हमने इस फैसले को मान लिया है।'

बांग्लादेश के बाहर होने की बड़ी वजहें

आईसीस चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद बांग्लादेश के बाहर होने पर मुहर लगी। बीसीबी ने मामले को विवाद सुलझाने वाली कमेटी के पास भी भेजा था, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

बीसीबी ने दो मुख्य विकल्प रखे थे, बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए और दूसरा टीम को ग्रुप 'C' से किसी दूसरे ग्रुप में डाल दिया जाए, जिन्हें ठुकरा दिया गया।
 

इसे भी पढ़ें: तल्ख रिश्तों का असर Cricket पर, BCCI ने कहा- Pakistan से द्विपक्षीय सीरीज नामुमकिन


अंदरूनी तनाव का कारण

माना जा रहा है कि रिश्तों में कड़वाहट तब और बढ़ी जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से बाहर करने को कहा। हालांकि इसका कोई सीधा लिंक साबित नहीं हुआ है, लेकिन माना जाता है कि इस घटना के बाद बांग्लादेश का रुख और कड़ा हो गया।

Continue reading on the app

  Sports

ICC की चेतावनी के बाद लाइन पर आया पाकिस्तान, T20 World Cup में होगा शामिल, टीम का भी ऐलान

बांग्लादेश के समर्थन में बहिष्कार की अटकलों और अफवाहों के बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करके आधिकारिक तौर पर इन अफवाहों का खंडन किया है। रविवार को की गई यह घोषणा, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बोर्ड को टूर्नामेंट से हटने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देने के तुरंत बाद आई है।

एक महत्वपूर्ण घोषणा में, पीसीबी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में टूर्नामेंट में भाग लेगा, जिससे उस राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया जो इस आयोजन को लेकर सुर्खियों में था। बांग्लादेश के इस सप्ताह की शुरुआत में टूर्नामेंट से हटने के बावजूद पीसीबी ने आगे बढ़ने का फैसला किया है। हालांकि ऐसी अटकलें थीं कि पाकिस्तान भी ऐसा ही कर सकता है, लेकिन आकिब जावेद और मुख्य कोच माइक हेसन की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिए एक "संतुलित और आक्रामक" टीम पर ध्यान केंद्रित किया है।प्रशंसकों के लिए सबसे अहम खबर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी है।

हाल ही में हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम से बाहर रहे इस अनुभवी जोड़ी को टीम में वापस बुलाया गया है ताकि टीम को बेहद जरूरी स्थिरता और आक्रामक बल्लेबाजी मिल सके। बाबर बल्लेबाजी क्रम के मुख्य गेंदबाज के रूप में वापसी कर रहे हैं। शाहीन और नसीम शाह उस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे जो आज भी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजी आक्रमणों में से एक है।

सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ते हुए, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक, एशिया कप 2025 के दौरान उनके खराब फॉर्म और फिटनेस संबंधी विशेष चिंताओं के कारण यह फैसला लिया गया है। इसी तरह, अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी बिग बैश लीग (बीबीएल) में खराब प्रदर्शन के कारण टीम में जगह नहीं मिली है।

पाकिस्तान टी20 विश्व कप टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
Sun, 25 Jan 2026 13:28:29 +0530

  Videos
See all

UP News: मथुरा से नितिन नबीन ने जो कहा, उसे सुनना चाहिए! | CM Yogi | Mathura | Nitin Nabin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T08:03:11+00:00

BMC Mayor Live updates: ये महिला बनेगी BMC मेयर!| BJP | Owaisi | Shinde | Mahayuti | NCP | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T07:58:20+00:00

Mirzapur Conversion Case: धर्मांतरण के आरोपी इमरान के पास लग्जरी गाड़ियों का जखीरा! | Mirzapur | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T08:11:30+00:00

BMC Mayor Live updates: शिंदे छोड़ेंगे गठबंधन? | BJP | Owaisi | Shinde | Mahayuti | NCP | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T08:00:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers