'बॉर्डर 2' का जलवा, ट्रैक्टर-जीप में सवार होकर पहुंचे फैंस, थिएटरों में गूंजे 'भारत माता की जय' के नारे
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने देशभर में देशभक्ति की लहर जगाई है. लोग ट्रैक्टर और जीप में सवार होकर थियेटर पहुंच रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी अहम रोल में हैं.
मीना कुमारी-राजेंद्र कुमार ने झील किनारे-बाग में किया रोमांस, सुमन कल्याणपुर ने गाया 3.48 मिनट का हिट गाना
सुमन कल्याणपुर की तुलना अक्सर लता मंगेशकर से कई गई. उनकी आवाज बिल्कुल लता मंगेशकर की तरह ही थी. कहा जाता है कि किसी फिल्ममेकर को फिल्म में लता से गाना गंवाना होता था, और उनके पास डेट नहीं होती थी या वह मना करती थीं तो सुमन कल्याणपुर को मौका मिलता था. सुमन ने 700 से ज्यादा फिल्मी और गैर फिल्म गाने गाए. मोहम्मद रफी के साथ 140 गाने गाए. उन्होंने साल 1961 में आई फिल्म 'जिंदगी और ख्वाब' में राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी पर फिल्माया एक रोमांटिक गाना गाया. इस गाने का नाम 'ना जाने कहां तुम थे' गाया है. 3 मिनट 38 सेकेंड इस रोमांटिक गाने को उन्होंने मन्ना डे के साथ गाया है. फिल्म की तरह यह गाना भी हिट हुआ था. गाने में मीना और राजेंद्र कभी झील किनारे तो कभी बाग में रोमांस करते दिख रहे हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18



















