Responsive Scrollable Menu

Punjab में रेल पटरी क्षतिग्रस्त, विस्फोट के पहलू की जांच कर रही पुलिस

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद के पास मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेल पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया है और पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह किसी विस्फोट के कारण हुआ है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सरहिंद स्टेशन से चार-पांच किलोमीटर दूर खानपुर गांव के पास स्थित यह पटरी शुक्रवार रात क्षतिग्रस्त मिली। उन्होंने कहा कि इस पटरी का इस्तेमाल केवल मालगाड़ियों के लिए किया जाता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह पटरी किसी विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हुई, अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस दल ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रेलवे अधिनियम की धारा 150 (ट्रेन को जानबूझकर से पटरी से उतारना या उतारने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Continue reading on the app

व्यापार से रक्षा तक, India-EU की नई 'पार्टनरशिप' पर इस महिला ने ऐसा क्या कहा? चीन-रूस-America पर निर्भरता होगी कम

25 से 27 जनवरी तक यूरोपीय संघ के नेताओं की राजकीय यात्रा से पहले, विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता एक रणनीतिक विकल्प है और इससे चीन, रूस और अमेरिका पर निर्भरता कम करने का अवसर मिलता है। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में एस्टोनिया की पूर्व प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के समकक्ष पद पर आसीन कल्लास ने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत 27 जनवरी को भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक नए सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। वह स्वयं इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी। दोनों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और 27 जनवरी को शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारत-EU का नया Aviation 'Action Plan' तैयार, DGCA-EASA मिलकर बदलेंगे हवाई सुरक्षा के नियम

भारत-यूरोपीय संघ के बढ़ते द्विपक्षीय संबंध

यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास ने भारत संग बढ़ते संबंधों पर कहा कि हमने संवाद और सहयोग से शुरुआत की और आज हम व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर काम करते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय संघ के नेतृत्व को दिया गया निमंत्रण हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है और सच्चे विश्वास को दर्शाता है। भारत अब केवल एक महत्वपूर्ण साझेदार नहीं है, बल्कि एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है। यह एक गुणात्मक परिवर्तन है। 

रूसी रक्षा उपकरणों का विकल्प बन सकता है?

समाचारों को देखकर ही पता चलता है कि दुनिया अधिक खतरनाक होती जा रही है, इसलिए यूरोपीय संघ और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना स्वाभाविक कदम है। वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए यूरोपीय संघ और भारत दोनों ही रक्षा खर्च बढ़ा रहे हैं। अगले मंगलवार को यूरोपीय संघ और भारत एक नए सुरक्षा एवं रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान और साइबर रक्षा जैसे क्षेत्रों में हमारा सहयोग बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Trump ने ग्रीनलैंड कब्जाया तो खुश क्यों होंगे पुतिन? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

एफटीए समझौता कैसे आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा

कल्लास का मानना है कि मुक्त व्यापार समझौता 2 अरब लोगों के लिए एक बाजार का निर्माण करेगा, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। यह समझौता निवेश और विकास को बढ़ावा देगा, आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करेगा और दोनों पक्षों की कंपनियों के लिए नए अवसर खोलेगा। यह चीन, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका पर निर्भरता कम करने का भी मौका प्रदान करता है। ऐसे समय में जब मुक्त व्यापार दबाव में है और आपूर्ति श्रृंखलाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, हमारी आर्थिक साझेदारी को गहरा करना पूरी तरह से तर्कसंगत है। यह समझौता एक रणनीतिक विकल्प है।

Continue reading on the app

  Sports

Mohammed Shami के पांच विकेट, सेना पर बोनस अंक की जीत के करीब बंगाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी (51 रन देकर पांच विकेट) ने बंगाल को शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सेना के खिलाफ बोनस अंक के साथ जीत के करीब पहुंचा दिया।

शमी ने 16 ओवर में तीन मेडन से 51 देकर पांच विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया जिससे विपक्षी टीम का बल्लेबाजी लाइनअप लड़खड़ा गया और सेना की टीम ने दूसरी पारी में 231 रन पर आठ विकेट गंवा दिए। इससे वह 102 रन से पिछड़ रही है।

बंगाल ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 519 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और सेना को महज 186 रन पर आउट करके 333 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। शमी ने सेना के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (00) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज रवि चौहान (08), रजत पालीवाल (83), विनीत धनखड़ (13) और अर्जुन शर्मा (2) को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए।

नाडियाड में ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात दूसरी पारी में 347 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे वह हार की कगार पर है। रेलवे को जीत के लिए 99 रन बनाने हैं। रेलवे ने पहली पारी में मेजबान टीम को 175 रन पर आउट कर दिया था।

रेलवे ने जुबैर खान की 104 रन की शतकीय पारी के साथ रवि सिंह (98), कप्तान भार्गव मेराई (55) और कर्ण शर्मा (60) के अर्धशतकों की बदौलत 424 रन बनाकर 249 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन के बावजूद गुजरात की टीम 347 रन पर सिमटकर 98 रन की बढ़त ही बना सकी जिसमें जयमीत पटेल ने 101 और उर्विल पटेल ने 64 रनों की शानदार पारी खेली।

रेलवे के लिए कर्ण ने 87 रन देकर पांच विकेट लिए। मेजबान असम ने तीसरे दिन हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में सात विकेट पर 136 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 147 रन तक पहुंचा दी।

असम ने पहली पारी में 247 रन बनाने के बाद हरियाणा को 236 रन पर आउट कर 11 रन की मामूली बढ़त हासिल की। हालांकि हरियाणा के लिए युवराज सिंह (84) और अंकित कुमार (50) ने अर्धशतक बनाए।

वहीं अगरतला में त्रिपुरा की स्थिति थोड़ी बेहतर है क्योंकि उसने उत्तराखंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 247 रन बनाकर कुल 212 रन की बढ़त हासिल कर ली। उत्तराखंड ने मेजबान टीम के पहली पारी में 266 रन के जवाब में 301 रन बनाए थे।

Sun, 25 Jan 2026 10:47:42 +0530

  Videos
See all

America के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोलीबारी, व्यक्ति की मौत के बाद भड़का विरोध | Gun Violence #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:47:34+00:00

Breaking News: 11 बजते ही लिव इन पर इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला! | Allahabad HC | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:35:51+00:00

Patna NEET Student Case: Patna के अफसरों को शर्म, मगर नहीं आती...! | Bihar | Hindi News | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:33:08+00:00

Breaking News | UP News:Noida Techie Death Case: Engineer Yuvraj Mehta को लेकर बड़ी ख़बर | UP Police #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T05:31:53+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers