Responsive Scrollable Menu

व्यापार से रक्षा तक, India-EU की नई 'पार्टनरशिप' पर इस महिला ने ऐसा क्या कहा? चीन-रूस-America पर निर्भरता होगी कम

25 से 27 जनवरी तक यूरोपीय संघ के नेताओं की राजकीय यात्रा से पहले, विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता एक रणनीतिक विकल्प है और इससे चीन, रूस और अमेरिका पर निर्भरता कम करने का अवसर मिलता है। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में एस्टोनिया की पूर्व प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के समकक्ष पद पर आसीन कल्लास ने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत 27 जनवरी को भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक नए सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। वह स्वयं इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी। दोनों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और 27 जनवरी को शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारत-EU का नया Aviation 'Action Plan' तैयार, DGCA-EASA मिलकर बदलेंगे हवाई सुरक्षा के नियम

भारत-यूरोपीय संघ के बढ़ते द्विपक्षीय संबंध

यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास ने भारत संग बढ़ते संबंधों पर कहा कि हमने संवाद और सहयोग से शुरुआत की और आज हम व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर काम करते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय संघ के नेतृत्व को दिया गया निमंत्रण हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है और सच्चे विश्वास को दर्शाता है। भारत अब केवल एक महत्वपूर्ण साझेदार नहीं है, बल्कि एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है। यह एक गुणात्मक परिवर्तन है। 

रूसी रक्षा उपकरणों का विकल्प बन सकता है?

समाचारों को देखकर ही पता चलता है कि दुनिया अधिक खतरनाक होती जा रही है, इसलिए यूरोपीय संघ और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना स्वाभाविक कदम है। वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए यूरोपीय संघ और भारत दोनों ही रक्षा खर्च बढ़ा रहे हैं। अगले मंगलवार को यूरोपीय संघ और भारत एक नए सुरक्षा एवं रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान और साइबर रक्षा जैसे क्षेत्रों में हमारा सहयोग बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Trump ने ग्रीनलैंड कब्जाया तो खुश क्यों होंगे पुतिन? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

एफटीए समझौता कैसे आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा

कल्लास का मानना है कि मुक्त व्यापार समझौता 2 अरब लोगों के लिए एक बाजार का निर्माण करेगा, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। यह समझौता निवेश और विकास को बढ़ावा देगा, आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करेगा और दोनों पक्षों की कंपनियों के लिए नए अवसर खोलेगा। यह चीन, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका पर निर्भरता कम करने का भी मौका प्रदान करता है। ऐसे समय में जब मुक्त व्यापार दबाव में है और आपूर्ति श्रृंखलाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, हमारी आर्थिक साझेदारी को गहरा करना पूरी तरह से तर्कसंगत है। यह समझौता एक रणनीतिक विकल्प है।

Continue reading on the app

औकात में रहो, उड़ो मत ज्यादा...कार्नी ने पूरी दुनिया के सामने ऐसा क्या कहा, ट्रंप का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा

कल तक जो पड़ोसी देश साथ मिलकर दुनिया चलाने की बात करते थे, आज उनके बीच ऐसी जुबानी जंग छिड़ी हुई है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दुनिया के सबसे बड़े शांति मंच बोर्ड ऑफ पीस से बाहर निकाल दिया है। ट्रंप ने साफ कह दिया है कि अपनी हद में रहो कनाडा। लेकिन आखिर मार्क कारनी वहां के प्रधानमंत्री ने ऐसा क्या कह दिया कि ट्रंप का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि अगर कोई देश या नेता अमेरिका की बादशाहत पर सवाल उठाएगा तो उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बार निशाने पर कनाडा और उसके प्रधानमंत्री मार्क कार्नी आ गए।  ट्रंप ने गुस्से में आकर गजा बोर्ड ऑफ पीस से कनाडा का न्योता वापस ले लिया, छीन लिया और खुलेआम संदेश दे दिया अपनी हद में रहो। ये कुछ वैसा ही है जैसे आपको किसी ने शादी का, पार्टी का कार्ड दिया हो इनविटेशन का कि आईए और इसमें शरीक होइए।  लेकिन फिर वापस उसको छीन लिया। 

इसे भी पढ़ें: Peace या Piece? एलन मस्क ने दावोस में उड़ाया ट्रंप के ड्रीम प्रोजेक्ट का मजाक, ठहाकों से गूंजा WEF

दावोस में डब्ल्यूईएफ के मंच पर कार्नी ने कहा था कि अमेरिकी दबदबे वाली वैश्विक व्यवस्था खत्म हो चुकी है। अगले दिन ट्रंप ने कह दिया कि अमेरिका की वजह से ही कनाडा टिका है। तब कार्नी ने इसे गलत बताया। अब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बोर्ड में शामिल होने का आमंत्रण वापस लेने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने जानकारी देते हुए पोस्ट किया कि प्रिय कार्नी, 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने के न्योते को वापस लिया जा रहा है... धन्यवाद। दरअसल, इस अदावत की शुरुआत दावोस के मंच से शुरू होती है।  कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने एक ऐसा बयान दिया जिसने वाशिंगटन में हड़कंप मचा दिया। कार्नी ने कहा अमेरिकी दबदबे वाली दुनिया अब खत्म हो चुकी है। उन्होंने इसे एक रप्चर यानी बड़ा बदलाव बताया और कहा कि मिडिल पावर देशों जैसे कनाडा को अब अमेरिका की जी हुजूरी छोड़ देनी चाहिए। मार्क कार्नी ने यहां तक कह दिया कि नियमों पर आधारित पुराना वर्ल्ड ऑर्डर अब मर चुका है और देशों को अपनी संप्रभुता यानी सोवनिटी के लिए खुद खड़ा होना होगा।

इसे भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट की फ्लाइट्स रद्द.. खामनेई को ट्रंप का सरप्राइज मिलने वाला है

बस यही बात ट्रंप को चुब गई। ट्रंप शांत बैठने वालों में नहीं है। उन्होंने तुरंत मार्क कार्नी को अनग्रेटफुल एहसान फरामोश कह दिया। ट्रंप ने जवाब दिया कनाडा इसलिए जिंदा है क्योंकि अमेरिका उसके बगल में है। हमारे एहसान को मत भूलो। उसके तुरंत बाद आया वो सुप्रीम झटका। ट्रंप ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना बोर्ड ऑफ पीस जो गाजा शांति और दुनिया के बड़े मुद्दों के लिए बनाई गई है। इससे कनाडा का न्योता वापस ले लिया। मुंह का निवाला छीन लिया। ट्रंप ने कार्नी को एक चिट्ठी लिखी जिसमें साफ था कि अगर आप अमेरिका का सम्मान नहीं कर सकते तो इस सबसे प्रतिष्ठित बोर्ड में आपकी कोई जगह नहीं है। 

Continue reading on the app

  Sports

क्या IPL 2026 होगा MS Dhoni का आखिरी सीजन? CSK के 'Thala' ने रांची में शुरू किया अभ्यास

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ट्रॉफी विजेता दिग्गज एमएस धोनी ने इस साल के अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन से पहले रांची में अभ्यास शुरू कर दिया है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने धोनी का पैड पहनकर बल्ला उठाते हुए एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है और उन्हें "जेएससीए का गौरव" बताया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "देखो कौन लौट आया है। जेएससीए का गौरव: महेंद्र सिंह धोनी।"
 

इसे भी पढ़ें: Ishan-Surya के तूफान से बदले Team India के तेवर, Ashwin बोले- अब सबको लगेगा डर


घरेलू क्रिकेट में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म को देखते हुए, पांच बार की चैंपियन सीएसके के पास अभी भी 44 वर्षीय सुपरस्टार धोनी मुख्य खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं, और वे इस सीजन में छठा खिताब जीतने का लक्ष्य रखेंगे। पिछले सीजन में, सीएसके 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर रही थी। धोनी का प्रदर्शन फीका रहा, उन्होंने 13 पारियों में 24.50 के औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30* था। चोट के कारण गायकवाड़ की अनुपस्थिति में धोनी ने सीएसके की कप्तानी भी की थी। प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि 'फिनिशर थला' 2025 के कठिन सीजन के बाद अपना जलवा दिखाएंगे, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ एक सौदे में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के आने से धोनी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Ishan Kishan का रायपुर में तूफान! New Zealand के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल


धोनी आईपीएल इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 278 मैचों और 242 पारियों में 38.80 के औसत से 5,439 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 137.45 है और उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84* है। पिछले सीज़न में सीएसके के लिए सबसे अच्छी बात युवा, आक्रामक बल्लेबाज़ देवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल का उभरना था। इस सीज़न से पहले, उन्होंने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर दो रिकॉर्ड तोड़ सौदे किए, जिससे वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
Sat, 24 Jan 2026 14:46:19 +0530

  Videos
See all

Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा में ऐतिहासिक हिन्दू सम्मेलन , 210 परिवारों की कराई गई घर वापसी l #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:45:03+00:00

Breaking News: Punjab के Fatehgarh Sahib में Railway Line पर धमाका, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:42:03+00:00

“मदरसा के बच्चों को जो सुविधाएँ मिलती हैं, वही हक़ बाकी बच्चों को क्यों नहीं.... #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:35:38+00:00

नेपाल टू बंगाल हिंदू आस्था बेहाल l Basant Panchami l Bangladesh l Nepal l Hindu Community #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:37:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers