Responsive Scrollable Menu

Mohammed Shami के पांच विकेट, सेना पर बोनस अंक की जीत के करीब बंगाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी (51 रन देकर पांच विकेट) ने बंगाल को शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सेना के खिलाफ बोनस अंक के साथ जीत के करीब पहुंचा दिया।

शमी ने 16 ओवर में तीन मेडन से 51 देकर पांच विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया जिससे विपक्षी टीम का बल्लेबाजी लाइनअप लड़खड़ा गया और सेना की टीम ने दूसरी पारी में 231 रन पर आठ विकेट गंवा दिए। इससे वह 102 रन से पिछड़ रही है।

बंगाल ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 519 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और सेना को महज 186 रन पर आउट करके 333 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। शमी ने सेना के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (00) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज रवि चौहान (08), रजत पालीवाल (83), विनीत धनखड़ (13) और अर्जुन शर्मा (2) को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए।

नाडियाड में ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात दूसरी पारी में 347 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे वह हार की कगार पर है। रेलवे को जीत के लिए 99 रन बनाने हैं। रेलवे ने पहली पारी में मेजबान टीम को 175 रन पर आउट कर दिया था।

रेलवे ने जुबैर खान की 104 रन की शतकीय पारी के साथ रवि सिंह (98), कप्तान भार्गव मेराई (55) और कर्ण शर्मा (60) के अर्धशतकों की बदौलत 424 रन बनाकर 249 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन के बावजूद गुजरात की टीम 347 रन पर सिमटकर 98 रन की बढ़त ही बना सकी जिसमें जयमीत पटेल ने 101 और उर्विल पटेल ने 64 रनों की शानदार पारी खेली।

रेलवे के लिए कर्ण ने 87 रन देकर पांच विकेट लिए। मेजबान असम ने तीसरे दिन हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में सात विकेट पर 136 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 147 रन तक पहुंचा दी।

असम ने पहली पारी में 247 रन बनाने के बाद हरियाणा को 236 रन पर आउट कर 11 रन की मामूली बढ़त हासिल की। हालांकि हरियाणा के लिए युवराज सिंह (84) और अंकित कुमार (50) ने अर्धशतक बनाए।

वहीं अगरतला में त्रिपुरा की स्थिति थोड़ी बेहतर है क्योंकि उसने उत्तराखंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 247 रन बनाकर कुल 212 रन की बढ़त हासिल कर ली। उत्तराखंड ने मेजबान टीम के पहली पारी में 266 रन के जवाब में 301 रन बनाए थे।

Continue reading on the app

Taxpayers की मौज! सेविंग अकाउंट ही नहीं, अब FD पर भी मिलेगा मोटा टैक्स बेनिफिट ? जानें नई सिफारिश

Budget 2026: बजट 2026 के लिए AMCHAM ने धारा 153 के तहत टैक्स छूट की सीमा ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 करने का सुझाव दिया है. विशेषज्ञों की मांग है कि बचत खाते के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज को भी टैक्स फ्री किया जाए, ताकि आम जनता को बड़ी राहत मिले.

The post Taxpayers की मौज! सेविंग अकाउंट ही नहीं, अब FD पर भी मिलेगा मोटा टैक्स बेनिफिट ? जानें नई सिफारिश appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026 में बड़ा उलटफेर, सुरक्षा कारणों से Bangladesh बाहर, अब Scotland खेलेगा टूर्नामेंट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने के आईसीसी के फैसले को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। बोर्ड का मानना है कि अब उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। आईसीसी ने भी कन्फर्म कर दिया है कि अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा।

शनिवार को बीसीबी ने कहा कि वे आईसीसी के आखिरी फैसले का सम्मान करते हैं, भले ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हों। जब आईसीसी ने मैचों को शिफ्ट करने या ग्रुप बदलने से मना कर दिया, तो बांग्लादेश के पास इसे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बीसीबी मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने बताया कि बोर्ड ने आखिरी वक्त तक हर मुमकिन कोशिश की थी, लेकिन बहुमत का फैसला उनके खिलाफ रहा।

क्या है पूरा विवाद?

बांग्लादेश का कहना है कि उनकी टीम के लिए भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है। इस बात को उनकी सरकार का भी समर्थन मिला है। हालांकि, हुसैन ने साफ किया कि अब वे इस फैसले के खिलाफ कोई अपील या कानूनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी


अमजद हुसैन का बयान

अमजद हुसैन ने कहा, 'सरकार ने स्पष्ट कहा है कि भारत जाना हमारे खिलाड़ियों, पत्रकारों और स्टाफ के लिए सुरक्षित नहीं होगा। चूंकि आईसीसी मैच शिफ्ट करने को तैयार नहीं है और हम भारत जा नहीं सकते, इसलिए हमने इस फैसले को मान लिया है।'

बांग्लादेश के बाहर होने की बड़ी वजहें

आईसीस चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद बांग्लादेश के बाहर होने पर मुहर लगी। बीसीबी ने मामले को विवाद सुलझाने वाली कमेटी के पास भी भेजा था, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

बीसीबी ने दो मुख्य विकल्प रखे थे, बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए और दूसरा टीम को ग्रुप 'C' से किसी दूसरे ग्रुप में डाल दिया जाए, जिन्हें ठुकरा दिया गया।
 

इसे भी पढ़ें: तल्ख रिश्तों का असर Cricket पर, BCCI ने कहा- Pakistan से द्विपक्षीय सीरीज नामुमकिन


अंदरूनी तनाव का कारण

माना जा रहा है कि रिश्तों में कड़वाहट तब और बढ़ी जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से बाहर करने को कहा। हालांकि इसका कोई सीधा लिंक साबित नहीं हुआ है, लेकिन माना जाता है कि इस घटना के बाद बांग्लादेश का रुख और कड़ा हो गया।
Sun, 25 Jan 2026 11:52:05 +0530

  Videos
See all

Marab Sixer Ke Goli- Mahila Police Dance Video | मारब सिक्सर के गोली - लेडी पुलिस डांस! Bhojpuri #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T07:10:00+00:00

Awimukteshwaranand News: अविमुक्तेश्वरानंद को कौन मारना चाहता है? | Mauni Amavasya | Sangam Snan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T07:00:19+00:00

Raja Bhoj और मुहम्मद साहब के बीच सदियों का अंतर है, फिर ये मनगढ़ंत कहानियाँ क्यों? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T07:15:06+00:00

Sahar Shaikh Mumbra Controversy | Asaduddin Owaisi| AIMIM:Sahar Shaikh का यह बयान क्यों हो रहा Viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T07:01:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers